बुधवार, 12 अगस्त 2020

कोरोना वोरियर्स को गुरूवार को किया जाएगा सम्मानित

 अगस्त क्रान्ति सप्ताह

बाड़मेर, 12 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा। 
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि अगस्त क्रान्ति सप्ताह के पंचम दिन 13 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रातः 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स, महिलाओं के विभिन्न वर्गो, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी आदि का सम्मानित किया जाएगा।   
उन्होंने बताया कि सप्ताह के षष्ठम दिन 14 अगस्त को पचायत समिति स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में ऑनलाईन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा सप्ताह का समापन 15 अगस्त को सायं 7.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम के साथ होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...