गुरुवार, 26 सितंबर 2019

जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में खुलेंगे निःशुल्क कोचिंग सेंटर पूर्व सैन्य अधिकारी देेंगे प्रशिक्षण-सैनिक कल्याण मंत्री

बाड़मेर, 26 सितम्बर। प्रदेश के सभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में युवाओं को निःशुल्क कोचिंग के जरिए प्रशिक्षण देकर सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही इन कार्यालयों में सैनिकों के आश्रितों, आगन्तुकों के बैठने, स्वच्छ पेयजल, शौचालय जेसी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरूवार को शासन सचिवालय के कांफे्रंस हॉल में प्रदेशभर के जिला कल्याण अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश प्रदान किए। खाचरियावास ने कहा कि सैनिक और शहीदों के परिवार पूरे सम्मान के अधिकारी है और उन्हें सैनिक कल्याण कार्यालय में प्रवेश करने पर यह सम्मान का भाव नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण कार्यालय को अन्य सरकारी कार्यालयों से अधिक संवेदनशील होना चाहिए। कार्यालय में आने वाले हर आगन्तुक को स्नेह से बिठाकर उनकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं माह में एक बार सैनिकों एवं शहीदों के आश्रितों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे।  खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश सेना भर्ती के मामले में पहले पायदान पर है, लेकिन आज कोचिंग सेंटर्स की भरमार और होड़ के बीच कई युवा प्रतिभाएं सेना भर्ती से वंचित रह जाती हैं। उनके बीच यह धारणा बनती जा रही है कि फौज में भर्ती के लिए कोचिंग सेंटर्स में प्रशिक्षण लेना जरूरी है। ग्रामीण परिवेश से आने वाले कई इच्छुक अभ्यर्थियेां के पास इन काेंंचिंग  सेंटर्स को देने के लिए फीस के पैसे तक नहीं होते। ऎसे में यदि उन्हें कोई मार्गदर्शक मिल जाए तो वे भी देशसेवा के लिए अपना योगदान दे सकते हैंं। एक पूर्व सैनिक से बढकर उनके लिए कोई मार्गदर्शक नहीं हो सकता। इसलिए सभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में उनके लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। 
खाचरियावास ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अपने यहां अथवा स्थान नहीं होने पर स्थानीय कॉलेज-विद्यालय से टाइ-टप कर ये कोचिंग  प्रारम्भ कर सकते हैं। इसमें प्रशिक्षक के  रूप में पूर्व सैनिक का सहयोग निःशुल्क और सहर्ष मिल सकता है। एक बार प्रारम्भ होने पर संसाधनों की कमी के  लिए कई भामाशाह आगे आएंगे। स्थानीय विधायक भी इसके निर्माण में सहयोग सकते हैं। खाचरियावास ने इस योजना के युद्ध स्तर पर क्रियान्वयन के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाने के लिए विभाग के अधिकारियेां केा निर्देश दिए। 
सैनिक कल्याण राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि शहीदों के ऎसे आश्रित जो समय बीत जाने के कारण सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए ओवर ऎज हो गए हैं उनकी ऎवज में पात्र अश्रित के निर्धारण में अत्यंत सावधानी बरती जानी चाहिए। जिससे कोई भी मामला किसी विवाद या कोर्ट केस में न उलझ जाए। प्रमुख शासन सचिव सैनिक कल्याण संजय मल्होत्रा ने सैनिकों के कल्याण के लिए अब तक प्रदेश में उठाए गए कदमों एवं ध्यान दिए जाने वाले पक्षों पर जानकारी दी। उन्होंने पात्र शहीद आश्रितों से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियेां को दिए। बैठक में सैनिक कल्याण विभाग के डायरेक्टर बिग्रेडियर करण सिंह ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं अपेक्षाओं, शहीद आश्रितों की सहायता की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में शहीद आश्रितों के भूमि आवंटन सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण के लिए उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। 
 खाचरियावास ने बताया कि सेना भर्ती में मेवाड़ क्षेत्र के युवाओं की रूचि कम हो रही है। ऎसे में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती के प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन जिलों में वे स्वयं पहुंचेंगे और कैम्प कर युवाओं से सीधे संवाद करेंगे।  उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा और उनकी सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
सैनिक कल्याण मंत्री  खाचरियावास ने स्कूली पाठ्यक्रम में सेना भर्ती, सेना की रेंक्स, अब तक लडे़ गए युद्ध, अवार्ड प्राप्त करने वाले सेनिकों एवं शहीदों की गाथाएं एवं सेना सम्बन्धी अन्य जानकारियां शामिल किए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंंने इसके लिए एक कमेटी गठित किए जाने के निर्देश दिए। खाचरियावास ने कहा कि विभाग शहीद आश्रितोें को सरकारी सेवा में भर्ती के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। कई पुराने मामले हैं जिनमें अभ्यर्थी वांछित उम्र पार कर चुके हैं। सभी पर संवेदनशीलता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पुलवामा  हमले के बाद शहीदों के पैकेज की राशि 25 लाख से बढाकर 50 लाख कर दी। साथ ही माता-पिता के लिए 3 लाख की सहायता, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं बसों में निःशुल्क यात्रा जैसी सुविधाएं प्रदान की हैंं।

राज्य स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता में बाड़मेर की कुमारी तेजू चौधरी प्रथम रही

बाड़मेर, 26 सितंबर। राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता के तहत आशुभाषण प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी तेजू चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
दल प्रभारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर आयोजित राज्य स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता मंे बाड़मेर ने आशुभाषण में प्रथम एवं महात्मा गांधीजी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हांेने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के लिए सृजनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन करता है। जो विद्यालय,ब्लाक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित होती है। इसके तहत पूरे राजस्थान से प्रतिभागी क्विज ,आशु भाषण,एकल गायन, चित्र कला और निबंध लेखन प्रतियोगिता मंे शामिल होते है। सृजनात्मक प्रतियोगिता मंे प्रथम रहने पर प्रशस्ति पत्र के साथ 11 हजार रूपए पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

12 ग्राम पंचायतांे में शुक्रवार को लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 26 सितंबर। बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को सिवाना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कुण्डल, शिव में धारवीकलां, बालोतरा में टापरा, बाड़मेर मंे हाथीतला, जालीपा, धोरीमन्ना में मेहलू, सिणधरी में सारणों का तला, सेड़वा में सालारिया, धनाऊ में बिसारनिया, गुड़ामालानी मंे राणासर खुर्द, गडरारोड़ मंे जैसिन्दर स्टेशन एवं रामसर में अभे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

बकाया ऋण राशि जमा कराने के निर्देश

बाड़मेर, 26 सितंबर। अल्पसंख्यक समुदाय के बकाया ऋणियों को तत्काल बकाया ऋण राशि मय ब्याज के जमा कराने के निर्देश दिए गए है। बकाया ऋण राशि जमा नहीं कराने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए वर्ष 2002 से 2017-18 तक कारोबारी ऋण वितरित किए गए है। उनके मुताबिक जिन ऋणियों ने उक्त प्राप्त ऋण की बकाया राशि आज दिन तक जमा नहीं करवाई है, वे समस्त ऋणीं अंतिम अवसर मानते हुए बकाया ऋण राशि मय ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज के कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर तत्काल जमा कराएं।

जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 26 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले गांधी सप्ताह के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को दोपहर 3 बजे आयोजित होगी।
कार्यवाहक जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।  

दी बाडमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को

बाड़मेर, 26 सितंबर। दी बाडमेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. बाडमेर की 58 वी वार्षिक आम सभा शुक्रवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित होगी।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक रामसुख ने बताया कि सभी सदस्यों को वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिए गए है। उन्हांेने बताया कि वार्षिक आमसभा में गत आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों एवं बजट का अनुमोदन सहित विभिन्न किसान हित के विषयों पर चर्चा की जाएगी। आमसभा में बैंक से जुड़ी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अतिरिक्त क्रय विक्रय सहकारी समिति, बुनकर एवं महिला समितियों के अतिरिक्त अन्य समिति के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

छात्राआंे को दिया मंडला आर्ट के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

बाड़मेर, 26 सितंबर। अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर मंे केयर्न आयल एंड और युवा अंस्टोपेबल संस्था के तत्वावधान मंे मंडला आर्ट संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान अहमदाबाद से आई विशेषज्ञ संध्या आहुजा एवं उनकी टीम मंे जास्मीन पोपट सृष्टि मोरे, अभिषेक चौधरी की उपस्थिति मंे 150 छात्राआंे को मंडला आर्ट संबंधित प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा इस कला के इतिहास, इसके महत्व एवं आर्थिक उपार्जन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञ संध्या आहुजा ने कहा कि समय की मांग के अनुसार इस कला का उपयोग कर डिजाइन एवं कला के रूप मंे उपयोग कर अपने जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। इस दौरान छात्राआंे ने मंडला आर्ट सीखने के साथ कलाकृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान अनिता चौधरी ने प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए आभार जताया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...