शनिवार, 14 अगस्त 2021

स्वतंत्रता दिवस पर होगा क्रिकेट मैच का आयोजन

 बाड़मेर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में रविवार को 4 टीमों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में रविवार को दोपहर 1 बजे जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, मीडिया एवं नगर परिषद की टीमों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। उनके मुताबिक पहले दो मैचों की विजेता टीम फाइनल मैच खेलेगी। इस दौरान प्रत्येक मैच 12- 12 ओवर का होगा।
-0-

कोरोना काल ने ऑक्सीजन की महत्ता सिखाई - चौधरी

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

बाड़मेर, 14 अगस्त। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन पाईप लाईनों के कार्य का लोकार्पण राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होनें कोरोना काल में ऑक्सीजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होनें आगामी 23 अगस्त को बायतु विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले वृहद् स्तर के पौधारोपण कार्यक्रम में सभी की सहभागिता का आह्वान किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में ऑक्सीजन प्लांट प्रारम्भ होने से स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है। उन्होनें कहा कि ऑक्सीजन की कोरोना काल ने समुचे विश्व में ऑक्सीजन की महता की सीख दी है। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण से क्षेत्र में संभावित कोरोना की तीसरी लहर में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होने बायतु कोविड केयर सेंटर में कोविड केयर सेंटर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यहां बेहतरीन कोविड प्रबंधन किया गया। यहां आए संक्रमितों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार के साथ उनका नियमित चिकित्सकीय प्रशिक्षण भी किया गया। उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथा में सर्वाधिक महत्व आईएलआई सर्वे का रहा जिसमें संभावित कोविड मरीजों की पहचान की जाकर उन्हें मेडिकल किट वितरित किए गए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बायतु, गिडा एवं पाटोदी क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत है। उन्होनें कहा कि आने वाले समय में बायतु सीएचसी में 75 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने तथा पाटोदी में विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि आगामी 23 अगस्त को बायतु विधानसभा क्षेत्र में वृहद् स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें आमजन से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भाग लेकर इसे सफल बनाने को कहा। उन्होनें कहा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए हरा-भरा एवं स्वस्थ वातावरण बनाए, इसके लिए हमें बेहतर प्रयास करने चाहिए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कोरोनकाल में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, खेल इत्यादि के साथ वातावरण स्वस्थ रखना भी अत्यावश्यक है। उन्होने कहा कि 23 अगस्त को आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। कार्यक्रम में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी व सीएमचओ बाबुलाल विश्नोई ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान कोविड स्वास्थ्य सहायको का कार्यकाल पढ़ाने पर बायतु यूनियन के कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का गुलदस्ता देकर अभिनन्दन व धन्यवाद ज्ञापित किया।
सीएचसी में बने शिशु वार्ड का किया अवलोकन
राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी के प्रयासों से विधायक कोष से करीब 7 लाख की लागत से तैयार किए गए शिशु वार्ड का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी व चिकित्सा अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमित होने से बचाने में यह शिशु वार्ड प्राणदायक साबित होगा।
-0-



सरकारी सस्थानों को प्राथमिकता से होगा भूमि आवंटन

 जिला कलक्टर ने की समीक्षा

बाड़मेर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं में जिले के स्वीकृत कार्यो के संबंध में विभागीय अधिकारी सक्रिय रहते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाएं। विभिन्न स्वीकृत राजकीय संस्थानों के लिए भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं में स्वीकृत चिकित्सा संस्थानो, पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों, 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन, बीज अनुसंधान केन्द्र एवं नवीन उप तहसील बाटाडू के लिए भूमि आवंटन के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा कर अधिकारियों को लोक हित के उक्त संस्थानों के निर्माण के लिए सक्रिय रहते हुए भूमि आवंटन संबंधित कार्यवाही अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होेंने खरीफ संवत 2077 के दौरान पोर्टल पर अपलोड होने से वंचित रहे प्रभावित काश्तकारों को 15 अगस्त से पूर्व संबंधित पटवारियों से पोर्टल पर डाटा अपलोड करवाकर तहसीलदार की आईडी से सत्यापन अविलम्ब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित पशु शिविरों एवं चारा डिपो तथा अभावग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल परिवहन का प्रमाणिकरण एवं जांच सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर ने घर-घर औषधी योजना के तहत पौधों के वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार व अन्य कल्याणकारी योजनाओं का सर्वे, मुुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा येाजना के अन्तर्गत पंजीकरण की स्थिति, लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम, सुनवाई के अधिकार अधिनियम 2012 सहित सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों तथा कोविड की संभावित तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक  में उप वन संरक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई उपस्थित रहे। उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-








उल्लेखनीय कार्यो के लिए जिला स्तर पर होगा 90 लोगों का सम्मान

 बाड़मेर, 14 अगस्त। जिला मुख्यालय पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 90 लोगांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के दौरान राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के सह आचार्य डॉ. दिनेश परमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसोल के प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. बलराज सिंह, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. शालू परिहार, सीएचसी बायतु के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जोगेन्द्र कुमार, बीसीएमएचओ बालोतरा डॉ. आर.आर.सुथार, पीएमओ बालोतरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपत लाल कछवाहा, राजकीय आर्युविज्ञान महाविद्यालय बाड़मेर के डॉ. मोतीलाल खत्री, डॉ. अल्का लूणीया, नर्स द्वितीय भरत जाखड़, नर्स द्वितीय प्रवीण खत्री, पीएचसी भाखड़ा के डॉ. सुरेश कुमार, सीएचसी गुडामालानी के मेल नर्स द्वितीय जगाराम चौधरी, सीएचसी सिणधरी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीतु, केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदान्ता लि., जेएसडब्ल्यू एनर्जी लि., स्कलंबर्गर एशिया सर्विसेज लि. बाड़मेर, हैलीबर्टन ऑफशोर सर्विसेज बाड़मेर, साउथ वेस्ट माइनिंग लि. बाड़मेर, बाड़मेर लिग्नाईट माईनिंग कंपनी लि., सांचल फोर्ट इंडिया बाड़मेर, स्वरूपसिंह उण्डू, अजीमजी प्रेमजी फाउण्डेशन बाड़मेर, आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान बाड़मेर, एल एण्ड टी हाईड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लि. बाड़मेर के प्रतिनिधि रमाकान्त सुखवाल एवं निकुन्जा गढवी, ग्रामीण विकास चेतना संस्थान बाड़मेर की रूमा देवी, बालोतरा वाटर पोल्यूशन कंट्रोल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट बालोतरा, समाजसेवी नवल किशोर गोदारा एवं टीकुसिंह चौधरी, श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ प्रतिनिधि रमेश मुथा, जसोल जल प्रदुषण नियंत्रण एवं निवारण ट्रस्ट के भरत कुमार मेहता, श्री ब्रह्माजी मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास ब्रहमधाम आसोतरा के बाबुलाल कालुडी, पुरस्कृत शिक्षक फोर्म बाड़मेर अध्यक्ष सालगराम परिहार, मै. तनसिंह चौहान के समाजसेवी जोगेन्द्र सिंह एवं राजेन्द्र सिंह चौहान, भारतीय जैन संगठन बाड़मेर के रमेश जैन एवं मुकैश जैन, शिक्षक संघ बायतु के कार्यवाहक सीबीईओ बायतु रेखाराम, माता राणी भटियाणी ट्रस्ट जसोल के अध्यक्ष रावत किशन सिंह, रेडियन्ट वर्ल्ड फाउण्डेशन बाड़मेर की प्रतिनिधि रेखा, लायंस क्लब बाड़मेर, धारा संस्थान बाड़मेर, एमडी इन्डस्ट्रीयल गैस मेगा हाईवे पचपदरा, एए क्लास कान्ट्रेक्टर भजनलाल विश्नोई, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय शिव के मेहराजसिंह सेजू, स्वामी विवेकानंद राजकीय मोडल विद्यालय चौहटन, श्री वांकल वीरात्रा माता धर्माथ ट्रस्ट चौहटन, चौधरी समाज शिक्षा एवं विकास संस्थान कनाना के प्रतिनिधि शंकरराम बोका, श्री राजेश जिंदल मैसर्स सर्वेश्रवर उद्योग बालोतरा के एम.आर. जिन्दल, रामचन्द्र राजकुमार सिंहल मदन एण्ड कम्पनी बालोतरा के श्यामलाल सिंहल, शिव उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान, बालोतरा विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, बायतु तहसीलदार सज्जनराम, बेरियो का वास बाड़मेर निवासी छात्र करण जांगिड़,  जिला पुलिस अधीक्षक कार्याल बाड़मेर की वरिष्ठ सहायक मालू कुमार, जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड वृत बाड़मेर के सहायक मांगीलाल मेघवाल, राउमावि नाथोणी जाणियों की ढाणी बायतु की छात्रा सुमन, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाड़मेर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाराम विश्नोई, जिला कलक्टर कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सवाईसिंह, उपखण्ड कार्यालय बाड़मेर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ललित कुमार जोशी, ग्राम पंचायत विशाला आगोर के कनिष्ठ सहायक खुमानसिंह, पीएमओ कार्यालय बाड़मेर के नर्स श्रेणी प्रथम अशोक कुमार शर्मा, उप वन संरक्षक बाड़मेर कार्यालय के बागवान गुलाबाराम, केन्द्रीय विद्यालय उतरलाई की छात्रा प्रज्ञा विश्नोई, ग्राम पंचायत चिडिया के मुकेश कुमार गोदारा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी हिम्मतसिंह, नगर परिषद कार्यालय बाड़मेर के सफाई कर्मचारी संजय, नगरपरिषद कार्यालय बालोतरा के सफाई जमादार रूपाराम, अध्यापक हनुमानाराम, जिला परिषद बाड़मेर के कनिष्ठ तकनिकी सहायक संदीप कुमार, राजकीय अस्पताल बालोतरा के वाहन चालक अमृतदास सन्त, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के लैब टेक्नीशियन प्रेमसिंह सोलंकी निर्मोही, बीएनओ सिवाना डाटा एण्ट्री ऑपरेटर दिलीप कुमार सोनी, आरसीएचओ बाड़मेर की एएनएम ममता सिंह, जिला परिषद बाड़मेर के कनिष्ठ सहायक पोकरराम, बाड़मेर ग्रामीण के ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह, नगर परिषद बाड़मेर सफाई निरीक्षक सतीश धारू, नगर परिषद बाड़मेर संविदाकर्मी ड्राईवर बाबल खां, श्मशान विकास समिति बाड़मेर संयोजक भवानीसिंह, बायतु ग्राम विकास अधिकारी डूंगरचन्द दर्जी, जोविविएनएल बाड़मेर अधीक्षण अभियंता अजय माथुर, जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ललित, राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के सेवानिवृत व्याख्याता बंशीधर तातेड़, बैल्ट नं.145 होमगार्ड गोतम गहलोत, बाड़मेर निवासी वेल्डर रमजान अंसारी, एमडी गैस प्लांट बालोतरा सोनु मिश्रा, मेट एमुनेशन कम्पनी 56 एपीओ के महिपाल, पंचायत समिति शिव के लेखा सहायक प्रदीप शर्मा, जिला कलक्टर बाड़मेर गनमैन नरेश कुमार, नगर परिषद सफाई कर्मचारी रमेशचन्द मीणा, जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर के भू.अ. निरीक्षक पुरखाराम एवं जिला पूल वाहन चालक नरपत कुमार को कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
-0-

संभागीय आयुक्त की ओर से उत्कृष्ट कोविड प्रबंधन के लिए जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित 8 अधिकारी होंगे सम्मानित

 बाड़मेर, 14 अगस्त। संभागीय आयुक्त जोधपुर की ओर से कोरोना में बेतरीन प्रबंधन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित आठ अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

बेहतरीन कोविड प्रबंधन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबुलाल विश्नोई, पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, सामाजिक अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण एवं सहायता अनुभाग के कनिष्ठ लेखाकार मदन कुमावत को सम्मानित किया जाएगा।
-0-

मुख्य समारोह मंे राजस्व मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

 75 वां स्वतन्त्रता दिवस रविवार को

बाड़मेर, 14 अगस्त। जिले मंे रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह मंे राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होमगार्ड एवं एन.सी.सी. सीनियर की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। इसी कडी में पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।  
उन्होने बताया कि मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के पश्चात् जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इसी कडी विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार तथा दिव्यांग बाल कलाकार स्वरूप माहेश्वरी द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार पदमश्री अनवर खां और फकीरा खां भादरेश द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद फकीरा खां बिशाला और दीपसिंह भाटी द्वारा कोरोना जागरूकता पर लोकगीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कड़ी में जिले के प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन होगा तथा  समारोह के अन्त में राष्ट्रगान होगा।
रविवार को समूचे जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से होगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।
मजिस्टेªट नियुक्त
स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त,2021) पर आदर्श स्टेडियम तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं कस्बा बालोतरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेडवा को उपखण्ड क्षेत्र सेडवा, उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, तहसील क्षेत्र पचपदरा के अन्य समस्त क्षेत्र, तहसील क्षेत्र समदडी एवं तहसील क्षेत्र गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उपखण्ड मजिस्टेªट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अतिरिक्त कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्टेªट बाड़मेर होंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...