मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

दो गौशालाओं को बेहतर प्रबंधन के लिए किया गया पुरस्कृत

बाड़मेर, 2 फरवरी। जिले में बाड़मेर की गोपाल गोवर्धन गौशाला समिति तथा कलावा, बालोतरा की मॉ आईनाथ गौ सेवा समिति को अलग-अलग श्रेणीयों में वर्ष 2020-21 के लिए सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में चयनित किया गया है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बाड़मेर नगर परिषद सभापति दीपक माली तथा जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा उक्त दोना गौशालाओं को 5-5 हजार रूपए, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रतनलाल जीनगर ने बताया कि जिला गोपालन समिति बाड़मेर की बैठक में सर्वसम्तिि से अलग-अलग दो श्रेणीयों में जिले की दो गौशालाओं का पुरस्कार हेतु चयन किया गया। उन्होने बताया कि 5 वर्ष से कम पुरानी गौशाला में श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला समिति बाड़मेर तथा 5 वर्ष से पुरानी गौशाला में मां आईनाथ गौ सेवा समिति, कलावा, बालोतरा का चयन सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में किया गया है।
-0-

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 प्रतीक्षा सूची के अभ्यार्थियों के दस्तावेज हेतु अंतिम अवसर 8 फरवरी को

बाड़मेर, 2 फरवरी। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 प्रतीक्षा सूची प्रथम एवं द्वितीय लेवल में बाड़मेर जिले को आवंटित अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन हेतु 8 फरवरी को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 प्रतीक्षा सूची प्रथम एवं द्वितीय लेवल में बाड़मेर जिले को आवंटित अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 28 से 31 जनवरी तक जिला परिषद बाड़मेर में किए गए थे। उन्होने बताया कि दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित तिथियों में भाग नहीं लेने वाले अभ्यार्थियों को 8 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 4 बजे तक अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। उन्होने बताया कि 8 फरवरी, 2021 को दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यार्थियों को पुनः दस्तावेज सत्यापन का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यार्थियों स्वयं की व्यक्तिशः होगी।
-0-

जोधपुर संभाग के अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए बोर्ड का गठन

बाड़मेर, 2 फरवरी। जोधपुर संभाग के माडा, माडा कलस्टर एवं बिखरी जनजाति क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष योजना बनाकर क्रियान्वयन करने के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड (माडा) का गठन किया गया है। बोर्ड का मुख्यालय जोधपुर होगा जिसमें अध्यक्ष, सदस्य सचिव, 13 पदेन सदस्य एवं समुदाय के 6 प्रतिष्ठित लोग सदस्य होंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग इसका प्रशासनिक विभाग होगा।    

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड जोधपुर संभाग के अनुसूचित जनजाति समुदाय के उत्थान एवं विकास के विषय में स्थाई परामर्शदात्री संस्था के रूप में कार्य करेगा। इसके लिए विशेष योजनाओं का निर्माण कर टीएडी एवं अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार को संस्तुति करेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बोर्ड को हर साल बजट राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सदस्य सचिव की ओर से कार्य योजना तैयार कर बोर्ड से अनुमोदन के पश्चात् टीएडी आयुक्त को प्रेषित की जाएगी। टीएडी आयुक्त कार्य योजना पर राज्य सरकार का अनुमोदन कराकर विभिन्न विभागों के सहयोग से क्रियान्वित कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
बामणिया ने बताया कि टीएडी विभाग के प्रमुख शासन सचिव बोर्ड के अध्यक्ष एवं जोधपुर संभागीय आयुक्त सदस्य सचिव होंगे। जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर, सिरोही एवं जैसलमेर जिलों के जिला कलक्टर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ) पदेन सदस्य होंगे। इसके अलावा संभाग के प्रत्येक जिले से अनुसूचित जनजाति समुदाय के एक-एक प्रतिष्ठित व्यक्ति सदस्य होंगे, जिनको राज्य सरकार की ओर से 3 साल के लिए मनोनीत किया जाएगा। बोर्ड की ओर से जरूरत होने पर विभिन्न संभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को स्थाई अथवा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठकों में आमंत्रित कर कार्य संचालन में सहयोग लिया जा सकेगा।
-0-

टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत करने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 अभियान 8 फरवरी से

बाड़मेर, 2 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य के लिए टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत कराने के लिए समस्त जिलों में सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 अभियान 8 फरवरी, 2021 से प्रारम्भ किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्यव्यापी इस सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 के सफल क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट स्टीयरिंग कमेटी (टीकाकरण) की वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होने बताया कि इस सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 3.0 अभियान संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार में समुचित सहयोग प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए गए है ताकि जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत कराया जा सकें।
-0-

टीकाकरण की अब तक की प्रगति की समीक्षा कोरोना वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत टीकाकरण की हिदायत

बाड़मेर, 2 फरवरी। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि हैल्थकेयर एवं फ्रंटलाइन  वर्कर्स उत्साह के साथ आगे आकर वैक्सीन लगवाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह कि भ्रांति न रहे, इसके लिए निरन्तर जागरूक की जरूरत हैं। जिले में मंगलवार को वी.सी. के जरिए वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने साइट्स की संख्या आवश्यकता के अनुरूप बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने हैल्थ केयर एव फ्रंट लाइनवर्कर से आहवान किया कि वे टीकाकरण करवाएं और किसी भी तरह की भ्रांति से बचें। उन्होंने भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए जिले में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि हैल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन होने पर वे आगे आने वाली किसी भी चुनौती का मुकाबला पूरे आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे और कोरोना से लोगो के जीवन की रक्षा का अपना दायित्व बखूबी निभा सकेंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने कहा कि जिन ब्लाकों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है, वहां बीएमएचओ एवं विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बात कर वैक्सीनेशन को गति दी जाएगी।
-0-

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री बामणिया ने गेहॅू ग्राम में की खुली चर्चा

बाड़मेर, 02 फरवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामणिया ने मंगलवार को गेंहू गांव में जनजाति वर्ग से खुली चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना तथा सरकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वित की पड़ताल की।

इस अवसर पर बामणिया ने सोलर कनेक्शन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि योजना के तहत लाभार्थी को मिलने वाली सब्सिडी में 45000 रूपये की राशि का अनुदान जनजाति विकास क्षेत्र द्वारा दिया जाता है। उन्हांेने सोलर कनेक्शन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कराई। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र में बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान के लिए जिला मुख्यालय पर 50 बालिकाओं की क्षमता का बालिका जनजाति छात्रावास प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है, उन्होने ग्राम पंचायत गेहॅू की जनजाति बालिकाओं को अधिक से अधिक छात्रावास में प्रवेश दिलाने हेतु अभिभावकों को आग्रह किया। साथ ही उन्होने आवासीय छात्रावास में बालिकाओं के लिए रहने, खाने-पीने एवं पढ़ाई की निःशुल्क व्यवस्था के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी की।
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित राजकीय विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग पर विद्यालय को क्रमोन्नत करने के संबंध में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्हांेने महानरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक जनजाति के लोगों हेतु ऑपनवेल के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जोधपुर में गठित जनजाति बोर्ड के गठन की जानकारी कराई। उन्हंोने जनजाति के लोगों को पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आहवान किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान तथा विकास अधिकारी सुरेश कविया ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
-0-

बामनिया ने की योजनाओं की समीक्षा जागरूकता के जरिए जनजाति से विकास का आह्वान

बाड़मेर, 2 फरवरी। जनजातिय क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामणिया ने कहा है कि राज्य सरकार जनजाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कृत सकंल्प हैं। उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए स्वयं जागरूक होकर आगे आना होगा। बामनिया मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

  इस अवसर पर जनजाति मंत्री ने कहा कि बाड़मेर जिले में करीब 7 प्रतिशत आबादी जनजाति वर्ग से है लेकिन यह बिखरी हुई एवं अशिक्षित होने से पिछड़ हुई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग को शिक्षा के जरिए जागरूक बनकर विभिन्न योजनाओ की जानकारी कर विकास की मुख्यधारा में जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजाति वर्ग के जनप्रतिनिधि इस समुदाय के सामाजिक उत्थान के लिए आगे आएं तथा जनजाति कल्याण की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
    इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने जनजाति समुदाय के उत्थान के सुझाव देते हुए कहा कि जिले में जनजाति वर्ग काफी पिछड़ा हुआ है एवं यह आर्थिक एवं शैक्षिक पिछड़ेपन की वजह से विकास की मुख्यधारा से दूर हैं। उन्होंने बिजली के कृषि कनेक्शन में अनुसूचित जाति की तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग को भी प्राथमिकता देने को कहा। बैठक में नगर परिषद सभापति दीपक माली तथा उप जिला प्रमुख खेताराम कॉलमा ने समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया।
  इससे पूर्व जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में जनजाति समुदाय से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान समते विभागीय अधिकारी एवं जनप्रितिनिधि मौजूद थे।
-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...