मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन


जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगो को मतदान की दिलाई शपथ

                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान हेतु दिव्यांगो को  प्रोत्साहित करने के लिए दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
                न्यायं एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिव्यांगो की मतदाता जागरुकता रैली को कैलाश चौधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दिव्यांग मतदाता रैली अहिंसा सर्किल रेल्वे स्टेशन बाड़मेर से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड़ होते हुए कलेक्टेªट कार्यालय तक निकाली गई जहॉ पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने सभी दिव्यांगो को मतदान के संबध में शपथ दिलाई गई तथा निर्वाचन विभाग द्वारा रखी गई थीम ’’सुगम निर्वाचन’’ के संबधं में विस्तार से बताते हुए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओ जैसे ब्रेल लिपि से मतदान, मतदान केन्द्रो पर रेम्प की सुनिश्चितता, मतदान केन्द्रो पर व्हील चेयर की उपलब्धता तथा एनसीसी एवं स्वयं सेवको की बूथ पर उपलव्धता के बारे में विस्तार से बताया गया। नकाते द्वारा शत प्रतिशत दिव्यांगो द्वारा मतदान की अपील करते हुए दिव्यांगो द्वारा आयोजित की गई रैली को एक सराहनीय पहल बताया।
                रैली के दौरान पंचायत समिति हॉल में रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक सहभागी से ईवीएम, वीवीपैट पर वोट कराए जाने का डेमोन्सट्रेशन भी कराया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विकलांग शिक्षा एव कल्याण संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष मिश्रसिंह भाटी भी मौजूद रहे।


प्रकोष्ठ प्रभारी नियमित रूप से चुनाव कार्यों की मोनेटरिंग करें : नकाते


                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। प्रकोष्ठ प्रभारी नियमित रूप से उनको सौंपे गए चुनाव संबंधित कार्यों की मोनेटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को चुनाव संबंधित प्रकोष्ठों की ओर से संपादित किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चुनाव संबंधित प्रक्रिया को निर्धारित समय पर निष्पादित करने के लिए विभागीय कार्मिक पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने प्रत्येक प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव कैलेंडर के अनुसार प्रशिक्षण, वाहनों के अधिग्रहण, एमसीएमसी के जरिए आदर्श आचार संहिता की पालना एवं स्वीप गतिविधियां संचालित करने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




राजकीय उपक्रमों एवं निजी औद्योगिक संस्थानों में मतदान दिवस 7 दिसंबर को रहेगा संवैतनिक अवकाश


                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने विधानसभा आम चुनाव 2018 के मतदान दिन जिले में निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों के मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 दिसंबर को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी दी है।   
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठिनों, दुकान, औ़द्योगिक उपक्रम, कारोबार व व्यवसाय में कार्यरत कामगारों का मतदान दिवस सात दिसम्बर 2018 संवैतनिय अवकाश चुनाव आयोग के निर्देशानुसार घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे कार्मिकों जो राज्य के विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता है, परन्तु उन विधानसभा क्षेत्रों से बाहर कार्यरत है, उन्हें भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए 7 दिसंबर को संवैतनिय अवकाश देने के निर्देश दिए है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार के संशोधित अधिनियम 21/96 द्वारा लोकप्रतिनिधित्व 1951 की नयी धारा 135 ‘‘’’ के अनुसार मतदान के दिन कर्मचारियों को संवेतनिक अवकाश की मंजूरी की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि जिले में सात दिसंबर को निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों के मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेतन अवकाश स्वीकृत किया है।
     उन्होंने बताया कि धारा 135 ‘ उपधारा (1) में मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। उप धारा (1) के अनुसार अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी ओर यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे सामान्यता किसी ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जाएगी जो उस दिन उसे अवकाश मंजूर नहीं किए जाने की दशा में दी गई होती है। यदि कोई नियोजक उपधारा (1) या (2) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा, तो ऐसा नियोजक जुर्माने से, जो 500 रुपये तक हो सकेगा, दण्डनीय होगा तथा यह धारा किसी ऐसे निर्वाचन के लिए लागू नहीं होगी जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में जिसमें वह नियुक्त हुआ हैं, कोई खतरा या हानि हो सकती है।

राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को


रन फॉर युनिटी के साथ मार्च पास्ट का होगा आयोजन

                बाडमेर, 30 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर एकता दौड, राष्ट्रीय एकता शपथ तथा मार्च पास्ट इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि मार्च पास्ट के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर तथा एकता दौड के लिए जिला खेल अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर नोडल अधिकारी होंगे।
                जिला कलक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से टाऊन हॉल तक एकता दौड का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन शामिल होंगे। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की ली जाएगी जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। इसी क्रम में जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों में तथा उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर भी प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेंगे। उन्होने बताया कि बुधवार सायं 5 बजे अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड, स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट शामिल होंगे। 

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...