शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं,उल्लंघन पर 19 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 23 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार 22 जुलाई को जिले में 19 व्यक्तियों से कुल 1900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 18 व्यक्तियों से 1800 रुपये तथा बालोतरा में 1 व्यक्ति से 100 रूपयेे को मिलाकर कुल 19 व्यक्तियों से 1900 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 84,935 व्यक्तियों से 1,42,14,476 रूपये की वसूली की जा चुकी है।

साधारण सभा की बैठक शनिवार 24 जुलाई को

 बाड़मेर, 23 जुलाई। पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण की साधारण सभा की बैठक शनिवार 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार में प्रधान महोदया जेठीदेवी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में पेयजल, बिजली एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श, पंचायतीराज को हस्तांतरित विभागों यथा शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो पर चर्चा, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

पांच पाक विस्थापित को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

 बाड़मेर, 23 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाले पांच पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई, जिन्हें शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किये।

जिला कलक्टर कार्यालय में शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने पाक विस्थापित अनवरसिंह पुत्र कल्याणसिंह, दुर्जनसिंह पुत्र स्वरूपसिंह, जगदीश कुमार पुत्र लूणो मल, लालू पुत्र भाखर सिंह तथा श्रीमती जामुन बाई पत्नि लालू को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने  वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे।
-0-





स्वाधीनता दिवस समारोह के कार्यक्रम निर्धारण को बैठक 26 को

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष संबंधित कार्यक्रमों पर भी होगी चर्चा

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त 2021) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयतीं वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 26 जुलाई को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे अगस्त से अक्टूबर तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए पूर्व प्रबन्ध हो पुख्ता - लोक बंधु

 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

नॉन कोविड बीमारियों के उपचार के भी हो पर्याप्त बन्दोबस्त
बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई।
    इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा पश्चात् कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए पूर्व प्रबन्ध सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, निःशुल्क दवा योजना, टीकाकरण इत्यादि की ब्लॉक अनुसार प्रगति की समीक्षा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बकाया भुगतान प्रकरणों में दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर 31 जुलाई तक लाभार्थियों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने योजनाओं एवं कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा करने को कहा।
उन्होने नॉन कोविड एवं मौसमी बीमारियों का सर्वे करवाकर रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अनुमोदित निजी चिकित्सालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को योजना का लाभ सुनिश्चित हो सके।
जिला कलक्टर ने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को कोविड महामारी के दौरान उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा उपकरणों का ई उपकरण पोर्टल पर इन्द्राज करने तथा उनका उचित रख रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि कायाकल्प तथा एनक्युएएस कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य स्तर द्वारा नामांकन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है, उन्होने जिले से पोर्टल पर प्रत्येक खण्ड से एक सीएचसी तथा 2 पीएचसी का नामांकन करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, डॉ. रामबाबू जयसवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सताराम भाखर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...