सोमवार, 12 जुलाई 2021

विशेष योग्यजनों की कमेटी की बैठक 14 को

बाड़मेर, 12 जुलाई। विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु गठित विशेष योग्यजनों की कमेटी की बैठक जिला कलक्टर लोकबन्धु की अध्यक्षता में 14 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति.कलक्टर) ओमप्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों निर्धारित दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

118 कोविड पीड़ितो को 118 लाख की अनुग्रह सहायत स्वीकृति, विधवाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये मिलेंगी पेंशन,

 मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना

अध्ययनरत बच्चों को एक-एक हजार मासिक तथा दो-दो हजार वार्षिक एक मुश्त सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 12 जुलाई। जिले में एक मार्च, 2020 के बाद कोरोना (कोविड-19) बीमारी से व्यक्तियों की मृत्यु होने की वजह से विधवा हुई 118 महिलाओं को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजनान्तर्गत एक-एक लाख रूपये एक मुश्त देय अनुग्रह राशि, 1500-1500 रूपये मासिक पेंशन राशि तथा मुंख्यमंत्री कोरोना पालनहार योजनान्तर्गत 45 विधवाओं के 99 अध्ययनरत बच्चों को एक-एक हजार रूपये मासिक एवं दो-दो हजार रूपये वार्षिक एक मुश्त राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर लोकबन्धु द्वारा जारी आदेशानुसार धनाऊ तहसील क्षेत्र में सैयद का तला निवासी सफुरी पत्नि स्व. सिलेमान, सेड़वा तहसील क्षेत्र में धुड़ावा निवासी लक्ष्मीदेवी पत्नि स्व. रेखाराम, झडपा निवासी पन्नीदेवी पत्नि स्व. लुम्भाराम, सिहांर निवासी रेश्मीदेवी पत्नि स्व. चौखाराम, चौहटन तहसील क्षेत्र में सणाउ निवासी गीता कंवर पत्नि स्व. जयसिंह, बीजराड़ निवासी मारवी देवी पत्नि स्व. रामदीन, शरणार्थी केम्प चौहटन निवासी हीरो देवी पत्नि स्व. चन्द्रेश कुमार, बुठ राठौडान निवासी हंजू देवी पत्नि स्व. पूंजाराम, ढोक निवासी सायर कंवर पत्नि स्व. उमसिंह, खेमपुरा निवासी धुड़ी देवी पत्नि स्व. जीयाराम, भार्गववास चौहटन निवासी आसियां देवी पत्नि स्व. मूलचन्द, बाछडाऊ निवासी झीमों देवी पत्नि स्व. खेताराम, चौहटन आगोर निवासी झीमों देवी पत्नि स्व. गोरधनराम, सिणधरी तहसील क्षेत्र में अरणियाली महेचान निवासी इन्द्रा देवी पत्नि स्व. बगदाराम, अमरपुरा निवासी अंतरों देवी पत्नि स्व. घमण्डाराम, केहरोणी सारणों का तला निवासी चनणीदेवी पत्नि स्व. पूनमाराम, गालानाडी निवासी मथरो देवी पत्नि स्व. रामाराम, धनवा निवासी मकादेवी पत्नि स्व. घेवाराम, बाण्डानाडा निवासी खेतूदेवी पत्नि स्व. शेराराम, अरणियाली महेचान निवासी पूरो देवी पत्नि स्व. बाबुलाल, चाडो की ढाणी निवासी लाली देवी पत्नि स्व. दौलाराम, लोहिडा निवासी माडु देवी पत्नि स्व. चेनाराम, शिव तहसील क्षेत्र में आंरग निवासी कविता कंवर पत्नि स्व. लुणकरण देथा, भीयाड निवासी बाबुदेवी पत्नि स्व. लूंभाराम, पाबूनगर निवासी पपू कंवर पत्नि स्व. देरावरसिंह, धारवी कलां निवासी गवरी देवी पत्नि स्व. देराजराम, बरियाडा निवासी मिरगाई पत्नि स्व. आचार खान, रासारातला निवासी मान कंवर पत्नि स्व. मदनसिंह, बालासर निवासी उदयकंवर पत्नि स्व. नरेश सिंह, गेर कंवर पत्नि स्व. खुंमानसिंह, चक भेसका निवासी रामू देवी पत्नि स्व. भीमाराम, गूंगा निवासी मधु सिंघल पत्नि स्व. विकास कुमार, बायतु तहसील क्षेत्र में भेराणी सारणों की ढाणी निवासी जेठी देवी पत्नि स्व. खेताराम, मोतीयाणी मेघवालों की ढाणी निवासी तीजो देवी पत्नि स्व. कालूराम, बागोणी मेघवालों की ढाणी निवासी जेठीदेवी पत्नि स्व. जोगाराम, हेमजी का पाना निवासी सुआ देवी पत्नि स्व. देवाराम, गर्ग बस्ती निवासी पवनी देवी पत्नि स्व. गोपाराम, लाधाणीयों की ढाणी निवासी बाबुदेवी पत्नि स्व. रामाराम, कोलू निवासी लाछी देवी पत्नि स्व. वालाराम, धतरवालों का तला निवासी हरखु देवी पत्नि स्व. शेम्भूराम, रेकूवाला निवासी नेनूदेवी पत्नि स्व. जेठाराम, रावों का बास निवासी मदूदेवी पत्नि स्व. चेनगिरी, गोगाजी मंदिर निवासी दमीदेवी पत्नि स्व. पूनमाराम, पचपदरा तहसील क्षेत्र में आसोतरा निवासी धोलकी देवी पत्नि स्व. सुराराम, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में वार्ड नं. 39 निवासी गीतादेवी पत्नि स्व. उम्मेदराज, गालाबेरी निवासी पेम्पो देवी पत्नि स्व. हेमाराम, शिवकर निवासी पप्पूदेवी पत्नि स्व. चन्द्र प्रकाश, समदडी तहसील क्षेत्र में केसरीनगर निवासी मीनादेवी पत्नि स्व. जगदेव, मालियों का बेरा निवासी बादामी देवी पत्नि स्व.रामलाल माली, सरवडी चारणान निवासी वदामी देवी पत्नि स्व. बंशीलाल, फोंजदारों का वास निवासी रंजना कंवर पत्नि स्व. महेन्द्रसिंह, सिवाना तहसील क्षेत्र में खालसों का वास निवासी बदकी देवी पत्नि स्व. भटाराम, मोतीसरा रोड निवासी मोहनी देवी पत्नि स्व. रमेश कुमार, मेली निवासी भंवरी देवी पत्नि स्व. वलीमोहम्मद, देवपुरा धारणा निवासी गंगा कंवर पत्नि स्व. छगनसिंह, धोरीमना तहसील क्षेत्र में खूमे की बेरी निवासी कमला देवी पत्नि स्व. शंकरलाल, मेगवालों की ढाणी निवासी मथरी देवी पत्नि स्व. मुकनाराम, गडरारोड तहसील क्षेत्र में तुडबी निवासी अंतर कंवर पत्नि स्व. हरीसिंह, ओनाडा निवासी धुडी देवी पत्नि स्व. गेमराराम, मोसेरी निवासी उगम देवी पत्नि स्व. लेखराज तथा जैसिन्धर गांव निवासी कौशल्या देवी पत्नि स्व. मुकेश को एक-एक लाख रूपये एक मुश्त देय अनुग्रह राशि तथा 1500-1500 रूपये मासिक पेंशन राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार बाड़मेर तहसील क्षेत्र में गांधी नगर बाड़मेर निवासी श्रीमती धर्मकंवर पत्नि स्व. नरेन्द्रसिंह, रेलवे कुंआ नं0 3 निवासी जैतून बानो पत्नि स्व. सतार खान, फकीरों का कुंआ निवासी श्रीमती कमला पत्नि स्व. प्रकाश, शास्त्री नगर सुनारों का वास निवासी श्रीमी ममता सोनी पत्नि स्व. राजेन्द्र कुमार सोनी, जटियों का वास निवासी सोमी कुमारी पत्नि स्व. राहुल बोहरा, देवाणियों की ढाणी शिवकर निवासी श्रीमती कोहली पत्नि स्व. सुखाराम, बेरीवाला तला रावतसर निवासी श्रीमती उमी देवी पत्नि स्व. उदाराम, बलदेव नगर बाड़मेर निवासी श्रीमती पूरों देवी पत्नि स्व. अचलाराम, मुरटालागाला निवासी श्रीमती गुड्डी पत्नि स्व. सवाईराम, मेगवालों की ढाणी निवासी श्रीमती सुसिया पत्नि स्व. पेमाराम, महावीर नगर बाड़मेर निवासी रीतु देवी पत्नि स्व. अशोक कुमार, इन्दिरा कालोनी निवासी केकु देवी पत्नि स्व. धर्मसिंह, सेवकों का वास शकुन्तला देवी पत्नि स्व. हनुमानचन्द बोहरा, खत्रीयों का उपरला वास निवासी इन्द्रा देवी पत्नि स्व. जगदीशचन्द्र, गायत्री चौक निवासी सुरेखा देवी पत्नि स्व. चतुर्भुज, तेलीयों का वास निवासी मोहनी देवी पत्नि स्व. मांगीलाल, मीठडी जसाई निवासी बिलायत पत्नि स्व. एलियास, बिशाला निवासी गजी देवी पत्नि स्व. केवलचन्द, महाबार निवासी मांगली पत्नि स्व. धनाराम, रेन बसेरा के पीछे बाड़मेर निवासी ललिता देवी पत्नि स्व. लुणपुरी, जूना केराडू निवासी ललिता देवी पत्नि स्व. भूरचन्द, शास्त्री नगर निवासी देवी कंवर पत्नि स्व. गजेसिंह, जाखड़ों की ढाणी निवासी झीमों देवी पत्नि स्व. जेहाराम, गुमनी देवी पत्नि स्व. मानाराम, पचपदरा तहसील क्षेत्र में पचपदरा निवासी इन्द्रा देवी पत्नि स्व. बाबूलाल, प्रमेश्वरी पत्नि स्व. दलाराम, सीता देवी पत्नि स्व. रामेश्वर लाल, बुढीवाड़ा निवासी रतनी देवी पत्नि स्व. दुदाराम, गुदावाडी निवासी खम्मा देवी पत्नि स्व. रावताराम, नागाणा निवासी मीरो कंवर पत्नि स्व. तुलछसिंह, गोदावास निवासी सायर देवी पत्नि स्व. कन्हैयालाल, वार्ड सं0 19 पचपदरा निवासी बिसमिला पत्नि स्व. अलादीन, बालोतरा निवासी शुकन्तला पत्नि स्व. फरसाराम, वार्ड सं0 8 निवासी मांगी देवी पत्नि स्व. घेवरचन्द, वार्ड सं0 1 निवासी सुगणो देवी पत्नि स्व. हरीराम, वार्ड सं0 26 निवासी शांति देवी पत्नि स्व. विजयसिंह, वार्ड सं0 33 मीनाक्षी पत्नि स्व. भीमसेन, कानाना निवासी अन्नु देवी पत्नि स्व. उमाराम, प्रीति कॉलोनी निवासी रचनादेवी पत्नि स्व. कमलकिशोर गर्ग, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में भेडाणा निवासी वदनो देवी पत्नि स्व. नरसीराम, रतनपुरा निवासी छगन देवी पत्नि स्व. नरसीराम, नया नगर निवासी हकीमा पत्नि स्व. खमीशा, सियोलों की बेरी बाण्ड निवासी केसीदेवी पत्नि स्व. रामलाल, डाबड़ निवासी जोर कंवर पत्नि स्व. चालकदान, नया नगर निवासी राधा देवी पत्नि स्व. चिमनसिंह, मांगी देवी पत्नि स्व. धनाराम, सती देवी पत्नि स्व. आम्बाराम, रामसर तहसील क्षेत्र में देरासर निवासी जिमियत पत्नि स्व. दाहर खां, मेघा पत्नि स्व. दीन मोहम्मद, सुराली निवासी जमनादेवी पत्नि स्व. हरचन्द राम, पाबुसरिया निवासी भानी पत्नि स्व. गफूर, लदे का पार निवासी भागा पत्नि स्व. अकबर खां, विरध का पार निवासी अनकी पत्नि स्व. अकबर खां, बुठीया निवासी तीजों देवी पत्नि स्व. गुमनाराम, इतिया पत्नि स्व. अकबर, सज्जन का पार निवासी अजीमत पत्नि स्व. अहदी खां, हाथमा निवासी पवन कंवर पत्नि स्व. वागसिंह को एक-एक लाख रूपये एक मुश्त देय अनुग्रह राशि तथा 1500-1500 रूपये मासिक पेंशन राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में एक मार्च, 2020 के बाद कोरोना (कोविड-19) बीमारी से व्यक्तियों की मृत्यु होने की वजह से विधवा हुई 45 विधवाओं के 102 अध्ययनरत बच्चों को मुंख्यमंत्री कोरोना पालनहार योजनान्तर्गत एक-एक हजार रूपये मासिक एवं दो-दो हजार रूपये वार्षिक एक मुश्त राशि सहित कुल तीन लाख छः हजार रूपये भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...