शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

शनिवार को जिले के ई-मित्र संचालकों एवं स्थानीय सेवा प्रदाताओं को वीसी के माध्यम से ई-ऑक्शन के संबंध में दी जाएगी तकनीकी जानकारी

नई आबकारी नीति एवं ई-निलामी

बाड़मेर, 19 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा जारी नई आबकारी नीति वर्ष 2021-22 एवं ई-निलामी के संबंध में शनिवार 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जिले के समस्त ई-मित्र संचालकों एवं स्थानीय सेवा प्रदाताओं को वीडिया कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से डेमो सहित तकनीकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर अनुज्ञाधारियों एवं शराब कारोबारियों को भी ई-ऑक्शन की जानकारी दी जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि जिले में 23 से 27 फरवरी तक पांच चरणों में भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. के माध्यम से ई-निलामी द्वारा जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों का आवंटन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि प्रत्येक दुकान के लिए एक न्युनतम रिर्जव प्राईज निर्धारित की गई है, जिस पर बोलीदाता अपनी बोली लगा सकता है। जिसमें से उच्चतम बोलीदाता को मदिरा दुकान का आवंटन किया जाएगा। उन्हानें बताया कि बोलीदाता पिछली बोली राशि से कम से कम 5000 रूपये बढ़ाकर बोली लगा सकता है तथा एक बार में पिछली अधिकतम बोली की राशि से 5 प्रतिशत से अधिक की बोली नहीं लगाई जा सकेगी।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का तीन दिवसीय बाड़मेर दौरा शनिवार 20 फरवरी से

 ग्राम सभाओं के जरिए करेंगे आमजन से संवाद

बाड़मेर, 19 फरवरी। राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शनिवार 20 फरवरी को बाड़मेर आएंगे। वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार से सोमवार तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 20 फरवरी को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे गिडा क्षेत्र के खारापार पहुंचेंगे, जहां वे आयोजित ग्राम सभा में भाग लेंगे तथा गिड़ा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। इसके उपरान्त उनका प्रातः 11.30 बजे उतरनी, दोपहर 12.30 बजे रिडियातालर, दोपहर 1.30 बजे चिड़िया, दोपहर 3 बजे दानपुरा, सांय 4 बजे खोखसर एवं सांय 5 बजे करालिया में कार्यक्रम निर्धारित है। इसके पश्चात् वे रात्रि 8 बजे गिड़ा से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे बाड़मेर आएंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
राजस्व मंत्री चौधरी रविवार 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय बाड़मेर पर किसानों के अधिकारों के समर्थन में आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.45 बजे जी राजस्थान-उद्यमी सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे सांय 5 बजे बायतु विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं की क्रियान्विति, प्रगति एवं अन्य विषयों पर सरपंचगणों की आयोजित बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे सायं 6 बजे बायतू चिमनजी में तथा सांय 6.30 बजे बायतु भापजी में आयोजित ग्राम सभाओं में पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। वे रविवार को रात्रि विश्राम बायतू में करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी सोमवार 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे भाखरसर पाटौदी में आयोजित ग्राम सभा में पाटोदी क्षेत्र में पेयजल के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए आमजन से संवाद करेंगे। वे इस दिन प्रातः 11 बजे पाटौदी, दोपहर 12 बजे कालेवा, दोपहर 1 बजे गंगापुरा, दोपहर 2 बजे केशरपुरा, दोपहर 3 बजे जवाहरपुरा तथा सांय 4 बजे नवातला में अपने निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे सांय 5 बजे नवातला से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश

 जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया

जैसिंधर स्टेशन में 31 मार्च तक आवासीय विद्यालय का कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बाड़मेर, 19 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को गडरारोड में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जैसिंधर स्टेशन में प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनको प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को गडरारोड उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय तथा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखंड अधिकारी सुनील पंवार से विभागीय कार्यों एवं विकास अधिकारी विक्रम सिंह से गडरारोड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों तथा ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाए। मीणा ने आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए जलापूर्ति संबंधित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने गडरारोड पंचायत समिति सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए प्रभावी मॉनीटरिंग एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने जैसिंधर स्टेशन में निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर मीणा ने विकास अधिकारी विक्रम सिंह को निर्माणाधीन छात्र-छात्रा आवासीय विद्यालय को 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण करवाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...