शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

राजस्व मंत्री ने भूमि आवंटन की स्वीकृति जारी की

 बालिका छात्रावास कल्याणपुर व रिछोली मदरसा भवन बनेगे

बाड़मेर, 6 अगस्त। जिले के पाटोदी व कल्याणपुर क्षेत्र में शिक्षा को लेकर संचालित हो रही संस्थाओं को राज्य सरकार ने निशुल्क भूमि का आवंटन किया है । 

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान बालोतरा के ग्राम कल्याणपुर में बालिका छात्रावास निर्माण हेतु खसरा नम्बर 232 रकबा 13-16 बीघा भूमि में से रकबा 3-00 बीघा भूमि आवंटन की स्वीकृति स्वीकृति प्रदान की जाती है। 

 इसी तरह राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा मदरसा फैजाने रसूल बाबा मियां जिलानी शिक्षण संस्थान रिछोली को मदरसा निर्माण हेतु ग्राम रिछोली तहसील पचपदरा के खसरा नम्बर 231 रकबा 17-09 बीघा में से 5-00 बीघा भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

-0-


कालीबाई भील मेधावी छात्र स्कूटी वितरण समारोह

 जिले की पांच मेधावी छात्राओं को वितरित की गई स्कूटी

मुख्यमंत्री ने बालिका शिक्षा को दिया बढ़ावा
बाड़मेर, 6 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वीसी के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों, विशेषकर बालिकाओं को उनकी इच्छाओं और आशाओं के अनुरूप करिअर में आगे बढ़ने के लिए विशेष शिक्षण एवं समुचित कोचिंग की व्यवस्था करवाई जाए।
जिले में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत 5 मेधावी छात्राओं को विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा स्कूटी वितरित की गई। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से छात्राओं को हेलमेट भी वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के शुभारंभ समारोह के दौरान स्कूटी प्राप्त करने वाली लाभार्थी छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने छात्राओं से उनकी पढ़ाई, परिवार की स्थिति, करिअर के लक्ष्य पर चर्चा की तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई योजनाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों, जिला कलक्टरों और कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं पात्र छात्र-छात्राओं तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
-0-





अगस्त क्रांति एवं सद्भावना सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का 150वां जयंती वर्ष

बाड़मेर, 6 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में अगस्त माह में जिले में अगस्त क्रांति सप्ताह तथा सद्भावना सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिले में अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान मंगलवार 10 अगस्त को हिन्द स्वराज अपनाओं सामाजिक सरोकार बढाओं पर रेली एवं संगोष्टी, 11 अगस्त को महात्मा गांधी एवं अन्य महापुरूषो की जीवनी पर आदर्श फिल्मों का प्रदर्शन तथा 14 अगस्त को समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर श्रमदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
उन्होनें बताया कि सद्भावना सप्ताह के तहत जिले में 20 अगस्त को समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नशा मुक्ति अभियान, 23 अगस्त को पंचायत समिति मुख्यालय पर सामाजिक सरोकार विषय पर संगोष्टी, 24 अगस्त को आत्मसुद्धि हेतु उपवास तथा 26 अगस्त को स्थानीय गांधी चौक पर गांधी भजन एवं एकल व सामुहिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
-0-

तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं, उल्लंघन पर 9 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 06 अगस्त। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार 5 अगस्त को जिले में 9 व्यक्तियों से कुल 900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 85,125 व्यक्तियों से 1,42,35,276 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति को जांच कमेटियों का गठन

 प्रभारी मंत्री की हिदायतों पर होगी प्रभावी कार्यवाही

बाड़मेर, 06 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की समीक्षा बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियो की शिकायतो एवं सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही के लिये जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया हैं।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के भौतिक सत्यापन एवं जांच हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। ये जनप्रतिनिधियों की शिकायतो एवं सुझाव पर कार्यवाही के साथ-साथ धरातल पर पड़ताल करेगी।
राशन दुकानों का संचालन
जिले में खाद्य सामग्री वितरण हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में नियुक्त लाइसेन्सधारी डीलर के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा राशन दुकान के संचालन संबंधी प्राप्त शिकायतों के भौतिक सत्यापन एवं जांच हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं प्रवर्तक निरीक्षक शामिल होंगे।
जीएसएस का संचालन
जिले के प्रत्येक जीएसएस स्तर पर संचालन एवं रख रखाव तथा उपखण्ड स्तर पर फॉल्ट, रेक्टीफिकेशन टीम में वर्तमान कार्यरत कार्मिक एवं वाहन चलन संबंधी वास्तविक स्थिति के भौतिक सत्यापन तथा उक्त कार्य में संधारित लॉगसीट, उपस्थिति रजिस्टर, कार्मिकों के योग्यता दस्तावेज, फर्म द्वारा नियुक्त स्टाफ, बिल भुगतान संबंधी दस्तावेज एवं प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु की गई कार्यवाही संबंधी रेकर्ड एवं कॉल विवरण सहित विस्तृत भौतिक जांच हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता डिस्कॉम शामिल होंगे।
पोषाहार वितरण
जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पोषाहार वितरण के संबंध में आवंटित पोषाहार की मात्रा कम उपलब्ध कराने संबंधी शिकायतों की भौतिक जांच हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शामिल होंगे।
सोलर प्लांट आधारित बोरवैल
जिले की प्रत्येक विधान सभा में लगाये गये सोलर आधारित बोरवैल के संचालन की स्थिति की भौतिक जांच हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में संबंधित अधिशाषी अभियन्ता जलदाय विभाग, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता शामिल होंगे।
पाइप लाइन कीे जांच
गिड़ा क्षेत्र की दानपुरा ग्राम पंचायत में दानपुरा स्कूल से शेराणीयों की ढाणी (3किमी.), गोदारों की बस्ती स्कूल वीटीसी से गोदारों की ढाणी तक (2.5 किमी.), गोदारों की बस्ती स्कूल वीटीसी से माचरों की ढाणी तक (3किमी.) बिछाई गई पानी की पाइप लाईन की गहराई की जांच हेतु उपखण्ड अधिकारी बायतु की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अधिशाषी अभियन्ता जलदाय विभाग बायतु, विकास अधिकारी पं.सं. गिडा एवं सहायक अभियन्ता गिड़ा शामिल होंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने उक्त जांच कमेटियों को भौतिक सत्यापन एवं जांच करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट तीन दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
भारत माला सड़क परियोजना
उप वन संरक्षक डीएनपी जैसलमेर को भारत माला परियोजना के अधीन निर्माणाधीन सुन्दरा-म्याजलार सड़क क्षेत्र डीएनपी क्षेत्र में अवस्थित होने संबंधी आवश्यक जांच एवं सर्वे कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट भिजवाने तथा अपर जिला कलक्टर बाड़मेर को भारत माला परियोजना के अधीन गागरिया-बाखासर सड़क निर्माण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता नर्मदा प्रोजेक्ट गुडामालानी एवं चौहटन द्वारा पाइप लाईन इत्यादि क्षतिग्रस्त संबंधी वांछित क्षतिपूर्ति प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को समय पर प्रेषित नहीं करने के संबंध में वस्तुस्थिति की जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट मय अभिशंषा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
-0-

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक


बाड़मेर, 06 अगस्त। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जन सुनवाई में आए परिवादियों को कुर्सी पर बैठाकर सवेदनशीलता के साथ उनकी परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।  
अधिकारी गम्भीरता से करे परिवेदनाओं की जांच
जिला कलक्टर लोक बंधु ने समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा पश्चात् कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों में जांच अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की नियमित बैठकों का आयोजन कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को सतर्कता समिति के मामलो को गम्भीरता से लेते हुए किसी प्रतिनिधि की बजाय स्वंय जाँच कर कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने को कहा।
प्रकरणवार निस्तारण
बैठक में दौरान जिला कलक्टर ने भगवानसिंह निवासी लाबराउ द्वारा दर्ज फसली ऋण वितरण में अनियमितता संबंधी शिकायत के संबंध में प्रबन्ध निदेशक बाडमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. को जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जगदीश खत्री निवासी बाड़मेर द्वारा प्रस्तुत जनहित याचिका की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाने के संबंध में आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को वसूली के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्रवणसिंह निवासी लंगेरा द्वारा प्रस्तुत ग्राम लंगेरा में तालाबों को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने व सरकारी जमीन की पैमाईश कर नेखमबंदी करने के प्रकरण को ड्राप किया गया। श्रीमती पपू पत्नि उम्मेदाराम निवासी रतनाली नाडी भीमडा द्वारा प्रस्तुत सरकारी कटाण रास्ता खुलवाने संबंधी मामले में तहसीलदार बायतु को आज ही मौके पर जाकर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मांगूसिंह निवासी आगोरिया द्वारा प्रस्तुत न्यायालय आदेशानुसार रास्ता खुलवाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी शिव को तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई
इसी तरह जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवादियों द्वारा अतिक्रमण हटाने, नामान्तरकरण निरस्त करने, गौचर भूमि से अवैध निर्माण हटवाने, लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषण की आवक रोकने, रास्ता खुलवाने, शमशान घाट के लिए भूमि आवंटित करवाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 27 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, श्रीमती सुमित्रा जैन, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी से मौजूद रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...