गुरुवार, 15 सितंबर 2022

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का समापन

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल

बाड़मेर, 15 सितम्बर। गुरूवार को राजीव गांधी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के समापन कार्यक्रम में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विभिन्न खेल वर्गो में ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहें विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उपखण्ड अधिकारी समंदरसिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताआंें के तहत ब्लॉक बाड़मेर ग्रामीण में खो-खो महिला वर्ग में ग्राम पंचायत मंगने की ढाणी ब्लॉक स्तर पर फाईनल विजेता रहे। इसी प्रकार टेनिस बॉल क्रिकेट के महिला वर्ग में रोहिली, पुरूष वर्ग में बाड़मेर ग्रामीण, कब्बडी महिला वर्ग में कुडला, पुरूष वर्ग में खारिया तला, हॉकी पुरूष वर्ग में खारिया तला, शुटिंग बॉल पुरूष वर्ग में रामसर का कुंआ तथा वॉलीबॉल महिला वर्ग में रामसर का कुआ एवं पुरूष वर्ग में बेरीवाला तला ब्लॉक स्तर पर फाईनल विजेता रहे।
उन्होने बताया कि बाड़मेर ब्लॉक में खो-खो महिला वर्ग में मूढ़ों का तला, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग में राणीगांव, पुरूष वर्ग में महाबार, कब्बडी महिला वर्ग में बलाऊ, पुरूष वर्ग में मूढ़ों का तला, हॉकी में पुरूष एवं महिला वर्ग में चुली, शुटिंग बॉल पुरूष वर्ग गरल तथा वॉलीबॉल महिला वर्ग में जसाई एवं पुरूष वर्ग में महाबार ब्लॉक स्तर पर फाईनल विजेता रहें।
-0-



अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की टंकण गति परीक्षा 21 को

बाड़मेर, 15 सितम्बर। अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत नियुक्त मृतक आश्रित कर्मचारी की कम्प्युटर पर टंकण गति परीक्षा 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे एम.बी.सी. राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 18 सितम्बर से  www.barmer.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड कर सकते है। उन्होनें बताया कि परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त आईडी/आधार कार्ड एवं कार्यालयाध्यक्ष द्वारा जारी पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
-0-

इंजीनियर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

बाड़मेर, 15 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गुरूवार को सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयन्ती पर इंजीनियर्स डे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई।

इस मौके पर प्राचार्य कमल पंवार ने मुख्य अतिथि सर्वाधिक भाषाओं में गायन हेतु इंडिया बुक रिकार्डधारी कुलदीप प्रजापत का साफा पहनाकर तथा यांत्रिकी विभागाध्यक्ष संजय शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के समन्वयक वासुदेव ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया।
मुख्य अतिथि ने जापान, अफगानिस्तान, अमेरिका आदि देशों की तुलना करते हुए किसी भी देश की आर्थिक प्रगति में इंजीनियरिंग तथा तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने ब्रेन ड्रेन की समस्या पर भी चिंतन जताया। साथ ही अपनी गायकी एवं मिमिक्री की कला से मानव जीवन में हॉबी की महता को बताया। संस्थान के प्रवक्ता प्रशान्त जोशी एवं रोशन जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रों ने भाषण, कविता एवं गायन की प्रस्तुति दी जिसमें रोहन भाटी, चुतर सिंह, अचलाराम, कृष कुमार, कंवराराम, भुरसिंह, शुभम शर्मा, रोहित, मगनाराम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता श्रीमती ममता चौधरी, सुश्री प्रियंका मीना, कैलाश कुमार, शैलेन्द्र सैनी, अमृत जांगिड़, सूर्यप्रकाश, किशन दवे भी उपस्थित रहें। मंच संचालन छात्र रोहन भाटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य कमल पंवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-

अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

सीमांत क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों को लगेगें पंख

बाड़मेर, 15 सितम्बर। सीमांत क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की बेटियों को भी अब पढ़ लिखकर अपने सपनों को ऊंचाइयों पर ले जाने के नए अवसर उपलब्ध हो गए हैं। बॉर्डर से महज 20 किलोमीटर दूर पिछड़े क्षेत्र में आवासीय विद्यालय खोलना कोई आम बात नहीं है। यह बात पूर्व मंत्री एवं शिव के विधायक अमीन खान ने अभे का पार, रामसर में आयोजित राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के उद्घाटन समारोह में कही।
विधायक खान ने कहा कि यहां की बालिकाओं को पढ़ने के लिए बहुत दूर-दराज तक सफर करना पड़ता था, लेकिन वक्त बदल गया है बेटियों को घर की दहलीज से बाहर निकालने के लिए अवसर मिलने शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में आवासीय विद्यालय खोलने के लिए उन्होंने पूरे मेहनत कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से डिमांड की थी, जिस पर इस स्कूल की मंजूरी मिली। खान ने बताया कि इस स्कूल में बच्चियों के रहने और खाने सहित विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। बच्चियों को मन लगाकर पढ़ना होगा तभी अपने सपनों को साकार कर सकेंगी। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान करते हुए कहा कि बिना तालीम मुल्क एवं क्षेत्र की तरक्की संभव नहीं है। अपने बच्चों को बड़े संस्थानों में पढ़ा लिखा कर विद्वान बनाएं, तभी देश की तरक्की संभव है।
कार्यक्रम में खान ने कहा कि प्रत्येक 1 किलोमीटर की परिधि में उन्होंने प्राइमरी स्कूल खोले हैं, जहां नई ग्राम पंचायत बनाई है वहां सभी जगह 12वीं स्कूल भी खोले गए हैं। प्रत्येक ब्लॉक पर आईटीआई एवं कॉलेज भी खोले गए हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षा के अवसर देने में उन्होंने किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी है, अब अभिभावक जागरूकता के साथ अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। जागरूकता रही तो वह दिन दूर नहीं जब इसी स्कूल से निकलने वाली लड़कियां इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस और आरएएस के पदों पर बैठकर देश एवं सूबे के विकास में अपना अहम योगदान देंगी।
इस दौरान बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष फतेह खान, उप प्रधान दायम खान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, रोशन खान खलीफा, बच्चू खान, समाजसेवी रहमान खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
-0-

पाक सिम के प्रयोग पर होगा प्रतिबन्ध

राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट का आदेश

बाडमेर, 15 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिला मजिस्टेªट ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।
-0-

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का समापन

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल

गोसेवा आयोग अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर ने किया विजेताओं को सम्मानित
बाड़मेर, 15 सितम्बर। जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के द्वितीय चरण के अन्तर्गत गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।
    जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के समापन कार्यक्रम में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
    इस अवसर पर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल खेलने से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है और मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो शिक्षा एवं आगे बढने का मौका मिलेगा, इसी सोच के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इन खेलों की शुरूआत की गई है। उन्होने कहा कि पहले पंचायत स्तर पर तथा अब पंचायत समिति स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो चुकी है, इसके बाद 22 सितम्बर से ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भी प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलेगा। जो भी अच्छा खेलेगा उनको आगे मौका मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है और विभिन्न भर्तीयों में मौका दिया जा रहा है।
जैन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे भारतवर्ष में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के रूप में राजस्थान में अनूठी व अच्छी शुरूआत की गई है जिसमें सभी नौजवानों, युवाओं, छात्रों, हर आयु वर्ग के लोगों को खेलने तथा अपनी प्रतिभा तरासने का मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। इस दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों कीे जानकारी देते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को लाभ उठाने का आह्वान किया।  
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे लगातार खेलों का अभ्यास जारी रखें तथा आगे भी जीते। उन्होने कहा कि सभी युवाओं, नौजवानों, छात्रों एवं हर वर्ग के लोगों को खेलों को लाइफ स्टाइल में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने निरोगी राजस्थान का संकल्प लिया है, सपना देखा है उसी के तहत ग्रामीण ओलम्पिक खेल उसका एक पार्ट है। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होने जिला स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के दौरान भी खेल स्थल पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन, चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन, प्राथमिक चिकित्सा के समस्त आवश्यक उपकरण एवं दवाईयों की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।
  इस अवसर पर गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु समेत अतिथियों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा चिरंजीवी योजना पर लघु नाटक की प्रस्तुति दी गई।
  कार्यक्रम में बाडमेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर समंदरसिंह भाटी समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।  
-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...