गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

बीएलओ की बैठक शनिवार को

                बाड़मेर, 26 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियांे के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 30 अक्टूबर से चलाया जाना है। इसके लिए बाड़मेर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक शनिवार को प्रातः 10.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के बैठक हॉल में रखी गई है।

                निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त पर्यवेक्षकांे एवं बूथ लेवल अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

गिड़ा में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत किया जाएगा

                बाड़मेर, 26 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में बाड़मेर की गिडा तहसील में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। सराफ आज शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे का जवाब दे रहे थे।

लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेटस के संबंध मंे बैठक 30 को

                बाड़मेर, 26 अक्टूबर। विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित होगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे को लंबित प्रकरणांे की सांख्यिकी सारणी की प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र मंे सूचनाएं लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 701 भवन स्वीकृत

               बाड़मेर, 26 अक्टूबर। बाड़मेर में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 632 भवनों के विरुद्ध 701 भवन स्वीकृत किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने गुरुवार को विधानसभा मंे यह जानकारी दी। श्रीमती भदेल सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं।

                महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि इनमें से 575 प्रगतिरत हैं और 4 भवनों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्हांेने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सिवाना में 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि सिवाना में 41 भवन स्वीकृत हैं, जिनमें से 36 प्रगतिरत हैं। इसी तरह सिणधरी में 25 स्वीकृत हैं, जिनमें से 15 प्रगतिरत हैं और नोखड़ा मंे 4 में से 2 भवन प्रगतिरत हैं। उनके मुताबिक बाड़मेर में 1055 स्कूलों के भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। उन्होंने कहा कि इस बात के सौ प्रतिशत प्रयास किए गए हैं कि यदि आसपास किसी विद्यालय का भवन खाली है, तो उसमें आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाए। इससे पहले विधायक हमीरसिंह भायल के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र सिवाना के अन्तर्गत 3 परियोजनाएं सिवाना, सिणधरी एवं नोखड़ा संचालित है। परियोजना सिवाना में 106, परियोजना सिणधरी में 28 एवं परियोजना नोखड़ा में 10 आंगनबाड़ी केन्द्र अन्य भवनों में संचालित है। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा। श्रीमती भदेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण कार्य पंचायतीराज निकाय, स्थानीय निकाय अथवा राजस्व विभाग से भूमि आवंटन हो जाने पर विभाग की ओर से वित्तीय संसाधन की उपलब्धता के आधार पर विभागीय योजना के तहत करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सिवाना के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषाहार की आपूर्ति स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्राप्त कर प्रत्येक गुरुवार को लाभार्थियों को वितरित किया जाता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गठित स्वयं सहायता समूह का विवरण सदन के पटल पर रखा। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बाड़मेर जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी के 13 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर अन्य विभागों से ऐसे व्यक्तियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जा सकेगा,जो तत्समान वेतनमान में कार्य कर रहे हो, किन्तु बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों की सीमा तक अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति लिए जाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए है।

मदरसा जन सहभागिता योजना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

                बाड़मेर, 26 अक्टूबर। माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा वर्ष 2017-18 के बजट में मदरसा जन सहभागिता योजना की घोषणा की गई है।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मदरसा जन सहभागिता योजना के तहत जन सहभागिता के रूप में स्थानीय समुदाय, सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संस्थान, ट्रस्ट, पंजीकृत संस्थान, व्यक्तिगत दानदाता आदि वितीय सहायता प्रदान कर सकेंगे। उन्होने बताया कि इस योजना में जन सहयोग से 40 प्रतिशत राशि प्राप्त होने पर 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक पंजीकृत मदरसा प्रबन्धन समिति प्रस्तावित कार्य के अनुमानित तकमीना एवं जन सहभागिता की 40 प्रतिशत राशि मदरसा प्रबन्धन समिति के बैंक खाते में जमा होने के साक्ष्य सहित आवेदन पत्र मदरसा बोर्ड में जमा कर पंजीयन करवा सकते है। 

शहीदांे की स्मृति मंे बीएसएफ की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन शनिवार को

                बाड़मेर, 26 अक्टूबर। शहीदों को याद करने के साथ आमजन के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की ओर से शनिवार को प्रातः 7.15 बजे से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

                सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि शहीदांे की याद मंे पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल की ओर से जिला मुख्यालय पर हाथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उनके मुताबिक सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे 6023 किलोमीटर लंबे सीमा क्षेत्र में देश वासियों की रक्षा करती है। अभी तक मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल के तकरीबन 1850 से अधिक जवान बलिदान दे चुके हैं। उन शहीदों ने सीमा सुरक्षा बल के कार्य करते हुए सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया है। उनके मुताबिक सीमा सुरक्षा बल ने चाहे वो पंजाब हो या कश्मीर का आतंकवाद, चाहे पड़ोसियों के साथ युद्ध अथवा युद्ध जैसे हालात या फिर आंतरिक सुरक्षा, बीएसएफ ने अपना कर्तव्य बड़े वीरता के साथ निभाया है। साथ ही कई बुलंदियों एवं ऊंचाइयों को छुआ है। उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने आमजन, स्वयंसेवी संस्थाआंे, विद्यार्थियांे सेे अपील की है कि वे जवानांे के मनोबल बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर जुड़ने के साथ उनका मनोबल बढ़ाएं। कमाडेंट प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाफ मैराथन की शुरूआत 115 बटालियन नेहरू नगर मुख्यालय से होगी। उनके मुताबिक दौड़ मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को प्रातः 6.30 बजे पहुंचना होगा। इस आयोजन को लेकर विभिन्न संस्थाआंे के सहयोग से समुचित तैयारियां की जा रही है।

किराडू का शिल्प देखकर अभिभूत हुए कलाकार, पुलिस चौकी मंे सत्संग

राजस्थान कबीर यात्रा
                बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राजस्थान कबीर यात्रा मंे शामिल कलाकार गुरूवार को किराडू मंदिर का शिल्प देखकर अभिभूत हो गए। उन्हांेने किराडू के संरक्षण की जरूरत जताते हुए शिल्प कला की तारीफ की। इस दौरान सियाणी पुलिस चौकी मंे सत्संग का आयोजन किया गया।
                राजस्थान कबीर यात्रा मंे शामिल कलाकारांे ने गुरूवार को किराडू स्थित मंदिरांे का अवलोकन किया। उन्हांेने स्थानीय शिल्प कला का बारीकी से अवलोकन करते हुए कहा कि निसंदेह उस समय मंे शिल्प कला कितनी विकसित रही होगी। उन्हांेने राजस्थान के खजूराहांे के संरक्षण की जरूरत जताई। इस दौरान महिला गु्रप के सदस्यांे ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष उमादेवी एवं पुरूष सदस्यांे के दल ने सचिव विक्रमसिंह तथा लोकायन संस्थान के गिरीराज शर्मा के निर्देशन मंे किराडू के मंदिरांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मूरालाला मारवाड़ा समेत विभिन्न कलाकारांे ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध दिया। इससे पहले सियाणी पुलिस चौकी परिसर मंे आयोजित सत्संग के दौरान महेशाराम, दानसिंह, मते का तला निवासी किशन कुमार समेत कई कलाकारांे ने अपनी प्रस्तुतियांे के जरिए दर्शकांे को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

राजस्थान कबीर यात्रा शुक्रवार को चौहटन मंे : राजस्थान कबीर यात्रा के पांच दिवसीय वाणी समागम के तहत शुक्रवार को चौहटन कस्बे मंे कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दंेगे। राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लक्ष्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक समेत कई कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। उनके मुताबिक 28 अक्टूबर को सिवाना मंे राजस्थान कबीर यात्रा का ठहराव होगा। यहां भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक समेत विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुकात रखने वाले 200 यात्री राजस्थान कबीर यात्रा शामिल है।









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...