गुरुवार, 15 जून 2017

योग सप्ताह का आगाज

                बाडमेर, 15 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह (21जून,2017) के तहत 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में गुरूवार को प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रभात फेरी के साथ योग सप्ताह का आगाज किया गया।
                ब्लॉक योग नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप धनदे ने बताया कि प्रभात फेरी अंहिसा चौराहा से प्रातः 6.00 बजे शुरू की गई जिसमें जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप धनदे, डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, 50 विलेजर्स के निदेशक डा. भरत सहारण, परिचारक संघ के अध्यक्ष भूराराम प्रजापत एवं 50 विलेजर्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रभात फेरी द्वारा घर-घर जाकर लोगों को योग दिवस 21 जून को बडी संख्या में भाग लेने का निमन्त्रण दिया। इस दौरान निमन्त्रण पेम्पलेट तथा पीले चावल बांटे गये। साथ ही ऑटो रिक्शा द्वारा योग का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। प्रभात फेरी में आज जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी चेतन त्रिपाठी आदि सभी अधिकारियों के घर घर जाकर तथा पीले चावल बांटकर सभी अधिकारियों को परिवार सहित योग दिवस में भाग लेने का निमन्त्रण दिया। इसी प्रकार 50 विलेजर्स के विद्यार्थियों द्वारा पुलिस लाईन, आफिसर्स कालोनी, इन्द्रा नगर, इन्द्रा कालोनी, लक्ष्मी नगर, सरदारपुरा में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर योग दिवस पर आने का निमन्त्रण किया गया।
                ब्लॉक योग नोडल अधिकारी डॉ. धनदे ने बताया कि प्रभात फेरी 18 जून तक शहर के विभिन्न भागों में जाकर लोगों को पीले चावल बांटकर योग दिवस पर अधिकाधिक संख्या में आने का निमन्त्रण देंगे।







नौ स्थानांे पर 16 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

       बाड़मेर, 15 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

      निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 16 जून को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र बाडमेर ग्रामीण, शिव उपखण्ड मंे अटल सेवा केन्द्र भीयाड, बायतू उपखंड मंे खोखसर, खोखसर पूर्व एवं खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत खोखसर, गुडामालानी उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र लूणवा जागीर, धोरीमन्ना उपखंड मंे लूखू एसं रोहिला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र लूखू, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे कोनरा, कापराऊ एवं आंटिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कापराऊ, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत देवन्दी तथा बालोतरा उपखंड मंे बाणियावास ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र थूबली एवं कोरणा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोरणा  में राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा।  


विकास का सपना हुआ साकार, केन्द्र सरकार के तीन साल बेमिसाल : गोयल

                बाड़मेर, 15 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के तीन साल बेमिसाल रहे है। प्रधानमंत्री ने साहसिक और निर्णायक नेतृत्व देने के साथ सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को अपनाते हुए सुशासन के साथ विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की शुरूआत की है। इसके बेहतर परिणाम सामने आए है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को बालोतरा स्थित शहीद भगतसिंह स्टेडियम मंे केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे एचपीसीएल की ओर से आयोजित सबका साथ-सबका विकास जिला स्तरीय समारोह के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार 108 जन कल्याणकारी योजनाआंे को क्रियान्वित कर रही है। इन योजनाओं से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2019 तक पूरे देश को खुले मंे शौच से मुक्त कराया जाना है। वहीं प्रदेश को मार्च 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त कराने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने इस अभियान मंे आमजन से सहयोग की अपील की। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण के जरिए जल संरक्षण के उत्साहजनक नतीजांे का जिक्र करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के 295 ब्लॉकों में से अब 50 ब्लॉक सुरक्षित जोन की श्रेणी मे आ चुके हैं। गोयल ने कहा कि बारिश के पानी की एक-एक बूंद बचाने के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे किसी-किसी रूप मंे प्रत्येक नागरिक सहयोग करें। उन्हांेने बाड़मेर जिले के पेयजल परियोजनाआंे के कार्य युद्व स्तर पर चलने की बात करते हुए कहा कि इससे आमजन को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। प्रभारी मंत्री ने श्रमिक कार्ड बनाकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। उन्हांेने आमजन की आकांक्षाआंे पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।
                राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक नयी ताकत मिली है। उन्हांेने कहा कि मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया एवं मेक इन इंडिया जैसे योजनाओं की शुरुआत करके केन्द्र सरकार ने साढ़े सात करोड़ युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने का काम किया है। उन्हांेने कहा कि अब तक गरीब व्यक्ति बैंक खाता होने की कल्पना भी नहीं कर सकता था, किन्तु जनधन खाते खोलकर गरीबों को बैंकों से जोड़ा गया। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे पट्टा वितरण शिविरों और न्याय आपके द्वार अभियान को आमजन को राहत प्रदान करने वाला बताया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से मात्र दो प्रतिशत प्रीमियम पर फसल के बीमा योजना की शुरुआत गई है। उन्हांेने किसानांे से समय पर ऋण की किश्त भरने तथा न्यास आपके द्वार अभियान मंे जागरूक होकर अधिकाधिक प्रकरणांे को निस्तारण करवाने की अपील की।
                बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन साल के कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य करते हुए आम आदमी का विश्वास जीता है। जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे किए गए प्रयासांे के अच्छे एवं सकारात्मक परिणाम सामने आए है। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के साथ विभिन्न 108 योजनाआंे की शुरूआत की गई है। इसका सीधा फायदा गरीब,पिछड़े एवं दलित वर्ग को मिल रहा है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई वन रैंक वन पेंशन योजना के जरिए सैनिकांे को फायदा मिला है। सांसद चौधरी ने बाड़मेर मंे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पुलिस निर्माण के कार्याें की जानकारी देते हुए आमजन तक सरकारी योजनाआंे की जानकारी पहुंचाने की बात कही।
                संसदीय सचिव एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन वर्ष के कार्यकाल मंे किसानांे एवं आमजन के कल्याणार्थ कई कदम उठाए है। उन्हांेने गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र मंे कृषि अनुदान के 300 करोड़ रूपए वितरण होने की जिक्र करते हुए कहा कि इससे किसानांे को बड़ी राहत मिली है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत 469 करोड़ रूपए खर्च होने है। इसका सर्वे कार्य 30 जून तक पूरा हो जाएगा। उन्हांेने कहा कि गुड़ामालानी क्षेत्र मंे 150 टयूबवैल एवं 100 हैडपंप खुदाए जा रहे है। इससे पेयजल संकट से राहत मिलेगी। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण के ऐतिहासिक कार्य होने की बात कही।
                बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण कार्य हुए है। किसानांे को राहत पहुंचाने की दिशा मंे कई कदम उठाए गए है। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश को एक नेतृत्व देते हुए सबके विकास को प्राथमिकता दी है। उन्हांेने प्रदेश मंे पंचायतांे के पुर्नगठन, गांव-गांव तक सड़क सुविधा, किसानांे को बिजली दरांे मंे रियायत के साथ जन कल्याणकारी योजनाआंे का जिक्र करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले मंे मेडिकल कालेज एवं रिफाइनरी के जरिए विकास की दिशा मंे नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि केन्द्र सरकार नदियांे को जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर कार्य कर रही है। इसकी बदौलत पूरे देश की तस्वीर बदल जाएगी। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की भावना से गांव एवं गरीब के विकास को प्राथमिकता देते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाआंे के जरिए आमजन को राहत प्रदान की है। उन्हांेने इस अवसर पर राजश्री समेत विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर इससे लाभांवित होने की बात कही। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल मंे शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को राहत मिली है। युवाआंे को रोजगार से जोड़ने, किसानांे को राहत पहुंचाने की दिशा मंे कई कदम उठाए गए है। उन्हांेने आमजन से आग्रह किया कि जागरूक रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

                जोधपुर विकास प्राधिकरण के प्रो.महेन्द्रसिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने पारदर्शी प्रशासन के जरिए विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं, इसके  अपेक्षा के अनुरूप सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने जन धन बैंक खातों को खोलकर आधार से लिंक कर सरकारी योजनाओं के लाभ की राशि शत-प्रतिशत बैंक के माध्यम से लाभान्वित को प्रदान करने को पारदर्शी कदम बताया। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना समेत विभिन्न फ्लैगशीप योजनाआंे के जरिए आमजन को राहत मिलने की बात कही। पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 26 मई से पूरे देश मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन हो रहा है। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार ने आमजन आदमी के खुशहाली के सपने का साकार किया है। उन्होंने राष्ट्र के विकास में सभी की सहभागिता आवश्यक बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को मूर्तरूप देने में प्रत्येक व्यक्ति सक्रिय योगदान दें। जिला स्तरीय समारोह के दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, हरीसिंह सोढ़ा, अमुतलाल जैन, जीतेन्द्रसिंह सेतराउ, कैलाश कोटड़िया, बालाराम चौधरी,मदन चौपड़ा, महेश सोनी, पूराराम मेघवाल, रमेशसिंह इंदा, मोहन कुर्डिया समेत एचपीसीएल के विभिन्न अधिकारीगण,जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिला स्तरीय समारोह के दौरान फिल्म प्रदर्शन एवं प्रदर्शनी के जरिए भी केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई। साथ ही उज्जवला योजना के तहत महिलाआंे को सिलेंडर वितरण किए गए।









संबंधित विभाग निर्धारित समयावधि मंे लक्ष्य पूर्ण करें : नेहरा

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
बाड़मेर, 15 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत संबंधित विभाग उनको आवंटित किए गए लक्ष्य निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करें। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाकर निर्धारित लक्ष्य अर्जित किए जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर नेहरा ने बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करने के निर्देश दिए ताकि बिन्दुवार मासिक प्रगति प्रदर्शित हो सकें तथा वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट भी यथा समय प्रेषित कर दे ताकि उनको रैकिंग मिल सकें।
बैठक के दौरान चालू वित्तीय वर्ष में माह मई, 2017 तक अर्जित की गई उपलब्धियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, संस्थानिक प्रसव, अनुसूचित जाति परिवारांे को ऋण, छात्रवृति वितरण, बाल कल्याण, बस्ती सुधार कार्यक्रम, वन संरक्षण एवं वन वृद्वि,ग्रामीण सड़क तथा ग्रामीण ऊर्जा समेत विभिन्न बिन्दूआंे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी हीरालाल मालू में माह मई तक विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी कराई। उन्होने कहा कि जिन विभागांे को लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है अथवा पूर्ण होने की संभावना नहीं है वे इस बारे मंे अवगत करवाएं ताकि लक्ष्य संशोधित किए जा सके। बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...