बुधवार, 24 नवंबर 2021

नेगरडा शिविर में 205 पट्टे वितरित

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को शिव पंचायत समिति की नेगरड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 205 आबादी भूमि के पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए गए।

शिविर प्रभारी ने बताया कि बुधवार को नेगरड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 205 आबादी भूमि के पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए गए। साथ ही शिविर में आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी करवाकर पात्र लोगों को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया।
-0-



प्रशासन की मुहिम रामू देवी को मिलेगी पक्की छत

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 24 नवम्बर। सिणधरी पंचायत समिति की खारा महेचान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत कुल 79 आवास की स्वीकृतियां जारी की गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि रामूदेवी पत्नी स्व. पुनमाराम जाट (एकल विधवा) जो अपने कच्चे आवास में निवास कर रही थी, उसे शिविर के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृति आदेश जारी कर लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 22 वृद्धजन, 07 विधवा एवं 1 विकलांग पेंशन स्वीकृत की गई तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सायाकुमारी/ओमप्रकाश सुथार का बीमा किया गया।
-0-



वंशाराम के लिए शिविर बना आशा की किरण दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर हाथो हाथ मिला पेंशन का लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 24 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को खारा महेचान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर दिव्यांग वंशाराम पुत्र लालाराम के लिए आशा की किरण लेकर आया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि खारा महेचान ग्राम पंचायत में आयाजित शिविर के दौरान दिव्यांग वंशाराम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन करने पर हाथो हाथ चिकित्सकीय टीम द्वारा मेडिकल जांच कर ऑनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर शिविर में ही दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन करवाकर पेंशन पीपीओ जारी किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में वंशाराम को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन स्वीकृत होने पर प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आज मेरा काम हुआ मैं बहुत खुश हॅू।
-0-




खुदरा दवा विक्रेताओं को योजना की जानकारी हेतु कार्यशाला आयोजित

 राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना

बाड़मेर, 24 नवम्बर। राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत सरकारी अस्पताल तथा आरजीएचएस योजना से जुड़े हुए निजी चिकित्सालयों में भर्ती/बाहरी रोगियों को त्वरित एवं सुगम तरीके से दवा की उपलब्ध करवाने तथा खुदरा दवा विक्रेताओं को योजना की जानकारी कराने हेतु बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सहायक औषधि नियंत्रक मनीष अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना के तहत सभी प्रकार के आरजीएचएस कार्डधारी मरीजों को निजी दवा दुकानों से निःशुल्क औषधियों की उपलब्धता करवायी जाएगी। इस योजना के तहत निजी दवा दुकानदारों को वन-टाईम रजिस्टेªशन करवाना होगा। रजिस्टेªशन के उपरान्त ही निजी दवा दुकानों से मरीजों को दवा उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु सहायक औषधि नियंत्रक कार्यालय बाड़मेर में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शांतिलाल परिहार एवं राजेश कटारा औषधि नियन्त्रण अधिकारी तथा खुदरा दवा विक्रेताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के बारे में सभी बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर खुदरा दवा विक्रेताओं को अधिक से अधिक रजिस्टेªशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित फर्म हैप्पी मेडिकल स्टोर एवं पवन मेडिकल स्टोर द्वारा रजिस्टेªशन करवा लिया गया है तथा अन्य दवा विक्रेता भी योजना को लेकर काफी उत्साहित है।
-0-

वांछित अपराधी पर पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। वांछित अपराधी जमनालाल पुत्र शंकरलाल जाति जाट निवासी रूदड़ी पुलिस थाना कपासन जिला चितौड़गढ़ को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 28 दिनांक 3 नवम्बर,2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सदर बाड़मेर के प्रकरण में वांछित अपराधी जमनालाल पुत्र शंकरलाल जाति जाट निवासी रूदड़ी पुलिस थाना कपासन जिला चितौड़गढ़ फरार चल रहा है जो बावजूद प्रयासों के आज दिन तक गिरफतार नहीं हुआ है।
उन्होने बताया कि उक्त फरार अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

एमनेस्टी योजना का प्रथम चरण 30 तक

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहाकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की योजनाओ में 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत किये गए ऋण प्रकरणों में वितरित की गई राशि का 20 प्रतिशत राशि जमा करवाकर शेष बकाया मूलधन, बकाया समस्त दंडनीय ब्याज से छूट का लाभ लिया जा सकेगा। योजना चरण अनुसार तीन चरणों में 31 मार्च, 2022 तक प्रभावी होगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापूरी ने बताया कि योजना का प्रथम चरण 30 नवम्बर 2021 तक लागू रहेगा। प्रथम चरण में 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत ऋण प्रकरणों में वितरित की गई राशि का 20 प्रतिशत राशि आवेदक द्वारा जमा कराई जाती है तो उसे शेष बकाया मूलधन, बकाया ब्याज एवं समस्त बकाया दंडनीय ब्याज राशि से छूट का लाभ दिया जा सकेगा।
उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले के 31 मार्च, 2021 तक स्वीकृत ऋण प्रकरणों में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के बकायादार प्रथम चरण में 30 नवम्बर,2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर योजनान्तर्गत अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है। योजनान्तर्गत ऋणी, उसके वारिस या जमानतदार को प्रथम चरण में लाभ लेने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय बाड़मेर में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
-0-

गुरूवार को 11 तथा शुक्रवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान  

बाड़मेर, 25 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 25 नवम्बर को 11 एवं शुक्रवार 26 नवम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 25 एवं 26 नवम्बर को वार्ड संख्या 47 व 48 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 25 नवम्बर को बताया कि बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में बेरीवाला तला, बालोतरा में भूरसिंह की ढाणी, कल्याणपुर में खीपली खेड़ा, गिड़ा में जाखड़ा, गडरारोड़ में मालाणा, गुडामालानी में पीपराली, फागलिया में वाधा, शिव में जोरानाड़ा, सिणधरी में बिलासर, सिवाना में मोतीसरा, धनाऊ में धनाऊ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार के शिविर
उन्होने बताया कि शुक्रवार 26 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में नोख, पाटोदी में कवरली सूरजबेरा, कल्याणपुर में तिरसिंगडी सोढ़ा, बायतु में छितर का पार, धोरीमना में लोलों की बेरी, गडरारोड़ में जैसिन्धर स्टेशन, गुडामालानी में पूंजाबेरी, फागलिया में गंगासरा, शिव में कोटडा, सिणधरी में नाकोड़ा, समदडी में सरवड़ी चारणान तथा चौहटन में देदूसर एवं नेतराड़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार एवं शुक्रवार को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 47 व 48 के लिए पुरानी दृष्टि डेजर्ट ऑफिस के पास लक्ष्मी नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

फसल खराबे से प्रभावित 262 कृषकों को 27 लाख का कृषि आदान अनुदान

 बाड़मेर, 24 नवम्बर। जिले के गडरारोड़, चौहटन, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्रों के फसल खराबे से प्रभावित 262 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु कुल 26 लाख 96 हजार 971 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा बजट आवंटन के आधार पर 33-50 प्रतिशत खराबे वाले गडरारोड तहसील क्षेत्र के 47 अदर देन एसएमएफ कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 630292 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार 50-75 प्रतिशत खराबे वाले चौहटन, गडरारोड, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्र के 110 कृषकों को 1414272 रूपये, 75-100 प्रतिशत खराबे वाले रामसर तहसील क्षेत्र के 13 कृषको ंको 151096 रूपये तथा 50-75 खराबे वाले चौहटन, रामसर एवं शिव तहसील क्षेत्र के 28 एसएमएफ कृषकों 177087 रूपये एवं 75-100 प्रतिशत खराबे वाले रामसर तहसील क्षेत्र के 64 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 324224 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...