गुरुवार, 30 अगस्त 2018

नर्मदा नहर विस्तार सहित किसानों की समस्याआंे के समाधान के लिए बैठक आयोजित

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री के आश्वासन के बाद किसान प्रतिनिधिगण ने अपनी सहमति देकर प्रस्तावित महापड़ाव की वापसी की घोषणा की

बाड़मेर, 30 अगस्त। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे गुरूवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की उपस्थिति में नर्मदा नहर विस्तार सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा एवं निस्तारण के लिए प्रान्तीय भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की शुरूआत मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने भारतीय किसान संघ, राजस्थान प्रदेश के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इसके उपरांत संघ की ओर से समय- समय पर किए गए आन्दोलनों, ज्ञापनों एवं वार्ताओं के माध्यम से किसानों की समस्याओं को सरकार एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया। इन मांगो के लिए किसान संघ की ओर से 27 अगस्त को चेतावनी सभा का आयोजन किया गया। साथ ही 31 अगस्त से अनिश्चितकालीन महापड़ाव प्रस्तावित किया गया हैं। बैठक में बिन्दूवार चर्चा की गई। इस दौरान नर्मदा नहर के विस्तार के संबंध मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड़ ने विस्तृत चर्चा के उपरान्त अवगत करवाया गया कि नर्मदा नहर परियोजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य में बाड़मेर जिले को आवंटित निर्धारित मापदण्डानुसार पानी उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाकर 16 सितंबर के उपरांत प्रमुख शासन सचिव,जल संसाधन विभाग, मुख्य अभियन्ता, नर्मदा नहर परियोजना राजस्थान जयपुर एवं भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाकर इसके लिए ठोस समाधान निकाला जाएगा। उन्हांेने आश्वस्त किया कि आवंटित जल की पूर्ण आवक क्षमता के विचार के साथ-साथ वर्तमान में नहरी अवसरंचनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त संसाधनों , अवसरंचनाओं की फिजीबलिटी पर भी विचार एवं समीक्षा करने के साथ इसके उपरांत राज्य स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त गुड़ामालानी क्षेत्र में नर्मदा नहर परियोजना बाबत अधिषाषी अभियंता के पद सृजन पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। इस पर किसान संघ की ओर से सहमति दी गई। इस दौरान राठौड़ ने अवगत करवाया कि यदि माही परियोजना के अन्तर्गत पानी की आपूर्ति बाड़मेर जिले में करवाने के लिए प्रयास किये जाते है तो माही परियोजना से लाभान्वित लोगों द्वारा आपत्ति प्रकट की जा सकती है। अतः इस मांग पर बिना किसी विचार व समीक्षा के आश्वासन नही दिया जा सकता है। उन्हांेने किसानांे की क्रेडिट कार्ड की मांग के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को पाबन्द करते हुए आश्वासन दिलाया कि जिन किसानों के क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन किया गया है उसका नियमानुसार आवेदन के एक माह के भीतर निस्तारण कर पालना से अवगत कराएं। साथ ही जिला कलक्टर को भी निर्देशित किया कि वे किसानों प्रतिनिधियों एवं बैंकर्स के साथ बैठक आयोजित कर उक्त समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। इस दौरान राठौड़ ने अवगत करवाया कि गौवंष संवर्धन हेतु राज्य सरकार द्वारा नन्दी गौषालाओं की स्थापना और गौशालाओं के लिए अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही गौवंश संवर्धन, ओरण, गोचर संरक्षण के लिये भी सरकार नियमानुसार कार्यवाही करेगी। बैठक मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राठौड़ को अवगत कराया कि लूणी नदी में रतनपुरा, गुड़ामालानी सड़क मार्ग एवं पुल मरम्मत कार्यो की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किये जायेगें। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड़ ने स्वीकृत कार्यो को अविलम्ब प्रारम्भ कर समस्या का निस्तारण करवाने के लिए सम्बंधित अधिकारी को पाबन्द करने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राठौड़ को अवगत कराया कि फसल बीमा के अन्तर्गत खरीफ फसल 2016 के दौरान बाड़मेर जिले में यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी अधिकृत थी। कम्पनी ने 170 करोड़ रूपये का फसल बीमा सेटलमेंट किया था। किसानों और बैंकर्स के शिकायतों पर जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रयासों से अब तक 328 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह खरीफ फसल 2017 में बजाज एलाइन्स कम्पनी द्वारा 237 करोड़ रूपये का सेटलमेंट किया गया। इसके विरूद्ध कम्पनी की ओर से 95 करोड़ रूपयों की सूची संबंधित बैंको को भेजी गई है। उक्त संदर्भ में राठौड़ ने किसान प्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिलाया कि फसल बीमा के अन्तर्गत सम्बंधित बीमा कम्पनी द्वारा जारी सूचियों का भुगतान इसी सप्ताह काश्तकारों के खातों में करवा दिया जायेगा। साथ ही शेष रही राशि एवं सूचियां सम्बंधित बीमा कम्पनी इसी सप्ताह तैयार कर संबंधित बैंको को उपलब्ध करवाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने फसल खराबे से हुए नुकसान के विरूद्ध दिये जाने वाले कृषि आदान अनुदान की राशि से कोई भी काश्तकार वंचित नही रहेगा। जिनका गिरदावरी में नाम दर्ज है। उक्त संदर्भ में जिला कलक्टर ने अवगत करवाया गया कि अभाव संवत 2072 के तहत 405917 काश्तकारों को राशि 344.22 करोड़ रूपये,  अभाव संवत 2073 के दौरान 388501 काश्तकारों को राशि 354 करोड़ रूपये तथा अभाव संवत 2074 के दौरान 115343 काश्तकारों को राशि 101.31 करोड़ रूपये का कृषि आदान अनुदान प्रभावित काश्तकारों को उपलब्ध करवाया गया है। अभाव संवत 2073 एवं 2074 में शेष रहे काश्तकारों को भी कृषि आदान अनुदान उपलब्ध करवाये जाने की कार्यवाही पूर्ण तत्परता से की जा रही है। इस दौरान राठौड़ ने डिस्काम के अधिकारियों को बाद समीक्षा के निर्देशित किया कि जिन विद्युत कनेक्शन आवेदनों पर डिमांड राशि जमा की जा चुकी है। उन कनेक्शनों के लिए विभाग के पास उपलब्ध सामग्री को सम्बंधित आवेदको को 10 सितंबर तक उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत अधीक्षण अभियन्ता को प्राप्त हुए आवेदनों का नियमानुसार कार्ययोजना तैयार कर विभागीय निर्देशों के अनुसार जल्दी से जल्दी कनेक्शन जारी किए जाएं। इस दौरान फसल ऋण, साख सीमा की मांग के संदर्भ में उपस्थित विभागीय अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018-2019 में शीर्ष बैंक जयपुर द्वारा खरीफ 2018 के लिए 600 करोड़ रूपये के लक्ष्य आंवटित किये गये थे। इसके विरुद्ध बैंक ने खरीफ 2018 में 596.64 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया गया जो लक्ष्यों का 99.44 प्रतिशत है। खरीफ 2018 का ऋण वितरण ऋण माफी योजना 2018 में व्यवस्थापकों के व्यस्त होने के कारण पूर्व में स्वीकृत साख सीमाओं के मार्फत किया गया है। आगामी ऋण वितरण माह अक्टूबर 2018 में नई साख सीमाओं के अन्तर्गत किया जाना सुनिश्चित कर लिया जाएगा। समस्त मांगों पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की ओर से दिए गए आश्वासनांे, निर्देशांे पर किसान प्रतिनिधिगण ने अपनी सहमति देकर प्रस्तावित महापड़ाव की वापसी की घोषणा की। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने सबका आभार जताया। बैठक मंे जेडीए के चैयरमैन महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, भारतीय किसान संघ जोधपुर प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष दलाराम बटेसर, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, दी बाड़मेर सेन्ट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड बाड़मेर के प्रबंधक निदेशक शुद्वोदन उज्ज्वल, कृषि विस्तार बाड़मेर के उपनिदेशक, भारतीय किसान संघ, जोधपुर प्रान्त के प्रांत मंत्री हरीराम मांजू, भारतीय किसान संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष पेमाराम सोयल, भारतीय किसान संघ बाड़मेर के जिला मंत्री प्रहलाद राम सियोल, भारतीय किसान संघ गुड़ामालानी के तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी, तहसील मंत्री गुड़ामालानी खेताराम चौधरी समेत विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


धनदे विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी नियुक्त


                बाड़मेर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर कार्यालय मंे हेमंत कुमार धनदे को विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद मंे कार्यरत कनिष्ठ विधि अधिकारी धनदे का कुछ दिन पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय मंे स्थानांतरण किया गया था।
                जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार हेमंत कुमार धनदे रिट याचिकाआंे एवं विधि प्रकोष्ठ से संबंधित समस्त कार्य संपादित करेंगे। साथ ही कानूनी सलाह देने का कार्य करेंगे।

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष 1 सितंबर को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 30 अगस्त। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह बिश्नोई दो दिवसीय दौरे पर 1 सितंबर को बाड़मेर आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह बिश्नोई 1 सितंबर को प्रातः 8 बजे जालोर से रवाना होकर प्रातः 11 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इस दौरान बिश्नोई बाड़मेर जिले मंे आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत 2 सितंबर को प्रातः 11 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बाड़मेर के 880 लाभार्थियांे को मिलेंगे ऋण अदेयता प्रमाण पत्र


                बाड़मेर, 30 अगस्त। अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम ने निगम की स्थापना से 31 मार्च 2016 तक बाड़मेर जिले के 880 अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए दिए गए 2 लाख रूपए का ब्याज समेत बकाया ऋण माफ किया है।
                राजस्थान अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक हंसराज सोनी के बताया कि अमरूदांे का बाग जयपुर मंे 4 सितंबर को आयोजित होने वाले लाभार्थी जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियांे को ऋण अदेयता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि लाभार्थियों को ले जाने, लाने व भोजन की व्यवस्था निगम की ओर से निःशुल्क की गई है। जयपुर के लिए बसों की रवानगी बाड़मेर मुख्यालय सहित सभी पंचायत समिति मुख्यालयों से 3 सितंबर को शाम 4 बजे होगी। उन्हांेने अनुरोध किया है कि लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम जयपुर में उपस्थित होकर अपने ऋण अदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त करें। इस बारे मंे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9413163334 पर संपर्क किया जा सकता है।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम 6 सितंबर से बाड़मेर प्रवास पर रहेगी


                बाड़मेर, 30 अगस्त। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर शाखा की टीम 6 से 8 सितंबर तक बाड़मेर जिले के प्रवास पर रहेगी। इस दौरान इनको कोई भी आमजन भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत कर सकता है।
                केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर की टीम 6 एवं 7 सितंबर को बाड़मेर रेलवे स्टेशन तथा 8 सितंबर को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर शिविर आयोजित करेगी। इस दौरान केन्द्र सरकार के कार्यालयांे, सार्वजनिक उपक्रमांे बैंकांे, बीमा कंपनियों आदि मंे व्याप्त भ्रष्टाचार रिश्वत की मांग, आय से अधिक संपति, पद के दुरूपयोग से संबंधित शिकायत टीम के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक रूप से दी जा सकती है। इसके अलावा मोबाइल नंबर 9413314633 एवं 9413314631 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल का जायजा लिया


                बाड़मेर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियांे का जायजा लिया।
                जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की सभा की तैयारियांे का जायजा लेने के साथ जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने विकास प्रदर्शनी स्थल, मंच एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियांे को जाब्ते की तैनातगी तथा अन्य सुरक्षा पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक रोशन पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...