शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

निजी दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के स्वामित्व हस्तानान्तरण पर टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट

 परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न करों पर छूट

बाड़मेर, 26 फरवरी। जिला परिवहन विभाग की और से 31 जनवरी 2021 तक बकाया टैक्स वाले वाहनों पर ब्याज एवं शास्ति पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। वहीं दुपहिया एवं चार पहिया निजी वाहनों के स्वामित्व हस्तानान्तरण पर टैक्स मे 50 प्रतिशत की छूट की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि छूट के साथ खनिज विभाग की और से ई-रवाना के तहत बने वाहनों के चालानों को परिवहन विभाग ने ब्लैक लिस्टेड किया था। उन पर लगे जुर्माने पर 75 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। ओवरलोड वाहनों के जुर्माना राशि को 20 हजार से घटाकर 5 हजार रूपये किया गया है।
उन्होनें बताया कि राज्य के समस्त भार वाहनों के वर्ष 2021-22 का टैक्स जमा कराने के लिए वाहन स्वामी जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर में 5 हजार से अधिक का टैक्स नकद राशि के रूम में 15 मार्च 2021 तक जमा करवा सकते है।
-0-

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण की क्रियान्विति के लिए बैठक आयोजित

 उपखण्ड क्षेत्र रामसर

बाड़मेर, 26 फरवरी। उपखण्ड क्षेत्र रामसर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के सफल सम्पादन के लिए पंचायत समिति रामसर के सभागार में उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पंवार ने क्षेत्र के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी को सेशन साईट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बीएलओं एवं फील्ड कार्मिकों को उपखण्ड क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चिन्हीकरण करने तथा शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमएचओं डॉ. एहसान अली द्वारा समस्त फील्ड कार्मिकों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया एवं रजिस्ट्रेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर रामसर प्रधान वरजू, सरपंच गिरीश खत्री, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पन्नाराम चौधरी, तहसीलदार सोनाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगीलाल पारख, समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-






कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों में संशोधन हेतु अभियान जारी

बाड़मेर, 26 फरवरी। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर के उप निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों की लीगेसी राशि संबंधित के प्रान खाते में अपलोड नहीं होने की स्थिति में जीए55ए, एनपीएस पासबुक एवं कटौती विवरण सहित आवेदन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय बाड़मेर में भिजवाने को कहा है ताकि कार्मिको के रिकार्ड की जांच की जाकर लीगेसी राशि उनके प्रान खाते में अपलोड की जा सके।

उन्होने बताया कि लीगेसी अपलोड करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसमें पूर्व में अपलोड लीगेसी राशियों की जांच की जा रही है तथा अंतर राशि पाये जाने पर अपलोड करने की कार्यवाही की जा रही है। कई बार आहरण एवं वितरण अधिकारीयों द्वारा गलत एनपीएस खाता संख्या अंकित करने एवं एनपीएस खाता संख्या अंकित किए बिना कटौती करने एवं कवरिंग लिस्ट के साथ एनपीएस कटौती पत्र अप्राप्त होने के कारण उक्त कटौतियां संबंधित के प्रान खाते में स्थानान्तरित नहीं हो पाती है।
जीपीएफ कार्मिक 2012 का ओपनिंग बैलेंस जांच कर लेवें
उप निदेशक डॉ. दास बताया कि सामान्य प्रावधाई निधि योजना अंतर्गत अंशदाताओं के खातों का 2012 का ओपनिंग बैलेंस फ्रिज करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें जिले के जीपीएफ से जुड़े है कार्मिकों से अपील की है कि वे एसएसओ आईडी से लॉगिन कर 2012 का ओपनिंग बैलेंस चेक कर लेवे तथा उसकी सघन जांच कर लेंवे। उन्होने बताया कि किसी प्रकार का अंतर होने की स्थिति में पास बुक की सत्यापित प्रति जिसमें टीवी नम्बर अथवा भुगतान तिथि अंकित हो, को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर की मेल आईडी पर भिजवाये। उन्होनें कहा कि ओपनिंग बैलेंस चेक कर अपने आहरण वितरण अधिकारी द्वारा अग्रेषित नहीं करने की स्थिति में फरवरी माह का वेतन पारित नहीं किया जा सकेगा।
परिपक्व राज्य बीमा पॉलिसियों के क्लेम भिजवाने के निर्देश
डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि ऐसे कार्मिक जो 31 मार्च 2022 से पूर्व सेवानिवृत हो रहे है, जिनकी राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व हो चुकी है, उनके परिपक्वता क्लेम अतिशीघ्र भिजवाएं। उन्होनें बताया कि कार्मिक क्लेम फॉर्म अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के मार्फत भिजवाएं।
-0-

जिला कलक्टर ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण

बाड़मेर, 26 फरवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को गुड़ामालानी क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुड़ामालानी में पंचायत समिति कार्यालय, उप कोष कार्यालय, पुलिस स्टेशन समेत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस स्टेशन में जिला कलक्टर मीणा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला कलक्टर मीणा ने राजस्व प्रकरणों, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं विकास कार्यो की प्रगति तथा कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समस्त कार्मिको का कोविड वेक्सिनेशन करवाने एवं इससे बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए।
-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...