रविवार, 1 सितंबर 2019

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री विभिन्न कार्यकमों में शामिल हुए

बाड़मेर, 01 सितम्बर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने आमजन की जन सुनवाई करते हुए समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नवनिर्मित ग्राम पंचायत खारिया तला के भवन के लोकार्पण समारोह में शिरकत की। उन्होंने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंगा में आयोजित 64 वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। 
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को बालासर,तिबनियार, हरसाणी,बालेवा, पाबूसरिया,रामसर, भाचभर,हाथमा में जनसम्पर्क करने के साथ राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रेडाणा में 64 वी जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं पिछले दिनों लिए गए ऐतिहासिक फैसलों की जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए शिविर 3 सितंबर से


बाड़मेर, 01 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण एवं शहरी युवाओं की सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स के पद पर कैंपस प्लेसमेंट शिविर के जरिए भर्ती की जाएगी।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि 3 सितंबर को पंचायत समिति गडरारोड़, 4 को गिडा, 5 को धोरीमन्ना, 6 को धनाऊ में कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों का भर्ती स्थल पर पंजीकरण करने के साथ दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार को


बाड़मेर, 01 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को आदर्श स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियों के कक्षा 8 से 12 तक के एक हजार विद्यार्थी भाग लेंगे।
जिला विविध सेवा प्राधिकरण के सचिव अजीज खान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को प्रात: 10 बजे खेलकूद प्रतियोगिताओं की विधिवत आयोजन होगा। इससे पहले सोमवार प्रातः 7 बजे से जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू होगी।  विधिक जागरूकता के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तर पर तथा संभाग स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रॉज मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम प्रारंभ, 17 लाख मतदाताओं का होगा सत्यापन

मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों में 15 अक्टूबर तक संशोधन किया जा सकेगा


बाड़मेर, 01 सितंबर। बाड़मेर जिले में रविवार को जिला मुख्यालय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय तथा बू्थ स्तर पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आगामी 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में जिले के 17 लाख से अधिक मतदाताओं की प्रविष्टियों का मिलान और सत्यापन किया जाएगा। रविवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने कार्यालयों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जन प्रतिनिधियों एवं आमजन को अभियान के बारे में जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों को त्रुटिहीन बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, बीएलओ और सुपरवाईजर्स को निर्देश दिए है कि मतदाता सूचियां पूर्णतया त्रुटिरहित हों और कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं रहे। उन्होंने मतदाता सूचियों में सभी प्रकार की विसंगतियों को दूर करके प्रविष्टियों को त्रुटिहीन बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे आयोग की ओर से उपलब्ध करवाई गई सुविधाएं एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हैल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करें। 
जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मतदाता स्वयं मतदाता सूची में अपनी ‘एंट्रीज‘ का सत्यापन एंड्रायड सहित अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से कर सकते है। इसके अलावा बीएलओ भी घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं वोटर हैल्पलाईन,एनवीएसपी पोर्टल, कॉमन सर्विस सेंटर, ई-मित्र कियोस्क और जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के कार्यालय में स्थापित किए गए मतदाता सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अपनी प्रविष्टिी का सत्यापन कर सकेंगे। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि ई-मित्र केन्द्रों पर प्रविष्टियों के सत्यापन के लिए एक रुपए तथा दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए दो रूपए के शुल्क का निर्धारण किया गया हैं। 
पात्र मतदाता जुड़वा सकेंगे नाम: एक जनवरी 2019 की अर्हता के आधार पर मतदाता सूची में पंजीयन नहीं होने पर ऐसे पात्र मतदाता एनवीएसपी पोर्टल अथवा बीएलओ को ओर से घर- घर सत्यापन के दौरान निर्धारित प्रपत्र या मोबाईल एप के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। उनके मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों से दोहरी प्रविष्टियों को विलोपित करने,अनुपस्थित, दिवंगत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के भी काम होंगे। इसके अलावा मतदाताओं की पुरानी, अस्पष्ट एवं ब्लैक एंड व्हाईट फोटो को रंगीन फोटो से अपडेट करते हुए मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाया जाएगा। 
सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज: मतदाता सूची में प्रविष्टियों के सत्यापन के लिए भारतीय पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, सरकारी और अर्द्ध  सरकारी कर्मियों को जारी पहचान पत्र, बैंक पास बुक, किसान पहचान पत्र के अलावा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिकृत अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कॉमन सर्विस सेंटर्स एवं ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से सत्यापन कार्यक्रम के लिए संचालकों का प्रशिक्षण आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
मोबाइल एप से हो सकता है सत्यापन: मतदाता वोटर हैल्प लाइन मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन कर सकते है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिन मतदाताओें के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन नहीं है वे अधिकृत दस्तावेजों में से एक दस्तावेज के साथ उनके क्षेत्र में स्थापित कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकते है। साथ ही आवश्यकता होने पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ-साथ राज्य के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में वोटर फेसिलिटेशन सेन्टर भी खोले गए हैं, जिन पर भी सत्यापन का कार्य करवाया जा सकता है। विशेष योग्य जन के लिए सत्यापन की सुविधा कॉल सेन्टर के माध्यम से की गई है वे 1950  पर कॉल करके प्रविष्टियों का सत्यापन करवा सकते हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...