सोमवार, 26 दिसंबर 2022

गिरधारीराम होगें जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियन्त्रण राजस्थान जयपुर ने 22 दिसम्बर को एक आदेश जारी कर गिरधारीराम को खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बाड़मेर के पद पर लगाया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा का स्थानान्तरण अन्य जिले में होने के कारण रिक्त पद पर गिरधारीराम को खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बाड़मेर के पद पर नियुक्त किया गया है। जिसमें जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध‘‘ अभियान से आमजन को लाभ मिलेगा।
-0-

खान, पैट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री मंगलवार से रहेंगे जिले की यात्रा पर

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। खान, पैट्रोंलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मंगलवार 27 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान, पैट्रोंलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मंगलवार 27 दिसम्बर को प्रातः नाकोड़ाजी में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पश्चात प्रातः 11ः30 बजे नाकोड़ाजी से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे ग्राम ढोक-चौहटन पहुंचेगे। वहा वे श्रीराम कथा कार्यक्रम, वांकल माता धाम में दर्शन करने तथा गौशाला का निरीक्षण करने के पश्चात सांय 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। मार्च महिने में आयाजित होने वाले तिलवाड़ा पशु मेले के संबंध में जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में तिलवाड़ा पशु मेला स्थल पर आधारभुत सुविधाओं के साथ कार्यक्रम संचालन हेतु स्टेज की व्यवस्था करने एवं मेले के इतिहास से संबंधी पनोरमा निर्माण पर चर्चा हुई। जिला कलेक्टर के द्वारा इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दियें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, पर्यटन विभाग, जैसलमेर उप निदेशक भानुप्रताप सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

अवैध रिफलिंग एवं घरेलू गैस कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग करने पर होगी सख्त कार्यवाही - लोक बन्धु

 जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद तथा जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में समय पर खाद्यान्न आपूर्ति एवं पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाना सुनिश्चित करने तथा पोश मशीन की जांच करने, समय पर राशन दुकान खोलने एवं पात्र लाभार्थियों को समय पर राशन वितरण के निर्देश जारी किये।
उन्होनें आवटिंत खाद्यान्न का नियमित उठाव, आपूर्ति एवं वितरण किये जाने की बात कही। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत बकाया अपीलों का शीघ्र निस्तारण, अपात्र परिवारों को सूची से हटाने, विवाह, मृत्यु एवं पलायन की युनिटों को हटाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने एवं वन नेशन वन राशनकार्ड के अन्तर्गत शत-प्रतिशत आधार सिडिंग के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करने एवं योजनाआंें का प्रभावी पर्यवेक्षण करने हेतु सभी तहसीलदारों को निर्देश जारी किये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा जिले में हो रही अवैध रिफलिंग एवं घरेलू गैस कनेक्शन का व्यवसायिक प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि गैस एजेन्सियों के द्वारा तय नियमों की पालना की जांच कही जावे तथा शिकायत पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गैस सिलेण्डर आपुर्ति करने वाले डिलिवरी बॉय के पास विजिबल आई.डी. कार्ड होने, घर-घर गैस सिलेण्डर पहुॅचाने पर अतिरिक्त रूपये लेने की शिकायतों को रोकने हेतु अधिकतम निरीक्षण करने तथा स्टॉफ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। समस्त गैस एजेन्सी पर मूल्य सूची, वार्षिक शुल्क राशि आदि का प्रकाशन करवाने तथा प्रभावी निरीक्षण अधिकतम करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला कलेक्टर ने निजी चिकित्सालयों, जॉच केन्द्रों पर ट्रेड स्टॉफ के सत्यता की जॉच करने, केन्द्रो के बाहर विभिन्न जांचों के मूल्य सूची का प्रदर्शन करवाने हेतु निर्देशित किया। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में किए गये निरीक्षण, दर्ज करवाये गये प्रकरण, चालानों की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत आकस्मिक निरीक्षण करने तथा सेम्पलों की संख्या बढाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम स्तर पर सभी लोगों मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने, नियमित मोनिट्रिंग करने तथा लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु निर्देश दियें।
उन्होंने पानी के बिलों के संबंध में आ रही आम उपभोक्ताओं की समस्यों के बारे में जलदाय विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये तथा पानी की गुणवाता के जांच के आदेश दिये। इस दौरान विद्युत बिलों से संबंध में आ रही समस्यों के बारे में विद्युत विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर में आ रही समस्याओं एवं औसत रीडिंग आने की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिले में अवैध रूट पर संचालित हो रहे वाहनों की जांच करने तथा निर्धारित भार, संख्या, क्षमता से अधिक वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने एवं बाल वाहिनी की समय-समय पर जांच करने हेतु परिवहन विभाग को निर्देश दिये।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
-0-





गौड़ ने परिश्रमी भाव एवं बुद्धिमता से अलग पहचान बनाई - चौधरी

 उपनिदेशक गौड़ को सम्मानपूर्वक दी विदाई

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसंवत कुमार गौड़ का स्थानान्तरण मुख्य आयोजना अधिकारी के पद पर जैसलमेर होने से सोमवार को उन्हें बाड़मेर जिले में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने साफा पहनाकर एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शॉल ओढाकर अभिवादन किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख चौधरी ने बताया कि आपने परिश्रमी भाव एवं बुद्धिमता से अपनी अलग पहचान बनायी है। आपके द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को हम कभी भी नही भूल पायेगे।
उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि गौड एक सहज, सौम्य, अनुशासन प्रिय तथा अपने काम के प्रति लग्नशील अधिकारी रहे है। विलक्षण प्रतिभा के धनी होने के कारण इनके पास सहायक निदेशक लोक सेवाएं, आयोजना विभाग तथा जनसम्पर्क विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी रहा। इन्होनें सभी विभाग के कार्यो को बखुबी से अंजाम दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि गौड के अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे तथा निर्धारित समयानुसार कार्य को सम्पादित करना उनकी अतुल्य शैली रही है।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जसवंत कुमार गौड़ का कठिन परिश्रम सदा याद रहेगा। उनकी कार्यशैली प्रेरणादायी रही है। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया प्रशासनिक अधिकारियों के अटूट विश्वास होने के चलते गौड़ को विभिन्न विभागों के अतिरिक्त चार्ज सौंपे गए, जिनका गौड द्वारा सफलतापूर्वक निर्वहन किया गया।
सम्मान समारोह में सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक गौड़ ने मिले सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा बाड़मेर के उनके कार्यकाल को यादगार बताया। इस दौरान कार्यक्रम में कोषाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य आयोजना अधिकारी नख्ताराम ईसराम, लोकपाल महेश ददाणी, सांख्यिकी संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश औझा, उपाध्यक्ष मूलचंद जांगिड़, सोहनलाल चौपडा, पवन पारीक, देवेन्द्र, तनसुख खत्री, सुरेंन्द्र संगणक सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
-0-




अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण पर हो सख्त कार्रवाई - लोक बंधु

 खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। राज्य में अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गठित विशेष जांच दल व खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक सोमवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने तथा नियमित गश्त की संख्या बढ़ाने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक 16 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक बाड़मेर जिले में बजरी खनन के कुल 1625 प्रकरण बनाकर 1692.84 लाख रूपये वसूल किए गए। साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 23 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। उन्होनें बताया कि वर्ष 2021-22 में सभी खनिजों के कुल 237 प्रकरण बनाकर 212.12 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 2 करोड़ एनजीटी की फीस के रूप में 412.12 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 5 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसी प्रकार चालु वर्ष 2022-23 में 220 प्रकरण बनाकर 172.23 लाख पैनल्टी एवं 1.71 करोड़ एनजीटी की फीस के रूप में कुल 343.23 लाख वसूल किए गए एवं 5 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, क्षे.व.अ. बाड़मेर चन्द्रशेखर कौशिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...