मंगलवार, 20 मार्च 2018

विशेष अभियान में जलदाय विभाग ने वसूले 6 लाख


            बाड़मेर, 20 मार्च। जलदाय विभाग की ओर से बकाया राशि वसूली हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के चलते मार्च माह में 368 लोगों से 6,00,620 बकाया राशि वसूली की गई है एवं अभी तक कुल 91 लोगों के जल संबंध बकाया राशि जमा नहीं करने व अवैध कनेक्शन पाए जाने पर काटे गए।
            नगर खंड के अधिशाषी अभियंता श्री लिच्छूराम चौधरी ने बताया कि, 1000 रूपये से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ता बिल प्राप्त नहीं होने पर लक्ष्मीनगर नगर उपखंड कार्यालय से डुप्लीकेट बिल प्राप्त कर  बकाया राशि नजदीकी ई-मित्र कॉउंटर, कियोस्क पर जमा कर विभाग द्वारा दी जानेवाली छूट का लाभ लेते हुए तुरंत बकाया राशि जमा करावें।अन्यथा ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं के जल सम्बन्ध विच्छेद करने से उन्हें सन्निकट ग्रीष्म ऋतु में जलापूर्ति से वंचित रहना पड़ेगा एवं विभाग द्वारा निर्धारित राशि व रोड कटिंग चार्जेज जमा कराने पर ही रिकनेक्शन किया जा सकेगा जिसके लिए दोषी उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार रहेगा।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला 24 को


                बाड़मेर, 20 मार्च। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे 24 मार्च को प्रातः 10 से किया जाएगा।
                उप निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि इस मेले मंे कृषकांे के आने-जाने, बस, रेल का वास्तविक किराए का भुगतान किया जाएगा। भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कार्यालय की ओर से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित सहायक कृषि अधिकारियांे को आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु एवं सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

राजस्थान दिवस समारोह के तहत होंगे विभिन्न आयोजन


                बाड़मेर, 20 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत बाड़मेर जिले मंे 24 से 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसमंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के तहत 24 मार्च को प्रातः 7 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से बाइकर्स रैली प्रारंभ होगी। जो बाड़मेर से किराडू, रेडाणा, मुनाबाव एवं चौहटन जाएगी। इसी तरह 25 मार्च को प्रातः 7 बजे आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियांे के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच होगा। उन्हांेने बताया कि 26 से 30 मार्च के मध्य सूचना केन्द्र मंे राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विकास प्रदर्शनी का 26 मार्च को प्रातः 11 बजे शुभारंभ होगा। इसी दिन प्रातः 10.30 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाआंे के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राजस्थान दिवस मैराथन दौड़ का आयोजन 27 मार्च को प्रातः 6 बजे से गडरा सर्किल से रामसर रोड़ पर होगा। उनके मुताबिक 28 मार्च को सांय 7 बजे से सफेद आकड़ा महादेव मंदिर, महाबार रोड़ मंे भक्ति संगीत कार्यक्रम, 29 मार्च को सांय 7 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंेे कव्वाली कार्यक्रम होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि 30 मार्च को सांय 7 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे परंपरागत लोग गीत एवं लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक तादाद मंे राजस्थान दिवस समारोह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे शामिल होने का अनुरोध किया है।

बिलों के ऑन लाइन भुगतान की बेहतर सेवाओं के लिए पेटीएम अधिकृत


                बाड़मेर, 20 मार्च। जोधपुर डिस्कॉम ने अपने उपभोक्ता को विद्युत बिलों के भुगतान के संबंध में बेहतर सेवाऐं प्रदान करने के लिए विद्युत बिलों के ऑन लाईन भुगतान के लिए पेटीएम को अधिकृत किया है।
                जोधपुर डिस्काम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि उपभोक्ता नेट बैकिंग, एनईसीएस, बीबीपीएस, मोबाइल बैंकिंग, वॉलेट के माध्यम से विद्युत बिलों का ऑन लाईन भुगतान कर सकते है। उनके मुताबिक क्रेडिट,डेबिट, केश,प्री पेड कार्ड के माध्यम से 5000 रूपए तक के बिलों के ऑनलाइन भुगतान करने पर अलग से कोई शुल्क कमीशन नहीं देना होगा। जबकि 5000 से अधिक के बिलों के ऑनलाइन भुगतान करने पर, 5000 तक कमीशन का भुगतान निगम की ओर से किया जाएगा। साथ ही शेष शुल्क,कमीशन राशि का भुगतान उपभोक्ता को देना होगा। उन्हांेने बताया कि माह दिसंबर 2017 से यह सुविधा सुचारू रूप से अनवरत जारी है। तकनीकी कारणों से गत सप्ताह एक-दो दिनों के लिए ऑन लाइन भुगतान सुविधा में आंशिक रूप से व्यवधान उत्पन्न होने की वजह से उपभोक्ताओं  को परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब यह सुविधा पुनः सुचारू रूप से चल रही है।
ऐसे करें ऑन लाइन भुगतान : ऑन लाईन भुगतान के लिए उपभोक्ता को पेटीएम एप, वेबसाइट, जोधपुर डिस्कॉम की वेबसाइट www.jdvvnl.com, http://energy.rajasthan.gov.in, jdvvnl या बैंक की वेबसाइट पर जाकर  विद्युत बिल के ऑन लाईन भुगतान के लिंक पर क्लिक करना होगा। उपभोक्ता लिंक को चुन कर अपने विद्युत बिल का भुगतान ऑन लाईन कर सकते है। विभिन्न बैंकों की ऑन लाईन वेबसाइट पर bbps(Bhart Bill Pay System) पर क्लिक कर घर से उपभोक्ता भुगतान कर सकते है।

जल संरक्षण के कार्याें मंे अधिकाधिक सहयोग करें : नकाते


जिला कलक्टर ने की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग की अपील

                बाड़मेर, 20 मार्च। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए प्रदेश को पानी के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है। जल संरक्षण के कार्याें मंे अधिकाधिक सहयोग करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत उद्यमियांे, फर्माें, वाणिज्यिक एवं वित्तीय संस्थानांे की कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए जा रहे जल संरक्षण के कार्य मील का पत्थर साबित होंगे। उन्हांेने कहा कि यह योजना नहीं बल्कि अभियान है। इसमंे प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। जल रहेगा तभी हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह पाए। उन्हांेने कहा कि जल संरक्षण के साथ इसका सदुपयोग करना होगा। उन्होंने सबसे आह्वान किया कि जल संरक्षण के लिए श्रम, तन, मन और धन के अलावा साधनों का भी सहयोग करें। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, खान विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम समेत अन्य विभागांे एवं कंपनियांे के प्रतिनिधियांे से इस अभियान मंे सहयोग करवाने के लिए कहा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण मंे प्रस्तावित कार्य योजना, स्वीकृत किए गए कार्यांे एवं प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। उन्होंने सबसे अभियान में भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। इस दौरान केयर्न आयल एंड गैस की ओर से करीब डेढ़ करोड़ के कार्य करवाने का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, खनि अभियंता भंवरसिंह, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, केयर्न आयल एंड गैस से भुवनेश पाठक समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...