शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

विद्यालयांे के लिए गेहूं एवं चावल का आवंटन

बाड़मेर, 17 नवंबर। एमडीएम योजनान्तर्गत प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 587.510 मैट्रिक टन गेहूं तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 489.590 मैट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है।
जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि वर्ष 2017-18 सूखाग्रस्त अभावग्रस्त घोषित ग्रामांे के लिए 209.830 मैट्रिक टन चावल का आवंटन किया गया है। इस आवंटन का उप आवंटन किया जाना प्रस्तावित है। उन्हांेने बताया कि थोक विक्रेताआंे को खाद्यान्न का तत्काल उठाव करने के निर्देश दिए गए है।

गुमशुदा की सूचना देने पर दो हजार का इनाम

बाड़मेर, 17 नवंबर। पुलिस थाना सिवाना मंे दर्ज एक प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर बाड़मेर पुलिस की ओर से दो हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि भगवैया नाबालिग सुश्री पिंटाकंवर निवासी थापन एवं अपहरणकर्ता शिवराजसिंह निवासी दुगोर पुलिस थाना डेगाना, जिला नागौर की काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला है। इनकी तलाश जारी है। उनके मुताबिक भगवैया एवं अपहरणकर्ता के बारे मंे कोई व्यक्ति सूचना देगा अथवा दस्तयाबी के लिए पुलिस को मदद देगा या दस्तेयाबी करवाएगा, उस व्यक्ति को बाड़मेर पुलिस की ओर से दो हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इनाम वितरण के संबंध मंे अंतिम निर्णय जिला पुलिस अधीक्षक का होगा।


पीएम फसल बीमा योजना में रबी के लिए अधिसूचना जारी

किसान 31 दिसंबर 2017 तक फसल का बीमा करवा सकेंगे
                बाड़मेर, 17 नवंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल वर्ष 2017-18 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अधिसूचना 3 नवंबर को जारी की गई है। इसके अनुसार फसलें पटवार स्तर पर अधिसूचित की गई है। जौ फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 37249 रूपए और प्रीमियम दर 4 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 559 रूपए प्रति हैक्टेयर रहेगी। गेंहू फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 49509 रूपए और प्रीमियम दर 4 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 743 रूपए प्रति हेक्टेयर रहेगी। सरसो फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 44414 रूपए और प्रीमियम दर 7 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 666 रूपए प्रति हेक्टेयर रहेगी। चना फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 31317 रूपए और प्रीमियम दर 5 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 470 रूपए प्रति हेक्टेयर रहेगी। इसके अलावा तारामीरा फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 9891 रूपए और प्रीमियम दर 11 प्रतिशत तथा कृषक हिस्सा राशि 148 रूपए प्रति हेक्टेयर रहेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सभी ऋणी, गैर ऋणी एवं बटाईदार किसानों की ओर से फसलों का बीमा करवाया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2017 है। जिन ऋणी कृषकों के फसल ऋण की सीमा 31 दिसंबर 2017 तक किसी भी वित्तीय संस्थान द्वारा अनुमोदित की गई है, का अनिवार्य आधार पर फसल बीमा संबंधित वित्तीय संस्थान द्वारा किया जाएगा। गैर ऋणी किसान 31 दिसंबर 2017 तक निकट के सहकारी बैंक, व्यवसायिक बैंक, सीएससी संबंधित बीमा कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से करवाया जा सकता है।

लैंगिक संवेदनशीलता मौजूदा समय की जरूरत : नरूका

                बाड़मेर, 17 नवंबर। लैंगिक संवेदनशीलता मौजूदा समय की सबसे बड़ी जरूरत है। सांस्कृतिक एवं राजनैतिक तौर पर स्त्री एवं पुरूष की भूमिकाआंे का समाजीकरण होता है। समय के साथ सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक बदलाव के साथ समुदाय एवं संस्कृतियांे मंे जेंडर भूमिकाएं बदलती रहती है। स्त्री एवं पुरूष के सामाजिक भेद उनकी सोच, भावनाआंे एवं व्यवहार का नतीजा है। महिला एवं बाल विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार मंे महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित जेंडर संवेदनशीलता, जेंडर संवेदी बजट,लिंग आधारित एवं जेंडर बजट स्टेटमेट संबंधित कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

                इस दौरान उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि हमारे इस परिवेश की सार्थकता इसी बात में है कि स्त्री और पुरूष के समन्वय से संचालित हमारे जीवन का संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जेंडर संवेदनशीलता को कम करने के लिए महिलाओं के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने जेंडर बजटिंग के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि समाज में बालक एवं बालिका में भेदभाव के कारण समाज में विषमता बढ़ रही है। इसको कम करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक परंपराओं में भी बदलाव लाने की आवश्यकता है। कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बजट संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में आए परिवर्तन के कारण महिला-पुरुष में आई विषमताएं कम हुई है, फिर भी हमें इसके प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। उन्हांेने कहा कि नवीन अवधारणा के अनुसार बजट का आवंटन वर्ग आधारित होने की अपेक्षा जेंडर आधरित होना अधिक महत्वपूर्ण एवं सार्थक है। ताकि सभी वर्गाें को समान रूप से विकास का लाभ मिल सके। कार्यशाला मंे प्राचार्य ललिता मेहरा जेंडर संवेदनशीलता एवं इसके असर के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। व्याख्याता मुकेश पचौरी ने जेंडर की अवधारणा एवं महिलाआंे से भेदभाव तथा सरकारी योजनाआंे का फायदा ग्रास रूट तक पहुंचने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविन्द्र लालस समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




बाड़मेर जिले के 1717 गांव गंभीर सूखाग्रस्त घोषित

                बाड़मेर, 17 नवंबर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर जिला कलक्टरों से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के बाड़मेर समेत 13 जिलों के 4151 गांवों को गंभीर सूखाग्रस्त घोषित किया है।

                अधिसूचना के अनुसार सर्वाधिक बाड़मेर जिले की 10 तहसीलों के 1717 गांव गंभीर सूखाग्रस्त घोषित किए गए है। अधिसूचना के अनुसार यह आंकलन खरीफ संवत् 2074 में वर्षा की कमी, सतही जल और भू-जल उपलब्धता में कमी, फसलों की कमजोर स्थिति एवं रिमोट सैन्सिग आदि को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

बाड़मेर जिले के 231 गांव अभावग्रस्त घोषित

                बाड़मेर, 17 नवम्बर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिले के 231 गांवांे को अभावगस््रत घोषित कर उनमें 31 दिसंबर तक वसूली स्थगित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले के 231 गांवांे को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। यह आदेश ऐसी भूमियों के भू-राजस्व वसूलने में प्रभावी नहीं होगे, जो भू अभिलेख में तो बारानी, तालाबी अथवा सैलाबी अंकित है, किन्तु उन भूमियों पर कुओं या अन्य स्त्रोतों से सिंचाई होती है।

पाक विस्थापितांे की समस्या समाधान के लिए बैठक 24 को

                बाड़मेर, 17 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे रहने वाले पाक विस्थापितांे की विभिन्न समस्याआंे के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की ओर से प्रस्तुत सुझावांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य मंे पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के निराकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 24 नवंबर को 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के कक्ष मंे रखी गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस बैठक मंे पाक विस्थापितांे की समस्याआंे एवं उनके निराकरण के संबंध मंे पूर्व बैठक के एजेंडा बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर की दिसंबर मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित

                बाड़मेर, 17 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 दिसंबर को सिणधरी चौसीरा कलस्टर के लिए चाडो की ढाणी, 15 दिसंबर को बिसारणिया कलस्टर के लिए नेतराड़, 19 दिसंबर को गिड़ा कलस्टर के लिए सोहड़ा, 22 दिसंबर को सिवाना कलस्टर के लिए मेली एवं 29 दिसंबर को बाड़मेर ग्रामीण कलस्टर के लिए भूरटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित हांेगे कई कार्यक्रम

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह 8 दिसंबर को
                बाड़मेर, 17 नवंबर। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह 8 दिसंबर को आयोजित होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ आयोजित समारोह गरीब कल्याण की थीम पर आधारित होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमंे सहकार, खादी एवं रोजगार मेला आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं स्कूली विद्यार्थियांे की ओर से तैयार माडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शित होने वाले माडल मंे श्रेष्ठ माडल को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा 30 नवंबर तक विभिन्न विभागांे मंे पूर्ण हुए कार्याें का उदघाटन एवं नए कार्याें का शिलान्यास किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 8 से 13 दिसंबर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रांे मंे स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता अभियान मंे जिले के लिए गठित मंत्री समूह एवं जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर कलक्टर कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी कार्यालयांे एवं चौराहांे पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
जिला स्तरीय फोटोग्राफ प्रतियोगिता : स्वच्छ भारत,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाआंे, ग्रामीण गौरव पथ समेत राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम तीन विजेता फोटोग्राफरांे को सम्मानित किया जाएगा।
विद्यार्थियांे को देंगे उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारी : समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर 2017 को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।
निबंध एवं आशु भाषण प्रतियोगिता : राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाआंे पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा को तीन चरणांे मंे विभक्त कर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमंे श्रेष्ठ रहने वाले तीन प्रतिभागियांे को सम्मानित किया जाएगा।
ग्राम सभाआंे का आयोजन : प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1,2 एवं तीन दिसंबर को तीन चरणांे मंे ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाआंे पर चर्चा के अलावा इस संबंध मंे तैयार किए गए पेम्फलेट वितरित किए जाएंगे। सभी ग्राम सभाआंे मंे एक नोडल अधिकारी को आवश्यक रूप से जाने के निर्देश दिए गए है।
8 दिसंबर से स्वच्छता अभियान : सभी स्कूलांे एंव महाविद्यालयांे मंे 8 से 13 दिसंबर के मध्य स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

जन प्रतिनिधियांे तक पहुंचेगा प्रचार साहित्य : राज्य स्तर पर प्रकाशित किया जाने वाले साहित्य सांसद, विधायक, जिला प्रमुख,नगर परिषद के सभापति, उप सभापति, पार्षद, पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ सरपंचांे तक पहुंचाया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...