मंगलवार, 22 नवंबर 2022

मुख्यमंत्री ने दी बाड़मेर को नर्सिंग कॉलेज की सौगात

रिफायनरी की बदौेलत बाड़मेर का भविष्य उज्जवल - गहलोत
 बाड़मेर, 22 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मंगलवार को बाड़मेर को 21 करोड़ की लागत की नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया।
    जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में वीसी से जुड़ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी की स्थापना से क्षेत्र का भविष्य उज्जवल है और इसके साथ पीसीपीईआर की स्थापना से लाखो रोजगार अवसर पैदा होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले में, जिस नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास हुआ है, उस का कार्य शीध्र पूरा होगा तथा बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा समेत सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हम चौमुखी विकास की ओर आगे बढ़ रहे है। 
   इस दौरान जिला मुख्यालय पर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, प्रधान श्रीमती जेठी देवी, जिला कलेक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनि पंवार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज समेत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

मतदान दिवस 25 नवम्बर को कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश

 पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव

 बाड़मेर, 22 नवम्बर। श्रम विभाग राजस्थान ने एक आदेश जारी कर किसी कारोबार, व्यवसाय, अद्यौगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के तहत मतदान दिवस 25 के दिन सवैतनिक अवकाश की मंजूरी दी है।
 जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि श्रम विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 (ख) के अनुसार मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा/विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जावेगा।
 उन्होनें बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के प्रावधान राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 22 के अनुसार पंचायतीराज संस्थानों के चुनावों के संबंध में भी लागू होते है। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार संबंधित पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में औद्योगिक/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों को उनके क्षेत्र में मतदान दिवस 25 नवम्बर 2022 के लिए उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों को, जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, सवैतनिक अवकाश प्रदान करने हेतु विनिर्दिष्ट करती है ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एंव निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। 
-0-

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के मध्येंजर सूखा दिवस घोषित

 बाड़मेर, 22 नवम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी. परीधिय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

 जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिले की पंचायत समिति रामसर की ग्राम पंचायत सुवाड़ा में सरपंच तथा पंचायत समिति आडेल की ग्राम पंचायत निम्बलकोट एवं पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत नेवरी में वार्ड पंच के उप चुनाव को देखते हुए इनके निर्वाचन क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी. परीधिय क्षेत्रों में 23 नवम्बर को सांय 5.00 बजे से 25 नवम्बर को मतगणना समाप्ति तक तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। 

  आदेशानुसार इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी पूर्णतया निषिद्ध होगा।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...