गुरुवार, 3 मई 2018

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री शेखावत शुक्रवार को वीरातरा मंे


                बाड़मेर, 03 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत शुक्रवार को वीरातरा मंे आयोजित होने वाले स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत शुक्रवार को प्रातः 8.30 से 11.15 बजे वीरातरा माता मंदिर परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत शेखावत बाड़मेर होते हुए पोकरण के लिए प्रस्थान करेंगे।

हथकरघा संवर्धन सहायता शिविर आयोजित


                बाड़मेर, 03 मई। केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त हथकरघा बुनकर सेवा केन्द्र की ओर से बाड़मेर हथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड एवं जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से हथकरघा संवर्धन सहायता शिविर आयोजित किया गया।
                शिविर के दौरान बुनकरांे को हथकरघा साजोसामान की दस फीसदी राशि को आरजीटीएस, एनईएफटी के जरिए हथकरघा सप्लायर के खाते मंे जमा कराई गई। शेष राशि केन्द्र सरकार की ओर से वहन की जाएगी। शिविर का शुभारंभ वार्ड पार्षद रामलाल ने किया। इस दौरान बुनकर सेवा केन्द्र के सहायक निदेशक अनिल सहू, कलस्टर नोडल अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के पीताम्बर गर्ग, एडीई प्रसाद, सीडीई सुखदेव गोदारा, सोसायटी अध्यक्ष पारसमल धारीवाल उपस्थित रहे।

राजस्व लोक अदालतांे मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान


गंगासरा मंे आयोजित शिविर के दौरान वीरूराम कोे नाम शुद्विकरण से मिली राहत

                बाड़मेर, 03 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को बाड़मेर जिले के 13 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान कर राहत पहुंचाई गई।
                देवंदी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत मंे सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने ग्रामीणांे को राजस्व लोक अदालत अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, उज्ज्वला समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान भायल ने पटटांे के साथ विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान सिवाना उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे गंगासरा एवं सरली मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन हुआ। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे ने ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मिश्र ने विटामिन ए की दवाई पिलाई। रामसर उपखंड क्षेत्र मंे देरासर मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन हुआ। उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने ग्रामीणांे को जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ उनकी परिवेदनाआंे का निस्तारण किया। इस दौरान विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिव उपखंड क्षेत्र मंे राजबेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुआ।
वीरूराम के नाम का हुआ शुद्विकरण : गंगासरा मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत के दौरान वीरूराम पुत्र भारूराम ने उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र के समक्ष प्रस्तुत होकर अनुरोध किया कि उसका नाम बीस पूर्व फौतेदारी नामांतरण के सयम वीरमाराम पुत्र भारूराम दर्ज गया था। जबकि अन्य दस्तावेजांे मंे उसका नाम वीरूराम पुत्र भारूराम दर्ज है। नाम की भिन्नता के कारण उसको विभिन्न सरकारी कामकाज ऋण वगैरह लेने मंे दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। वह अनपढ़ होने के कारण अपना नाम शुद्व नहीं करवा पाया। इस पर राजस्व कार्मिकांे ने आवश्यक दस्तावेज तैयार किए। साथ ही उपखंड अधिकारी मिश्र ने नाम शुद्विकरण का आदेश जारी किया। शिविर मंे त्वरित गति से हुए कार्य को देखकर प्रार्थी वीरूराम ने सबका आभार जताया।









सफाई कर्मचारियांे की भर्ती के लिए संशोधित निर्देश जारी


                बाड़मेर, 03 मई। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2018-19 की अनुपालना मंे प्रदेश के 184 नगरीय निकायांे मंे 21360 सफाई कर्मचारियांे की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर जारी दिशा-निर्देशांे मंे संशोधन किया गया है।
                स्वायत शासन विभाग के निदेशक पवन अरोड़ा की ओर से जारी दिशा-निर्देशांे के अनुसार सफाई कर्मचारियांे की भर्ती के लिए आवेदकांे को सक्षम अधिकारी की ओर से जारी किया गया एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र 15 मई 2018 से पहले निर्धारित प्रारूप मंे संबंधित निकाय मंे प्रस्तुत करना होगा। इस तिथि तक अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर आवेदक चयन के लिए लाटरी प्रक्रिया मंे अपात्र होगा। इसी तरह 1 जून 2002 के पश्चात तीसरी संतान नहीं होने एवं एक ही नगरीय निकाय मंे एक ही आवेदन प्रस्तुत करने के शपथ पत्र की अनिवार्यता रखी गई है। ऐसे मंे पूर्व आवेदकांे को निर्धारित प्रारूप मंे 15 मई 2018 तक शपथ पत्र संबंधित निकाय मंे प्रस्तुत करना होगा। निर्देशांे के अनुसार सफाई कर्मचारियांे की भर्ती के लिए गठित लाटरी समिति मंे उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग के स्थान पर संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सदस्य घोषित किया जाता है। लाटरी की प्रक्रिया अब 25 एवं 26 जून के स्थान पर 25 से 29 जून के मध्य जिला मुख्यालय पर संपादित की जाएगी।

रक्तदान शिविर शनिवार को


                बाड़मेर, 03 मई। राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक मंे रक्त की कमी को देखते हुए भारत विकास परिषद, परिवहन विभाग, सावी इंस्टिटयूट आफ नर्सिग एवं ब्लड डोनर्स सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान मंे 5 मई को सावी इंस्टिटयूट आफ नर्सिग मंे मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बकाया ऋण माफी योजना के संबंध मंे दिशा-निर्देश जारी


                बाड़मेर, 03 मई। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऋणियांे के लिए ऋण माफी योजना के संबंध मंे दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2018-19 की पालना मंे  बकाया ऋण माफी योजना मंे आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत बकाया ऋण दो लाख ब्याज सहित माफ किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2015-16 तक अर्थात 31 मार्च 2016 तक लिए गए ऋण का मूलधन मय ब्याज सहित दो लाख की ऊपरी सीमा तक ही माफ किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि यदि किसी ऋणी की ओर से दो लाख रूपए से अधिक ऋण लिया गया था, लेकिन 31 मार्च 2016 को किश्तांे की राशि जमा कराने के उपरांत यदि मूलधन मय ब्याज दो लाख रूपए तक बकाया रहता है तो इस राशि को माफ किया जाएगा। उनके मुताबिक यदि किसी ऋणी पर दो लाख से अधिक की राशि का ऋण एवं ब्याज 31 मार्च 2016 तक बकाया है तो वह ऋणी दो लाख रूपए की राशि का मूलधन मय ब्याज का लाभ इस ऋणी को ऋणी माफी योजना का लाभ भी प्राप्त होगा। जिन ऋणियांे की मृत्यु हो गई है, उनका भी दो लाख रूपए तक मूलधन मय ब्याज ही माफ किया जाएगा।

11 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर 04 मई शुक्रवार को आयोजित होगी राजस्व लोक अदालत


                बाड़मेर, 03 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड मुख्यालय मंे भाड़खा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भाड़खा एवं ग्राम पंचायत खारिया तला, शिव उपखंड मंे जैसिंधर गांव ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जैसिंधर गांव, चौहटन उपखंड मंे पंवारिया का तला ग्राम पंचायत के लिए रामावि पंवारिया का तला, सेड़वा उपखंड मंे बुरहान का तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बुरहान का तला, गुड़ामालानी उपखंड मंे नोखड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र नोखड़ा मंे, अणखिया ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय अणखिया, बायतू उपखंड मंे संतरा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र , बालोतरा उपखंड मंे पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत साजियाली पदमसिंह के अटल सेवा केन्द्र, सिवाना उपखंड की कुसीप ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र कुसीप एवं समदड़ी पंचायत समिति की ढीढस ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...