गुरुवार, 20 जून 2019

धनाऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से अतिक्रमण हटाया



बाड़मेर, 20 जून। धनाऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया।
चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमा राम ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने धनाऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर गुरुवार को अतिक्रमण हटाकर अस्पताल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए, एक नामांकन खारिज

बाड़मेर, 20 जून। पंचायत समिति सेड़वा के वार्ड संख्या पंद्रह और वार्ड संख्या अठारह के उपचुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन तक कुल चार नामांकन दाखिल हुए। इसमें से एक नामांकन को खारिज कर दिया गया ।
रिटर्निग अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि आरक्षित वार्ड संख्या पंद्रह से कालाराम पुत्र गोरधनराम एवं मंगलाराम पुत्र सालूराम निवासी ने नामांकन दाखिल किए। वहीं वार्ड संख्या अठारह से मेनू देवी पत्नी पुरखाराम एवं हनी पत्नी जुमाखान ने नामांकन दाखिल किया। इसमें से मीनू देवी का नामांकन खारिज कर दिया गया। नामांकन शुक्रवार तक वापस लिए जा सकते है और तीस जून को चुनाव होंगे।

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए पुख्ता इंतताम सुनिश्चित करेंःगुप्ता

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने उप चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

बाड़मेर, 20 जून। पंचायतीराज उप चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। विभिन्न प्रकोष्ठांे मंे नियुक्त किए गए कार्मिक उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पंचायतीराज उप चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप चुनाव की घोषणा के साथ संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। उन्हांेने इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उप चुनाव के दौरान ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में कानून एव शंाति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश देते हुए अब तक की तैयारियांे की जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने पंचायतीराज उप चुनाव के बारे मंे आवश्यक निर्देश देने के साथ ईवीएम वेयर हाउस के लिए भूमि का अवलोकन करके साथ प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा। बैठक के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां पर होंगे उप चुनावः बाड़मेर जिले मंे 3 सरपंच, 5 पंचायत समिति सदस्य एवं 27 वार्ड पंचांे के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराए जाने है। पंचायत समिति सदस्य के लिए गुड़ामालानी मंे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18, सेड़वा मंे 15 एवं 18, गिड़ा मंे 5 एवं कल्याणपुर मंे 3 तथा सिवाना पंचायत समिति की मोतीसरा, चौहटन की केरनाडा एवं बाड़मेर पंचायत समिति की मुरटाला गाला ग्राम पंचायत मंे उप चुनाव होने है।
नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि आजः पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जून को दोपहर तीन बजे तक रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जून को 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन तथा आवश्यक होने पर 30 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। जबकि दो जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी।
सरपंच एवं वार्ड पंच उप चुनाव का कार्यक्रमः उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड पंच एवं सरपंचो के उप चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 जून को नियम 23 के सपठित नियम 55, 56, 57 के अर्न्तगत लोक नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके लिए 25 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन की संवीक्षा एवं दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी ली जा सकेगी। उनके मुताबिक तीस जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान किया जाएगा। मतगणना 30 जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी।  

बाड़मेर मंे पर्यटन विकास के विविध पहलूआंे पर हुआ विचार-विमर्श

बाड़मेर शहर मंे नगर परिषद आयुक्त को गणगोर मेला प्रारंभ करने के निर्देश

बाड़मेर, 20 जून। बाड़मेर जिले मंे मेलांे के आयोजन के साथ पर्यटन विकास के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई बैठक के दौरान विविध पहलूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त को गणगोर मेला प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे समय-समय पर आयोजित होने वाले मेलांे का कैलेंडर तैयार करने के साथ पर्यटन विकास की दिशा मंे प्रयास किए जाए। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक से जिले मंे आयोजित होने वाले मेलांे संबंधित जानकारी मंगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मेलांे के आयोजन के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध मंे संबंधित अधिकारियांे को पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक भानुप्रतापसिंह ने बाड़मेर जिले मंे पर्यटन विकास की कार्य योजना के बारे मंे अवगत कराया। उन्हांेने पिछली बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान पुरूषोतम खत्री एवं यशोवर्धन शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे मेलांे एवं थार महोत्सव के आयोजन के बारे मंे सुझाव दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर मंे थार महोत्सव दुबारा प्रारंभ करवाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा रेडाणा के रण मंे पर्यटकांे की अनुमति के लिए आनलाइन आवेदन करने, रेडाणा एवं मुनाबाव जाने के लिए किराडू की तर्ज पर रियायत दिलाने, रामदेवरा जाने वाले जातरूआंे के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने समेत विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, परिवहन निरीक्षक सोहनलाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आज

जिला कलक्टर ने की आमजन से योग दिवस कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील 


बाड़मेर, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 6 से 8 बजे के मध्य आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसके लिए आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की शुरूआत मंे प्रातः 6 से 6.45 तक प्रोटोकॉल के तहत योग क्रियाएं कराई जाएगी। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन से इस कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक लालाराम बिश्नोई ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस समारोह की समुचित तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। समारोह स्थल पर मेडिकल टीम एवं एंबूलैंस उपस्थित रहेगी। जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड एवं पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस समारोह आयोजित होंगे। इधर, सेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय एवं विभिन्न वाहिनी मुख्यालयांे तथा सीमा चौकियांे पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आमजन से समारोह मंे शामिल होने की अपीलः जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियांे एवं आमजन से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह मंे शामिल होने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर भी कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने समस्त नागरिकांे से अपने आस-पास के क्षेत्र मंे होने वाले योगासन कार्यक्रम मंे अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को भी इन कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों को तोहफा हवाई जहाज से विदेश जाएंगे यात्री,पशुपतिनाथ काठमांडू सर्किट योजना में शामिल

रेल यात्रा में 2 और हवाई यात्रा में 3 नए सर्किट शामिल, यात्रा के लिए आवेदन 5 जुलाई से  


बाड़मेर, 20 जून। राजस्थान के वरिष्ठ नागरिक अब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विदेश जा सकेगे। हवाई मार्ग से वरिष्ठ नागरिक नेपाल के काठमांडू, पशुपतिनाथ की निःशुल्क तीर्थ यात्रा कर सकंेगे। इस वर्ष 5 हजार यात्री हवाई जहाज एवं 5 हजार यात्री रेल से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। देवस्थान मंत्री की पहल पर रेल यात्रा में 2 और हवाई यात्रा में 3 नए सर्किट जोड़े गए है। 
पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन 5 जुलाई से शुरू होंगे। आवेदन देवस्थान के पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि इस वर्ष हवाई यात्रा में 3 नये सर्किट जोडे़ गए है। नेपाल मेें पशुपतिनाथ-काठमांडू सर्किट में तीर्थ यात्रियों को काठमांडू तक हवाई जहाज से एवं वहां से आगे पशुपतिनाथ तक बसों के माध्यम से ले जाया जाएगा। उनके मुताबिक गंगासागर-दक्षिणेश्वर काली-वेलूर मठ-कोलकता सर्किट में यात्रियों को कोलकाता तक हवाई मार्ग और वहां से आगे बस के माध्यम से ले जाया जाएगा। देहरादून- हरिद्वार-ऋषिकेश सर्किट में तीर्थ यात्रियों को देहरादून तक हवाई जहाज में एवं वहा से आगे बस के माध्यम से ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि यह 3 नए  सर्किट इस वर्ष योजना में शामिल किए गए हैए इससे पूर्व योजना में 6 सर्किट शामिल थे, इनको बढ़ाकर 9 कर दिया गया है। वर्ष 2019 के लिए प्रस्तावित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में रेल यात्रा में 2 नये सर्किट जोड़े गए है। श्रीगोवर्धन-नंदगॉव-बरसाना-मथुरा-वृंदावन सर्किट एवं अजमेर मंे अजमेर शरीफ, दिल्ली मंे शेख निजामुदद्ीन औलिया की दरगाह एवं फतेहपुर सीकरी आगरा मंे शेेख सलीम चिश्ती की दरगाह सर्किट को इस वर्ष योजना में शामिल किया गया है। इससे पूर्व रेल यात्रा में 6 सर्किट शामिल थे, इसको बढ़ाकर 8 किया गया है। उन्हांेने बताया कि रेल से जाने वाले 65 वर्ष या इससे अधिक के नागरिक भी अब अपने साथ सहायक ले जा सकेगे। इससे पूर्व 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के यात्रियों को ही सहायक ले जाने की अनुमति थी। मुख्य यात्री के साथ रेल यात्रा में जाने वाले पुरूष सहायक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से 50 वर्ष तक रखी गई है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त सरकारी कार्मिक भी योजना का लाभ उठा सकेगे। इससे पूर्व सेवानिवृत्त सरकारी कार्मिक योजना का लाभ उठाने के लिये पात्र नहीं थे। तीर्थ यात्रा योजना में हवाई एवं रेल मार्ग पर 5-5 प्रतिशत सीटे पत्रकारों के लिए आरक्षित की गई है। योजना का लाभ 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के पत्रकार ले सकेगे। यात्रा से जुडे़ सभी अधिकारी एवं यात्रियों के साथ गए हुए अधिकारी एवं कार्मिक व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जुडे़ रहेगे, ताकि उनके बीच समन्वय बना रहे। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। संयुक्त शासन सचिव या सहायक शासन सचिव को इस नियन्त्रण कक्ष का नोडल अधिकारी नियुक्ति किया जाएगा। इधर, देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री ने देवस्थान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि तीर्थ यात्रा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिला कलेक्टरों से समन्वय स्थापित कर हर जिले में प्रेस वार्ता आयोजित करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि दूर दराज के ग्रामीण इलाकों तक भी इसकी जानकारी पहुंचे। किन्ही परिस्थितियों में रेल एवं हवाई यात्रा के दौरान स्थान रिक्त रहने पर आवश्यकता अनुसार ऐसे इच्छुक पात्र व्यक्ति जिन्होंने आवेदन नहीं किया है, लेकिन यात्रा के आवेदन के पात्र है, ऐसे व्यक्ति को रिक्त रही सीटों पर राज्य स्तरीय अनुमोदन उपरान्त भिजवाया जा सकेगा। हवाई यात्रा के दौरान 40 यात्रियों पर 1 अनुरक्षक 40 से 80 यात्रियों के लिए 2 एवं 80 से ज्यादा वरिष्ठ यात्रियों के लिए 3 अनुरक्षक जाएंगे।

जिला कलक्टर की केलनोर मंे रात्रि चौपाल 28 जून को

बाड़मेर, 20 जून। बीजराड़ कलस्टर की केलनोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता 28 जून को रात्रि चौपाल मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। 

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...