गुरुवार, 5 अगस्त 2021

तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं, उल्लंघन पर 6 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 05 अगस्त। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार 4 अगस्त को जिले में 6 व्यक्तियों से कुल 600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 85,116 व्यक्तियों से 1,42,34,376 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

वीसी के माध्यम से सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 05 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से प्रथम शुक्रवार 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाड़मेर के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे।
उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

जन सुविधाओं के विस्तार के लिए 32 संस्थानों को भूमि आवंटित

 बाड़मेर, 05 अगस्त। जिले में चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत क्षेत्र से जुड़ी सेवाओं का विस्तार करने तथा ग्राम पंचाययतों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सुदृढी़करण के लिए विभिन्न विभागों को भूमि का आवंटन की स्वीकृतियां जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में एक नवीन कृषि महाविद्यालय, दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चार उप स्वास्थ्य केन्द्र, सोलह पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, तीन 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन, एक विद्यालय भवन, दो छात्रावास, दो पंचायत घर तथा एक ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गोदाम सहित 32 संस्थानों हेतु विभिन्न स्थानों पर भूमि का आवंटन किया गया है।  
शिक्षा क्षेत्र
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बायतु के ग्राम नया बाटाडू में नवीन कृषि महाविद्यालय की स्थापना हेतु 30 हेक्टेयर भूमि कृषि विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है। इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाईप-4 के छात्रावास भवन हेतु ग्राम सिणधरी चारणान में 1.0032 हैक्टेयर भूमि, ग्राम खरड में 6.04 बीघा भूमि, बायतु के ग्राम जूना सोमेसरा में रामावि गवाई बस्ती नया सोमेसरा के भवन निर्माण हेतु 7 बीघा भूमि का निःशुल्क आवंटन किया गया है।
चिकित्सा क्षेत्र
उन्होने बताया कि गुडामालानी के ग्राम बाण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 4.00 बीघा, सेड़वा के ग्राम गौहड़ का तला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 5.00 बीघा, गडरारोड़ के ग्राम मीरूवाणी में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 2.00 बीघा, बाण्डासर में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 1.00 बीघा, रावतसर में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 2.00 बीघा तथा सेड़वा के ग्राम पाण्डरवाली में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु 3.00 बीघा भूमि का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को निःशुल्क आवंटन किया गया है।
पशु चिकित्सा क्षेत्र
जिला कलक्टर ने बताया कि पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के भवन निर्माण हेतु गिडा के ग्राम कानोड़ में 0.4852 हैक्टेयर, पचपदरा के ग्राम नेवरी में 1 बीघा, ग्राम मण्डली में 1.00 बीघा, ग्राम उमरलाई खालसा में 1.00 बीघा, धोरीमना के ग्राम जालबेरी में 0.0809 हैक्टेयर, सिवाना के ग्राम गोलिया में 0.4856 हैक्टेयर, सिणधरी के ग्राम लोलावा में 0.1618 हैक्टेयर, बायतु के ग्राम नौसर में 0.1618 हैक्टेयर, रामसर के ग्राम इन्द्रोई में 3.15 बीघा, ग्राम बुठिया में 3.15 बीघा, गडरारोड के ग्राम मालाणा में 1.00 बीघा, ग्राम ताणूमानजी में 2.00 बीघा, ग्राम झणकली में 2.00 बीघा, ग्राम आचाराणीयों की ढाणी मे 2.00 बीघा, सेडवा के ग्राम बीसासर में 1.00 बीघा तथा ग्राम बावरवाला में 1.00 बीघा भूमि का निःशुल्क आवंटन संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर को किया गया है।
विद्युत विभाग
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन के निर्माण हेतु शिव के ग्राम अंतरा में 1.10 बीघा, गुडामालानी के ग्राम गांधव खुर्द में 1.00 बीघा तथा गडरारोड के ग्राम रोहिडी में 1.10 बीघा भूमि संबंधित सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग को कीमतन आवंटन की गई है।
ग्राम पंचायत क्षेत्र
उन्होने बताया कि सिणधरी के ग्राम सडेचा में पंचायत घर निर्माण हेतु 0.4045 हैक्टेयर, डोली राजगुरां में पंचायत घर निर्माण हेतु 2.03 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है तथा सिवाना के ग्राम कोटडी में सार्वजनिक शमशान हेतु 2.10 बीघा भूमि आरक्षित करने की स्वीकृति दी गई है।
ग्राम सेवा सहकारी समिति
उन्होने बताया कि सेड़वा के ग्राम गुल्ले की बेरी में गोदाम निर्माण हेतु 0.10 बीघा भूमि ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. गुल्ले की बेरी के व्यवस्थापक को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...