गुरुवार, 5 मई 2022

जिला कलक्टर ने किया रामसर कुआं में निरीक्षण

जनसुनवाई में समस्याओं का हो सार्थक समाधान

बाड़मेर, 05 मई। नवीन दिशा निर्देशो के साथ पहली बार महीने के प्रथम गुरुवार को जिले भर में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने रामसर कुआं में जनसुनवाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार ने नवीन दिशा निर्देश के साथ नई त्रिस्तरीय जनसुनवाई लागू की है। इसमें गांव की समस्या का गांव में ही समाधान की सोच के साथ महीने के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन होता हैं। उन्होंने यहां आने वाली हर समस्या का मौके पर ही समाधान करने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में पीने के पानी की मुख्य समस्या बताई, इस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत टैंकरों से परिवहन कर पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिये।
  इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना काल के बाद जनसुनवाई का कार्यक्रम पुनः चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जनसुनवाई की मंशा यह है कि विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन एक मंच के नीचे बैठकर जनसमस्याओं को प्राप्त करे एवं उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर करके लोगों को राहत दे।
    जिला कलक्टर बन्धु ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई के दौरान विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दे ताकि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक ग्रामीण की समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर निर्देश दिए कि वे उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर ही करावे। ग्रामीण ने मुख्य रूप से पानी की समस्या बताई। साथ ही गर्मी में बिजली कटौती के बारे में भी बताया।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने विशेष रूप से पेयजल, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, चिकित्सा, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान मौके पर कर लोगों को हर हाल में राहत देनी है। उन्होंने ग्रामीणों से भी जागरूक रह कर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
  जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, तहसीलदार प्रेमसिंह माचरा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारि मौजूद रहे।
-0-







पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव, सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 05 मई। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी. परीधिय क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर बाड़मेर जिले की पंचायत समिति धोरीमना की ग्राम पंचायत उड़ासर में सरपंच के उप चुनाव को देखते हुए इनके निर्वाचन क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी. परीधिय क्षेत्रों में 5 मई को सांय 5.00 बजे से 7 मई को मतगणना समाप्ति तक तथा पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत गोपड़ी एवं पचपदरा मे पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव को देखते हुए इनके निर्वाचन क्षेत्रों तथा ऐसे क्षेत्रों के 05 किमी. परीधिय क्षेत्रों में 8 मई को सांय 5 बजे से 10 मई को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
  आदेशानुसार इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी पूर्णतया निषिद्ध होगा।
-0-

अकाल में चारे - पानी की उपलब्धता सर्वोपरि

बाड़मेर, 05 मई। जिले में भीषण गर्मी एवं अकाल के हालात में चारे पानी की उपलब्धता जिला प्रशासन की सर्वोपरि प्राथमिकता है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने चारे की पर्याप्त उपलब्धता के लिए हरियाणा में टीम भेजी है।

  जिला कलेक्टर बंधु ने बताया कि आपदा की स्थिति में पशुचारे की उपलब्धता एवं कीमतों का आंकलन करने के संबंध में सीमावर्ती राज्य हरियाणा का दौरा करने के लिए तहसीलदार बाड़मेर ग्रामीण चन्दन पंवार की अध्यक्षता में टीम भेजी है। इस टीम में संयुक्त निदेशक पशुपालन रतनलाल जीनगर, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कोटा रामअवतार शर्मा, कनिष्ठ लेखाकार सहायता अनुभाग मदनलाल कुमावत सदस्य हैं।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस टीम को निर्देशित किया कि वे बाड़मेर से प्रस्थान कर हरियाणा राज्य में पशुचारे की उपलब्धता एवं कीमतों का आंकलन करने के उपरान्त अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय सहायता बाड़मेर को प्रेषित करेंगे। इसी तरह जैसलमेर जिले से पशुचारे की उपलब्धता एवं कीमतों का आंकलन करने के संबंध में टीम सीमावर्ती राज्य पंजाब का दौरा करने के लिए रवाना हुई है।
-0-

अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय अभे का पार में नवीन सत्र से प्रवेश प्रारम्भ

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिकाधिक प्रवेश फॉर्म जमा करवाने का आह्वान

बाड़मेर, 05 मई। जिले के ब्लॉक रामसर में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय अभे का पार में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में 100 बालिका आवासीय के लिए नवीन प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ है, उक्त विद्यालय में अधिकाधिक छात्राओं के नामांकन एवं प्रवेश फॉर्म जमा करवाने का आह्वान किया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि जिले में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में आवासीय विद्यालय का संण्चालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिले के ब्लॉक रामसर क्षेत्र में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय अभे का पार में स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में 100 बालिका आवासीय के लिए नवीन प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ है, उक्त विद्यालय में रहवासीय एवं आवासीय विद्यालय की संपूर्ण सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होनें क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से आह्वान किया है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए अधिकाधिक छात्राओं के नामांकन एवं प्रवेश फॉर्म जमा करवाये।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...