गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल का दूसरा दिन

बाड़मेर, 10 फरवरी। राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन राज्यस्तरीय कार्यक्रम के ऑनलाइन व्याख्यान मे विभिन्न संस्थानांे के विद्यार्थी जुड़े। इस दौरान विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ.मनु सिकरवार ने विभाग की विभिन्न योजनाओं इनटर्नशिप, फैलोशिप, एसपीपी, आदि के बारे मे विस्तार से बताया। शोध के माध्यम से युवा अभ्यर्थी कैसे ज्ञान संवर्द्धन करें, के संबंध मे विभाग की कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रतिभागियों ने वक्ताओ से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों एवं शोध से संबन्धित प्रश्न भी पूछे जिनका वक्ताओ ने निराकरण किया।

  दूसरे सत्र मे विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत स्वायत संस्था विज्ञान प्रसार के वैज्ञानिक कपिल त्रिपाठी ने विज्ञान प्रसार के भारतीय संदर्भ मे विज्ञान जागरूकता के उद्देश्य से शुरू इंटरनेट आधारित ओटीटी टेलिविजन इंडिया साइंस की विस्तृत जानकारी दी। त्रिपाठी ने वैबसाइट एवं एप्प की विद्यार्थियों के लिए उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। तीसरे एवं अंतिम दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नवाचार संवर्धन सत्र का आयोजन होगा।
-0-

खाद्य आपूर्ति मंत्री खाचरियावास 11 फरवरी को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 10 फरवरी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार 11 फरवरी को बाड़मेर आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास शुक्रवार 11 फरवरी को प्रातः 4 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे बाड़मेर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे सेतराउ पहुुंचेगे तथा श्री नरपतसिंह राठौड़ अधिवक्ता पुत्र स्व. श्री केसर सिंह अधिवक्ता के परिवार में शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सेतराउ से दोपहर 3 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में वीसी 11 फरवरी को

बाड़मेर, 10 फरवरी। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के संबंध में शुक्रवार 11 फरवरी को प्रातः 11 से 12 बजे तक वीडियो कांफ्रेस का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बाताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25जनवरी,2022) को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियागिता का शुभारम्भ किया है, जिसका मुख्य लक्ष्य युवाओं की प्रतिभा का उपयोग करते हुए भारतीय लोकतन्त्र को सशक्त बनाना है। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते है। उक्त प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत चर्चा हेतु शुक्रवार 11 फरवरी को प्रातः 11 से 12 बजे तक वीसी आयोजित की जाएगी। वीसी में जिला एवं ब्लॉक स्तर के प्रतिभागियों भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

जन आधार नामांकन के अभाव में नहीं मिल सकेगा राशन

बाड़मेर, 10 फरवरी। एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों को जन आधार नामांकन नहीं होने पर उन्हें जन आधार कार्ड से राशन मिलने की घोषणा होने के बाद राशन मिलने में परेशानी होगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने की बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए 15 फरवरी तक जिनका नामांकन होना शेष है उन सभी का जन आधार नामांकन करवाया जाना आवश्यक है। उन्होने बताया कि जिले में जन आधार योजनान्तर्गत नामांकन करवाए जाने हेतु अभियान के रूप में जुलाई, 2021 से एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों की जन आधार से मैंपिंग का कार्य किया जा रहा है। इस मैपिंग कार्य के अन्तर्गत जन आधार अनामांकित एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों, जिनका नामांकन होना शेष है उनके चिन्हीकरण के साथ साथ जन आधार नामांकन भी कराया जाना था। उन्होने जन आधार नामांकन से शेष रहें एनएफएसए राशन कार्डधारी सदस्यों को तत्काल अपने नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर जाकर अपना नामांकन कराने के निर्देश दिए है ताकि भविष्य में उनको राशन के साथ साथ अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्री और उतर मैट्रिक छात्रवृति, निर्माण श्रमिक कौशल विकास योजना सहित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परेशानी नहीं हो।
-0-

जिला कलक्टर 11 फरवरी को करेंगे फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 10 फरवरी। जिला कलक्टर लोकबंधु शुक्रवार 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त वीडियों कांफ्रेन्स में जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से निर्धारित समय पर सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया कि बैठक में कोविड एवं स्वास्थ्य के संबंध में वैक्सीनेशन की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, एसडीआरएफ से कोरोना सहायता दिए जाने वाले प्रकरणों की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति समेत बिन्दुओं, अवैध खनन की रोकथाम, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति, पशु शिविर एवं चारा डिपों खोलने, आदान अनुदान में किसानों के डाटा ऑनलाईन करने, सिलिकोसिक के प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति, संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की प्रगति, आबादी भूमि विस्तार के प्रकरणों की प्रगति, राजस्थान सम्पर्क के बकाया प्रकरणों की प्रगति, लोक सेवा गारन्टी के प्रकरणों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं मनरेगा, भारतमाला परियोजना के लम्बित मामलों समेत विभिन्न बिन्दुओं पर प्रगति समीक्षा की जाएगी।
 -0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...