मंगलवार, 4 जुलाई 2023

जिला कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण

निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत

बाड़मेर, 04 जुलाई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मंगलवार को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त प्रोजेक्ट निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए।

   जिला कलेक्टर पुरोहित मंगलवार को दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर जालीपा में राजकीय मेडिकल कॉलेज प हुं चे, वहा उन्होंने सर्वप्रथम निर्माणाधीन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन हॉस्पिटल के अलग-अलग भागो का निरीक्षण किया एवं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य उच्च मानकों के अनुरूप तथा श्रेष्ठ गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी को भी समय-समय पर सैंपल चेकिंग करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की निर्देश दिए बाद। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन नर्सिंग मोर्चरी का भी निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने पास में ही निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज की भी जानकारी ली।

  बाद में जिला कलेक्टर पुरोहित राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने कॉलेज के प्रशासनिक तथा अकादमिक ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने अकादमिक ब्लॉक में अलग-अलग विभागों और फेकल्टी की जानकारी ली। उन्होंने एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी आदि विभागों में जाकर जानकारी ली तथा चिकित्सक छात्रों के अध्ययन के बारे में पूछताछ की। जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के द्वारा लोगों को प्रेरित कर देहदान की घोषणा करवाने के कार्य की सराहना की।

भ्रमण के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी ने जिला कलेक्टर को निर्माण कार्य की प्रगति और कालेज की गतिविधियों की जानकारी दी।

-0-

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर, 06 को गुडामालानी और 07 जुलाई को चौहटन में

बाड़मेर, 04 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

अभिहित अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि 06 जुलाई, गुरुवार को गुडामालानी में और 07 जुलाई, शुक्रवार को चौहटन में आयोजित किया जाएगा और मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र प्रदान किए जाएंगे।

  डॉ चंद्रशेखर गजराज ने अपील की है कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओ के पास अपने परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे नहीं तो उनके खिलाफ एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-0-


राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में कक्षा 10 व 12 के आवेदन आरम्भ

बाड़मेर, 04 जुलाई। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में कक्षा 10 व 12 के लिए आवेदन आरम्भ हो गये है।

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड के प्रधानाचार्य मोतीलाल जांगिड ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय में स्टेट ओपन प्रभारी मुकेश कुमार से संपर्क कर स्टेट ओपन स्कूल से कक्षा 10 व 12 में प्रवेश लेने हेतु प्रातः 8 से 12 बजे के बीच उपस्थित होकर 01 जुलाई से 31 अगस्त में मध्य आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि किसी कारण वश 01 जुलाई से 31 अगस्त के मध्य आवेदन नही कर पाने की स्थिति में 01 सितंबर से 31 अक्टूबर में मध्य विलंब शुल्क के साथआवेदन कर सकता है।

-0-


महंगाई राहत शिविर - कृष्ण का तला, खरण्टिया और गुड़ा ग्राम पंचायत पर 05 जुलाई को होगें शिविर

सभी वंचित पात्र परिवारों को मिले योजनाओं का अधिकतम लाभ - पुरोहित

बाड़मेर, 04 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में आकर अपना रजिट्रेशन करा राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया कि शिविर में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को वंचित पात्र परिवारों को पंजीकृत कर योजनाओं का अधिकतम लाभ देने के निर्देश दिए।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 05 जुलाई को जिले में विशाला, रेवाड़ा मैया, पनावड़ा, लूणवा जागीर, जाखड़ो का तला, बांडासर, शोभाला दर्शान, पोसाल, धनवा, देवंडी के साथ भाडखा, पतासर, सन्तरा, खरड़, पालीयाली, बिजावल, झड़पा, कृष्ण का तला, खरण्टिया और गुड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 के रामदेव जी का मन्दिर देवंदी रोड़ में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...