बुधवार, 25 अगस्त 2021

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 28 को

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक शनिवार 28 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।  
-0-

नवसृजित उप तहसील दूदवा एवं बाटाडू के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित

4 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र, 5 आयुर्वेद औषधालय एवं 1 सीबीईओ कार्यालय भवन के लिए भी भूमि आवंटित

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिले में नवसृजित उप तहसील दूदवा एवं बाटाडू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कल्याणपुर के भवन निर्माण तथा कोठाला, अभे का पार, सियाई एवं धारासर में पशु चिकित्सा उप केन्द, गडरारोड़, धनाऊ, सेडवा, गिड़ा एवं रामसर में आयुर्वेद औषधालय के भवनों के निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में नवसृजित उप तहसील दूदवा के भवन निर्माण हेतु ग्राम दूदवा में 4 बीघा भूमि तहसीलदार पचपदरा को, नवसृजित उप तहसील बाटाडू के भवन निर्माण हेतु ग्राम नया बाटाडू में 0.8090 हैक्टेयर भूमि तहसीलदार बायतु को तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कल्याणपुर के भवन निर्माण हेतु ग्राम कल्याणपुर में 2 बीघा भूमि मुख्य ब्लॉक एवं शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर को निःशुल्क आवंटित की गई है।
उन्होने बताया कि ग्राम कोठाला में एक बीघा, अभे का पार में 3.15 बीघा, ग्राम सियाई में 3.15 बीघा एवं ग्राम धारासर में 3.15 बीघा भूमि पशु चिकित्सा उपकेन्द्र भवन निर्माण हेतु संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग बाडमेर को तथा ग्राम गडरारोड में 0.2090 हैक्टेयर भूमि, ग्राम धनाऊ में 1.06 बीघा भूमि, ग्राम सेड़वा में 0.12 बीघा भूमि, ग्राम गिडा में 0.1619 हैक्टेयर भूमि तथा ग्राम रामसर में 1.06 बीघा भूमि आयुर्वेद औषधालय के भवन निर्माण हेतु उप निदेशक आयुर्वेद विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

मिट्टी के घरौदों में शौचालय बनाकर दिया स्वच्छता का सन्देश जिला कलक्टर ने बच्चों की सोच को सराहा

बाड़मेर, 25 अगस्त। निकटवर्ती मूढ़ों की ढाणी के मासूम बच्चों द्वारा मिट्टी के घरौदों में शौचालय बनाकर स्वच्छता का सन्देश देने पर बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने बच्चों से मिलकर उनकी सोच को सराहा तथा उन्हें ईनाम देकर प्रोत्साहित किया।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मासूम बच्चों की स्वच्छता के प्रति यह सोच सराहनीय है। उन्होने आमजन से स्वच्छता को बढावा देने तथा घर-घर शौचालय बनाकर उनका नियमित रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बालको से स्वच्छता के प्रति उनकी सोच को बरकरार रखने तथा अपने आसपास स्वच्छता के प्रति आम जन को जागरूक करने को कहा।
-0-




टॉवर लगाने से पूर्व अनिवार्य रूप से अनुमति ली जाए - लोक बंधु

 जिला दूर संचार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 अगस्त। बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला दूर संचार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर से दूर संचार के नेटवर्क का विस्तार कर बेहतर जनसुविधाओं पर जोर देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने दूर संचार से जुड़ी निजी कम्पनियों को टॉवर निर्माण से पूर्व आवश्यक रूप से अनुमति लेने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा की बिना अनुमति वाले अवैध टॉवर्स के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होनें कहा कि एनओसी जारी होने के बाद टॉवर लगाने में बाधा उत्पन्न न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें टॉवर की अनुमति एवं टॉवर के इन्सटॉलेशन की प्रक्रिया को आसान बनान के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि सर्विस प्रोवाईडर्स को हर संभव मदद दी जाए, ताकि नेटवर्क क्षेत्र का विस्तार हो तथा आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

बकाया कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से पूर्ण करें - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिले में कृषि के बकाया विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के साथ ही स्कूलों में बिजली कनेक्शन करने तथा स्कूल के ऊपर से हाई टेन्शन लाईनों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बकाया विद्युत कनेक्शन निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होनें जीएसएस निर्माण हेतु बकाया भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा कर आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें बाड़मेर शहर के आवासीय क्षेत्रों में पेयजल समस्या की विस्तृत समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें अवैध कनेक्शनों पर रोक लगाने के लिए वृहद स्तर पर निरीक्षण कर अवैध कनेक्शन हटाने तथा एफआईआर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  
अल्प बारिश वाले स्थानों पर पेयजल परिवहन हो
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अल्प बारिश वाले क्षेत्रों में आमजन को राहत देने हेतु पेयजल परिवहन संबंधित पूर्व तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें नलकूपों एवं हैण्डपंपों की खुदाई एवं कमिशनिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्हानेें स्वीकृत नलकूंपों की निविदा जारी करने के निर्देश दिए। उन्हानें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृतियां जारी करने को कहा।
राईट टू सीएम के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करें
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने राईट टू सीएम के बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें एक वर्ष से अधिक के बकाया प्रकरणों को प्राथमिकता देकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा पश्चात् 180 दिनों से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
घर-घर औषधी योजना
जिला कलक्टर ने घर-घर औषधी योजना के तहत औषधीय पादपों के घर-घर वितरण के कार्य की समीक्षा कर कार्ययोजना अनुसार वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें क्षेत्र विशेष के वातावरण के अनुसार पादपों का चयन करने को कहा।
बजट घोषणा कार्य जल्द हो पूरे
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यो का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए। उन्होनें इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, 1 सितम्बर से स्कूलों के खुलने पर कोरोना गाईडलाईन की पालना, ई-उपकरण पर चिकित्सकीय उपकरणों का इंद्राज, कोरोना टीकाकरण की स्थिति इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
 बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...