मंगलवार, 24 नवंबर 2020

हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जीवन बचाना सर्वोपरि प्राथमिकता हो - मीणा

बाडमेर, 24 नवम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना संक्रमण की वृद्धि के मद्देनजर कोरोना जागरूकता के साथ साथ हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्त से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि मानव जीवन बचाव सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए। वे मंगलवार सायं कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में कोविड-19 की रोकथाम हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि कोविड वार्ड में मरीज के परिजनों का प्रवेश निषेद्य किया जाने के साथ हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाई जाए। उन्होने कहा कि परिजनों के मिलने का समय दिन में 11 से 12 बजे तथा सायं 6 से 7 बजे तक निर्धारित किया जाए। साथ ही जिले में पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर नियन्त्रण के लिए धारा 144 की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की सैम्पलिंग बढाई जाए। प्रत्येक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतिदिन 100 सैम्पलिंग लिये जाए। उन्होने कहा कि सभी उपखण्डों में व्यापारियों की बैठक ली जाकर प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक बाजार खुलने का समय निर्धारित किया जाए। उन्होने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर अब पांच सौ रूपये का जुर्माना कर दिया गया है, ऐसे मे प्रभावी कार्यवाही की जाकर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम की सूचना संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नहीं देने पर पांच हजार रूपये का जुर्माना राशि वसूल की जाएगी। उन्होने कहा कि विवाह समारोह की आवश्यक रूप से विडियोग्राफी करवाई जाए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने कहा कि आगामी 20 दिन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि 15 दिसम्बर तक सक्रिय रहकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रयास किए जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-


संविधान दिवस 26 नवम्बर को भारत के संविधान की प्रस्तावना का होगा पठन

बाडमेर, 24 नवम्बर। संविधान दिवस गुरूवार 26 नवम्बर को मनाया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभागीय अधिकारियों को 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के संविधान की प्रस्तावना के पठन के दौरान शामिल होने तथा सभी कार्यालय कर्मियों को इस दिवस को कार्यक्रम से जुडने के निर्देश दिए है।

उन्होने इस संबंध में संविधान के मूल्यों और मौलिक सिद्धान्तों के सम्बन्ध में कोई वार्ता या वेमिनार का आयोजन कोविड-19 की गाईडलाईन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए करने के निर्देश दिए है
-0-

पंचायत समिति पाटोदी के पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त

बाडमेर, 24 नवम्बर। रिटर्निग ऑफिसर पंचायत समिति पाटोदी रामसिंह भाटी (तहसीलदार शिव) की कोविड-19 कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के फलस्वरूप उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा नरेश सोनी को पंचायत समिति पाटोदी के पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (कलक्टर) विश्राम मीणा द्वारा राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 58 के उप नियम 2 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संशोधित आदेश जारी कर रिटर्निग ऑफिसर पाटोदी तहसीलदार शिव रामसिंह भाटी के स्थान पर उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा नरेश सोनी को पंचायत समिति पाटोदी के पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा नरेश सोनी को निर्देश दिए गए है कि वे आगामी पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन संबंधी शेष कार्यवाही समय पर सम्पादित करेंगे।
-0-

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत बुनकरों से ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 24 नवम्बर। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत हाथकरघा बुनकरों से ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि उक्त ऋण योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र तैयार करवाने हेतु पंचायत समिति कार्यालय धनाऊ में 3 दिसम्बर तथा पंचायत समिति कार्यालय सेड़वा में 8 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। हाथकरधा बुनकर जो वर्तमान मे बुनाई का कार्य कर रहे है तथा बुनकर परिचय पत्र धारक है वे बुनकर परिचय पत्र, आधार कार्ड, बैंक डायरी, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कोविड-19 की गाईड लाईन को ध्यान में रखकर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उक्त शिविर में उपस्थित हो सकते है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत एक लाख रूपये तक ऋण ब्याज मुक्त होगा। ऋण आवेदन पत्र ऑनलाईन एमयूएलपीवाई योजना की साईड पर ई मित्र से उक्त दस्तावेजों के साथ किये जा सकेंगे।
-0-

जेलों में मोबाईल फोन एवं अन्य अवांछनीय सामग्री के विरूद्ध आपरेशन फ्लश आउट प्रारम्भ

बाडमेर, 24 नवम्बर। जेलों में मोबाईल फोन, चार्जर, अफीम, चरस आदि मादक पदार्थ, बीडी, सिगरेट, जर्दा गुटका तथा अन्य अवांछनीय निषिद्व वस्तुओं का तस्करी के माध्यम से प्रवेश तथा कैदियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों संचालन के विरूद्ध जेल विभाग द्वारा 31 दिसम्बर, 2020 तक आपरेशन फ्लश आउट विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है।

उप कारापाल जेल बाडमेर राजेश डूकिया ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत मंगलवार 24 नवम्बर को प्रातः 10.05 से 10.40 बजे तक जब्बरसिंह सी.आई.एसओजी जोधपुर मय जाब्ता एवं जेल स्टॉक गैनाराम मुख्य प्रहरी, लुणाराम प्रहरी मय जाब्ता और जेल आर.ए.सी. द्वारा जेल की सघन तलाशी ली गई। जिसमें जेल में किसी भी प्रकार की कोई अवैध वस्तु नहीं पाई गई। मोबाईल आदि अवैध वस्तु पाई जाने पर कारागार अधिनियम के तहत पुलिस थाने में प्रकरण भी पंजीबद्ध करवाये जाएगें।
उन्होने बताया कि ऑपरेशन फ्लश आउट के अन्तर्गत भ्रष्टाचार, आपराधिक तत्वों से मिलीभगत तथा आपराधिक गतिविधियां करने वाले कर्मियों के विरूद्ध भी जीरों टॉलरेन्स रखते हुए कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
-0-

राजस्व शपथ आयुक्त के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 24 नवम्बर। वर्ष 2020 के लिये राजस्व शपथ आयुक्त के पद पर नियुक्ति हेतु 11 दिसम्बर, 2020 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वर्ष 2020 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत अभिभाषक जो राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात उपखण्ड कार्यालय बाड़मेर, शिव, रामसर, चौहटन, सेड़वा, धोरीमना, गुडामालानी, बायतु, सिणधरी, बालोतरा, सिवाना एवं गडरारोड, तहसील कार्यालय बाडमेर, शिव, गडरारोड, रामसर, चौहटन, सेड़वा, धनाऊ, धोरीमना, गुडामालानी, सिणधरी, बायतु, गिड़ा, पचपदरा, सिवाना, समदडी, उप तहसील कार्यालय जसोल, कल्याणपुर एवं पाटोदी) अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र में संबंधित अभिभाषक अपने पंजीकरण/एनरोलमेन्ट संख्या, नियुक्ति हेतु राजस्व न्यायालय के मुख्यालय का नाम, वकालत के अनुभव का विवरण, पूर्व में शपथ आयुक्त नियुक्त हुए है तो किस-किस वर्ष में एवं किस-किस राजस्व न्यायालय मुख्यालय के विवरण सहित संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष की अभिशंषा सहित 11 दिसम्बर, 2020 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-0-

विवाह समारोह में 100 व्यक्तियों से अधिक शामिल होने पर 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूल

बाड़मेर, 24 नवम्बर। विवाह समारोह में 100 व्यक्तियों से अघिक व्यक्तियों के शामिल होने के कारण राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार 25000 हजार रूपये का जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के दौर में मानव जीवन एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा विवाह संबंधी आयोजन के लिए नई गाईडलाईन जारी की गई है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना में बाडमेर शहर में मंगलवार को तहसीलदार बाडमेर प्रेमसिंह चौधरी द्वारा बाडमेर शहर में आयोजित हो रहे विवाह समारोह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाडमेर शहर के अग्रसेन भवन में कपील कुमार बंसल पुत्र रामनिवास निवासी स्टेशन रोड के भाई की शादी का आयोजन किया जा रहा था। उक्त विवाह के आयोजन के समारोह में 100 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने के कारण राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार 25000 रूपये का जुर्माना राशि का जुर्माना राशि वसूल की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बाडमेर शहर के माहेश्वरी भवन में इन्द्रचन्द तापड़िया पुत्र भंवरलाल निवासी बाड़मेर के पुत्र की शादी का आयोजन हो रहा था लेकिन राज्य सरकार की गाईडलाईन अनुसार उनके द्वारा उपखण्ड मजिस्टेªट को लिखित में पूर्व सूचना दिये बिना विवाह से संबंधित समारोह का आयोजन करने के कारण राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार पांच हजार रूपये का जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने सख्त हिदायत दी है कि राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अन्तर्गत जारी नियमों की अवहेलना पर जुर्माना राशि वसूल की जाएगी। उन्होने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के प्रावधानानुसार विवाह समारोह का आयोजन बिना उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना दिए करने, सामाजिक दूरी नहीं रखने, फेस मास्क नहीं पहनने, सेनेटाईजर की उपलब्धता नहीं रखने पर 5000 रूपये का जुर्माना तथा किसी भी विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों की भीड़ होने पर 25000 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...