शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन


                बाड़मेर, 07 सितंबर। चौदहवीं विधानसभा के ग्यारहवें सत्र के लिए विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को विधानसभा प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा सत्र काल के दौरान आवरआल इंचार्ज अपर कलक्टर होंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर इस सत्र काल मंे प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नों के प्रत्युत्तर प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए है। विधानसभा प्रश्न के संबंध मंे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है। विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत है, उसकी बैठकें नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए है।

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के शिविरांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 07 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे 29 सितंबर तक भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत आयोजित होने वाले शिविरांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि रामसर, शिव एवं गडरारोड़ मंे 10 सितंबर, चौहटन, धनाउ, सेड़वा मंे 11 सितंबर, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, सिवाना मंे 12 सितंबर, समदड़ी, सिणधरी, पचपदरा मंे 13 सितंबर, कल्याणपुर, पाटोदी, बायतू, गिड़ा मंे 14 सितंबर को भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत विशेष शिविरों का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 17 सितंबर को विशाला, खड़ीन, भीयाड़, 18 सितंबर को हरसाणी, बाछड़ाउ, 20 सितंबर को साता, मांगता, नोखड़ा, 24 सितंबर को मोकलसर, राखी, धनवा, 25 सितंबर को कोरना, पाटोदी पंचायत समिति की नवातला ग्राम पंचायत, बायतू की बाटाडू तथा 26 सितंबर को गिड़ा पंचायत समिति की सवाउ पदमसिंह ग्राम पंचायत मंे विशेष शिविरांे का आयोजन होगा। इन शिविरांे के लिए संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियांे के छात्रवृति के आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 07 सितंबर। अल्पसंख्यक समुदाय के गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयांे तथा महाविद्यालयांे मंे नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियांे से उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदन पत्र आनलाइन आमंत्रित किए गए है।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बजरंगलाल दीक्षित ने बताया कि छात्रवृति के नए एवं पुराने आवेदनांे के नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आन लाइन प्राप्त आवेदनांे की संबंधित शिक्षण संस्थाआंे को अपने स्तर पर स्क्रूटनी करने होगी। अंतिम तिथि के उपरांत किसी भी प्रकार की कार्यवाही किया जाना संभव नहीं होगा। इसके लिए संबंधित संस्था प्रधान जिम्मेदार होगा।

धार्मिक पर्वो के मद्देनजर कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त



बाडमेर, 07 सितंबर। जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर आगामी दिनां में आने वाले त्यौहारां के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
                जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 14 सितंबर को संवत्सरी, 19 सितंबर को रामदेव जयंती एवं तेजा दशमी, 21 सितंबर को मोहर्रम, 23 सितंबर को अनंत चतुर्दशी,  2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 10 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 17 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 18 अक्टूबर को महानवमी, 19 अक्टूबर को विजयादशमी, 27 अक्टूबर को करवा चौथ के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। आदेश के मुताबिक उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव को शिव कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को सिवाना कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को चौहटन कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को बायतु कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को गुडामालानी कस्बा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार धोरीमन्ना, सिणधरी, राससर, सेड़वा, समदड़ी, गिड़ा, गडरारोड़ को संबंधित तहसील क्षेत्र एवं तहसीलदार पचपदरा, बाड़मेर, शिव, सिवाना, चौहटन, बायतू, गुड़ामालानी को संबंधित तहसील के ग्रामीण क्षेत्र का मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिए गए है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करें। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखंड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

फ्रंटियर लेवल अंतरवाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही 151 वाहिनी


बाड़मेर, 07 सितंबर। जालीपा फायरिंग रेंज में आयोजित सीमा सुरक्षा बल अंतर वाहिनी फ्रंटियर लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में कमाडेंट अजय कुमार के नेतृत्व में 151 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में गुजरात फ्रंटियर के भुज, गांधीनगर और बाड़मेर सेक्टर की सभी बटालियनां के पुरुष और महिला कार्मिकों ने छोटे हथियारों की विभिन्न प्रतियोगिताआें में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिताआें के विजेताआें को सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर एवं 142 वाहिनी के कमांडेंट कुलवंत कुमार ने मैडल एवं पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने प्रतिभागियां को आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।    जालीपा फायरिंग रेंज में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित अंतर वाहिनी फ्रंटियर लेवल शूटिंग प्रतियोगिता में 151 बटालियन की सेक्शन टीम प्रथम स्थान पर रही। इसी तरह अन्य प्रतियोगिताआें में कमांडेंट स्तर पर 151 के अजय कुमार तथा 50 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुमन कुमार ने द्वितीय कमान अधिकारी स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके तहत दस प्रकार की स्पर्द्वाआें में प्रतिभागियां ने इंसास राइफिल, एलएमजी, पिस्तौल, बेरेटा एसएमजी, स्नाइपर राइफल समेत विभिन्न प्रकार के हथियारां निशाने लगाए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की विभिन्न वाहिनियां के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।





जिला कलक्टर ने किया भामाशाह डिजिटल योजना शिविर का निरीक्षण


भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत बाड़मेर एवं बालोतरा में विशेष शिविरों का आयोजन
बाड़मेर, 07 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत बाड़मेर पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांने शिविर में संपादित किए जा रहे कार्यां की जानकारी ली।
इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि डिजिटल ताकत प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने के लिए भामाशाह डिजिटल परिवार योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल सभी परिवारों को स्मार्टफोन एवं इंटरनेट कनेक्शन के लिए दो किश्तां में 500-500 रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांने बताया कि आर्थिक सहायता की प्रथम किश्त पात्र परिवारों की भामाशाह महिला मुखिया के खाते में जमा करवाई जाएगी। इसके लिए कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं है। बैंक का सही खाता भामाशाह से जुड़ा होना जरूरी है, अगर आप कोई नया खाता जुड़वाना चाहे या जुड़े हुए खाते में परिवर्तन करवाना चाहें तो ई-मित्र पर जाकर करवा सकते है। उन्हांने बताया कि पात्र परिवार शिविरों में लगाए गए विभिन्न ऑपरेटर्स के काउन्टर से या फिर किसी भी दुकान से अपनी पसन्द की कंपनी का स्मार्टफोन लिया जा सकता है। इसी तरह शिविरां में उपस्थित किसी भी कंपनी के आपरेटर से इंटरनेट सेवाएं ले सकते है। उन्हांने बताया कि दूसरी किश्त लेने के लिए वर्तमान में चालू या नए स्मार्टफोन पर राज्य सरकार के मोबाइल एप ई-मित्र, भामाशाह वॉलेट, राजस्थान संपर्क, राज मेल डाउनलोड कर अपने स्मार्ट फोन को भामाशाह आई डी से रजिस्टर करने पर दूसरी किश्त भामाशाह खाते में हस्तान्तरित होगी। इस दौरान विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...