सोमवार, 30 जनवरी 2023

नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित

 जीवन रक्षक योजना

बाड़मेर, 30 जनवरी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जीवन रक्षक योजना का संचालन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शीघ्र नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में राहगीरों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस योजना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा इस संबंध में व्यक्ति विशेष से किसी प्रकार की कोई पुलिस पूछताछ नही की जाएगी। उन्होंने इस योजना के तहत यदि किसी प्रोत्साहन राशि का भुगतान लम्बित है तो यथाशीघ्र नियमानुसार भुगतान किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
-0-

‘‘गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है’’ पर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बाड़मेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ‘‘महात्मा गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है’’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन जिला कलेक्टेªट सभागार में किया गया।

इस अवसर पर गांधीवादी विचारक, लेखक धनराज जोशी ने बताया कि महात्मा गांधी एक युग पुरूष थे जिन्होंने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त की। इनका संदेश कभी अतीत नहीं हो सकता वो तो केवल भविष्य है। हमें महात्मा गांधी द्वारा बताये गये सिद्धांतों पर चलना चाहिए। गांधीजी के सभी  सिद्धांतों में सत्य व अहिंसा का संदेश है जिसे हम भुल गये है। आज हम गांधी शिक्षा के विपरीत कार्य कर रहे है। आज के आन्दोलन, हड़ताले हिंसात्मक हो गई है जिसे हम गांधीवादी विचारधारा से समाप्त कर सकते है।
इस दौरान राजकीय बालिका महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य जितेन्द्र बोहरा ने बताया कि गांधीजी की मृत्यु 30 जनवरी, 1948 को हो गई थी लेकिन गांधी के विचार आज भी जीवन्त है। हम आजाद हुए लेकिन हम आज भी मानसिक रूप से आजाद नहीं हो पाए। गांधी जी ने हमें एक शिक्षाविद और एक नेता का रूप मिलता है। गांधीजी ने बैसिक शिक्षा पर बल दिया जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शामिल किया गया। जो महात्मा गांधी के प्रासंगिकता को दर्शाता है। इसी क्रम में लेखक महावीर ने बताया गांधी विचारधारा की मांग वर्तमान में भी है जिससे प्रेरित होकर जनकल्याण के कार्यो को सम्पन्न किया जा सकता है। गांधी दर्शन में पुरा भारत शामिल है, हमें गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस क्रम राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य गणपतसिंह ने आज के समय में सत्य व अंहिसा की महत्ता हो बताते हुए गांधीजी के विचारों और सिद्धांतों को धरातल पर उतारने की बात कही।
इस अवसर पर लेखक एवं कवि नरसिग जीनगर ने महात्मा गांधी को मानवता की पीड़ मिटाने वाला बताया। गांधीजी सादा जीवन उच्च विचार के साथ शुद्ध व्यवहार को लेकर आगे बढे तथा सत्य व अंहिसा का पाठ पढाया। हमें गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है लेकिन आज की व्यवस्था के कारण विचारों को ग्रहण करने में कठिनाई महसुस होती है। गांधीजी की विचारधारा अंधेरे में रोशनी के समान है।
इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी ने गांधीजी को याद करते हुए उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में शामिल करने की बात कही। राजकीय बालिका महाविद्यालय के सह प्राचार्य मुकेश पचौरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि महात्मा गांधी एक व्यापक सोच है। उन्होंने अपने जीवन के विचारों को मोतियों की तरह सहेज कर विचारधारा और सिद्धांत के रूप में जनकल्याण हेतु प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम के दौरान सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक निदेशक मोहनसिंह चौधरी, हस्तीमल राठौड़ समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
-0-

राजस्व अधिकारियो की बैठक 31 को

बकाया राजस्व वादों की होगी विस्तृत समीक्षा

बाड़मेर, 30 जनवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक 31 जनवरी, मंगलवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय पर कांफ्रेंस हाल में आयोजित होगी।
    अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार ने बताया कि इस दौरान जिले में बकाया राजस्व वादों की समीक्षा की जाएगी और जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का धरातल पर फीड बैक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी राजस्व अधिकारियों की व्यक्तिशः उपस्थिति आवश्यक है तथा बजट घोषणाओ एव मोबाईल टावरों हेतु, जिन कार्यालय से भूमि आवंटन के प्रस्ताव बकाया है, वे साथ लेकर आवे तथा पूर्ण सूचना एव तैयारी के साथ उपस्थित हो।
-0-

शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन

पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित

बाड़मेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस पर सोमवार को उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला मुख्यालय पर सोमवार प्रातः शहीद दिवस के उपलक्ष मंे अहिंसा सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान  दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई तथा रामधुन बजाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर लोक बन्धु सहित अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु, उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक नरसिग जांगिड़ समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने की सूचना के लिए सायरन बजाया गया। इसके उपरान्त शहीदांे की स्मृति मंे दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...