शुक्रवार, 17 मार्च 2023

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित

बाडमेर, 17 मार्च। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिला कलेक्टर ने पेयजल परिवहन, पशु शिविरों, चारा डिपों एवं एसडीआरएफ मद से करवाई गई सड़क निर्माण पर चर्चा करते हुए विपत्रों को सत्यापित कर भुगतान करने के निर्देश दिये।
इस बैठक के दौरान जिला पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 को

बाड़मेर, 17 मार्च। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 21 मार्च को प्रातः 10 बजे दोपहर 12 बजे तक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित  बिन्दुओं पर समीक्षा एवं बजट घोषणा भूमि आवंटन, अस्थाई भवनों की व्यवस्था, पीएलपीसी, संपरिवर्तन, स्वामित्व योजना, विशेष गिरदावरी व राजस्व वसूली पर विशेष चर्चा की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में समस्त संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

पैकेजिंग डिंªकिंग वॉटर व रेडी टू सर्व फ्रूट डिंªक के लिए नमूने जांच हेतु भेजा प्रयोगशाला

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

बाड़मेर, 17 मार्च। आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रक जयपुर एवं जिला कलेक्टर बाड़मेर के आदेशानुसार जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिले में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी है। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ व गिरधारीराम द्वारा गाय के दूध, पैकेजिंग ड्रिंकिंग वॉटर और रेडी टू सर्व फ्रूट ड्रिंक के नमूने लिये गये। इन नमूनों को जांच हेतु जोधपुर प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं से अपील है कि जिन खाद्य कारोबारकर्ता के पास यदि खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है तो तुरंत बना हुआ लेवे नहीं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

थार महोत्सव-2023 का आगाज शनिवार से

18 से 20 मार्च रहेगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

घुड़ दौड़, कैमल टेटू शौ एवं विराट कवि सम्मेलन रहेगें आकर्षण का केन्द्र
बाड़मेर, 17 मार्च। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव-2023 समारोह का शुभारंभ शनिवार को गांधी चौक से प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि थार महोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 मार्च को प्रातः 8 बजे बाड़मेर में गांधी चौक से शोभा यात्रा के साथ होगा, जिसके प्रातः 10 बजे आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर कैमल टैटू शो एवं रोचक मुकाबले होगें साथ ही थार सुन्दरी-थार श्री, दादा-पोता दौड़, पति-पत्नी दौड, पणिहारी मटका दौड़, रस्साकसी एवं साफा बांधो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तिलवाड़ा पशु मेला का शुभारम्भ किया जाएगा तथा सांय 5 बजे आदर्श स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों द्वारा गैर नृत्य प्रदर्शन तथा रात्रि 9 बजे विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस विराट कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास एवं अन्य ख्यातनाम कवि अपनी कविता का पाठ करेंगे।
थार महोत्सव के दूसरे दिन 19 मार्च को प्रातः 9 बजे मांडना, रंगोली, मेंहदी एवं रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाएगा। वहीं 11 बजे युवा संवाद के साथ दोपहर 12 बजे जायकों राजस्थान रो तथा सांय 7 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही सांय 7 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में म्यूजिकल नाइट तथा चौहटन व शिव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकार शामिल होगें।
थार महोत्सव के अन्तिम दिन 20 मार्च को प्रातः 6 बजे चौहटन सर्किल से सर्किट हाऊस तक मैराथन दौड़, सांय 4 बजे तिलवाड़ा पशु मेले में घुड़ दौड़ का आयोजन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा तथा सांय 5ः30 बजे महाबार में ढोल वादन एवं ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता के साथ सांय 6ः30 बजे महाबार के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें पदमश्री अनवर खान, स्थानीय लोक कलाकार एवं देश भर के जाने-माने सांस्कृतिक नर्तक दल अपनी प्रस्तुति देगें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...