मंगलवार, 21 सितंबर 2021

वीर तेजाजी मंदिर विकास एवं सेवा समिति उण्डू को 1-10बीघा भूमि आवंटित

बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा मंदिर, धर्मशाला एवं वृक्षारोपण हेतु श्री वीर तेजाजी मंदिर विकास एवं सेवा समिति उण्डू (शिव) को 1-10 बीघा भूमि का कीमतन आवंटन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ग्राम मूढणों की ढाणी के खसरा नम्बर 378/206 रकबा 26-02 बीघा भूमि किस्म बारानी अव्वल मे से रकबा 1-10 बीघा भूमि की किस्म खारीज कर तहसीलदार शिव द्वारा प्रस्तावित नक्शें में दर्शाये अनुसार मंदिर, धर्मशाला एवं वृक्षारोपण हेतु श्री वीर तेजाजी मंदिर विकास एवं सेवा समिति उण्डू (शिव) को कीमतन आवंटन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक स्थगित

बाड़मेर, 21 सितम्बर। दिनांक 24 सितम्बर को निर्धारित जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 24 सितम्बर को दोपहर 2 बजे निर्धारित जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
-0-

बाड़मेर शहर की पेयजल आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 21 सितम्बर। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के पाईप लाईन की मरम्मत हेतु बुधवार को प्रातः 6 बजे से गुरूवार को 6 एएम तक बाड़मेर शहर की पेयजल आपूर्ति पूर्णतया बन्द रहेगी।

परियोजना वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश चन्द जैन ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के पाईप लाईन की मरम्मत हेतु एक दिन का शट डाउन लिया गया है, जिसके फलस्वरूप दिनांक 22 सितम्बर को प्रातः 6 बजे से 23 सितम्बर को प्रातः 6 बजे तक बाड़मेर शहर की पेयेजल आपूर्ति पूर्णतया बन्द रहेगी। उन्होने बताया कि 24 दिसम्बर को होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से एक दिन के अधिक अन्तराल से होगी।
-0-

रीट परीक्षा के सफल आयोजन को पुख्ता प्रबंध

परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या के मद्देनजर पर्याप्त परिवहन-आवास व्यवस्था

जिला कलक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
  बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिले में रविवार को होने वाली परीक्षा रीट, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या के मद्देनजर परिवहन, ठहराव, भोजन एवं कानून व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए है।  
जिला कलक्टर ने मंगलवार को तैयारियो की समीक्षा के दौरान परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को पूर्ण सजगता के साथ परीक्षा आयोजन संबंधी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने रोडवेज के अधिकारियों को जिले के अभ्यार्थियों के अन्य जिलों में परिवहन के लिए पर्याप्त रोडवेज की बसों की व्यवस्था एवं संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होने बाड़मेर एवं बालोतरा में चिन्हित अस्थाई बस स्टेण्डों का व्यापक प्रचार प्रसार करनेे तथा यहां से परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को पहुंचाने के लिए पर्याप्त बसों एवं टेक्सी वाहनों की व्यवस्था रखने को कहा। साथ ही उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को अभ्यर्थियों के ठहराव हेतु धर्मशालाओं एवं होटलों में संचालकों के साथ बैठक कर सुचारू व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होने निजी कॉलेज एवं विद्यालय जहां परीक्षा केन्द्र नहीं है, वहां अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि परीक्षार्थीयों के लिए इन्दिरा रसोईयों पर अतिरिक्त भोजन के पैकेट्स तैयार रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होने नगर परिषद आयुक्त को सार्वजनिक शौचालयों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था कराने तथा कार्यशील रखने के साथ मोबाईल शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला मुख्यालय, नगर परिषद एवं उपखण्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में परीक्षा से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी अभ्यर्थियों को कराने तथा नियुक्त कार्मिकों को सतर्क रहने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की एक जगह भीड एकत्रित न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने वाहनों का ऑवरलोड संचालन न हो इसकी पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। उन्होने प्रश्न पत्रों के परिवहन के दौरान किसी प्रकार की कौताही नही बरतने के निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा केन्द्रों पर पार्किंग स्थलों का पूर्व में ही चयन करने तथा एनसीसी/स्काउट का वाहन पार्किंग में सहयोग लेने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नरेश सोनी, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर संजीव चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, आगार प्रबन्धक रोडवेज उमेश नागर, जिला समन्वयक रीट डॉ. हुकमाराम सुथार समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-





प्रत्येक परीक्षार्थी पर रहेगी कैमरे की नजर

65 केंद्रों पर 38 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

परीक्षा केंद्र पर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा
बाड़मेर, 21 सितम्बर। जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट 2021 का आयोजन 26 सितम्बर को 65 केन्द्रों पर दो पारियों में किया जाएगा। इसमें कुल 38778 परीक्षार्थी शामिल होंगें।
दो पारियों में होगी परीक्षा
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों ( कक्षा 6 से 8 ) हेतु प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तथा लेवल प्रथम ( कक्षा 1 से 5 ) हेतु दोपहर 2.30 से सायं 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से पहुंच कर प्रवेश प्राप्त कर लें। किसी भी परीक्षार्थी को प्रथम पारी में 9.30 बजे के उपरान्त एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे के उपरान्त प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
65 परीक्षा केन्द्र
जिला कलक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में प्रथम पारी (लेवल द्वितीय) में 19388 एवं द्वितीय पारी (लेवल 1) में 19390 समेत कुल 38778 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए बाड़मेर में 43 परीक्षा केन्द्र एवं बालोतरा में 22 समेत कुल 65 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। उन्होने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
मोबाइल सहित निषेध सामग्री
उन्होने बताया कि परीक्षा कक्ष में मोबाईल, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण लाना निषेद्य रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घडी, चैन, अंगुठी, कान के टोप्स, लोकेट एवं अन्य आभुषण पहन कर नहीं आ सकेंगे तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ नहीं ला सकेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल अथवा अन्य निजी सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी।
अनुमत सामग्री
उन्होने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, काला/नीला बॉल पेन, मान्य फोटो युक्त पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति परीक्षा कक्ष में अपने साथ ले जा सकेंगे।
राजकीय कार्मिक रहेंगे नियुक्त
उन्होने बताया कि निजी एवं राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षक सहित सभी राजकीय कार्मिक ही नियुक्त रहेंगे। उन्होने अनाधिकृत व्यक्तियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही होने देने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होने कार्मिकों को मोबाईल इत्यादि इलेक्ट्रोनिक उपकरण साथ नहीं ले जाने के निर्देश दिए है।
अस्थाई बस स्टैंड निर्धारित
उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर जोधपुर की तरफ जाने वाले परीक्षार्थीयों के लिए बीएनसी चौराहे से, चौहटन, धोरीमना, सांचोर के लिए चौहटन चौराहे से, रामसर, गडरारोड के लिए गडरारोड रेल्वे फाटक से पहले, सिणधरी एवं जालोर के लिए राजकीय महाविद्यालय मैदान, रोडवेज बस स्टेण्ड एवं रिजर्व बसों के लिए बालाजी फार्म हाउस पर बसे उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार बालोतरा में जोधपुर रूट के लिए न्यू बस स्टेण्ड व सिटी स्कवायर होटल के पास, जालोर, सांचोर, उदयपुर रूट के लिए छतरियों का मोर्चा, लूणी नदी तट के पास एवं एमबीआर कॉलेज जसोल नाकोडा फांटा पर, बाड़मेर जैसलमेर रूट के लिए गोगाजी मंदिर के पास खेड़ रोड़ पर तथा पाली रोड़ के लिए पटेल छात्रावास व ऑवर ब्रिज के पास समदडी रोड़ पर बसो की व्यवस्था की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...