बुधवार, 14 जुलाई 2021

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं, उल्लंघन करने वाले 29 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 14 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार 13 जुलाई को जिले में 29 व्यक्तियों से कुल 2,900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 21 व्यक्तियों से 2100 रुपये तथा बालोतरा में 8 व्यक्तियों से 800 रूपयेे को मिलाकर कुल 29 व्यक्तियों से 2,900 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 84,709 व्यक्तियों से 1,41,89,876 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

पाक विस्थापितों की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण

 जिला स्तरीय समिति की बैठक

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले में निवासरत पाक विस्थापितों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने पाक विस्थापितों की कॉलोनियों यथा दानजी की होदी, गेहॅू रोड, इन्दिरा कालोनी इत्यादि में बिजली, पानी, चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं का विकास करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नागरिकता के संबंध में ऑफलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को ऑनलाईन किया जाए। साथ ही जिला मुख्यालय पर उनके लिए अलग से कॉलोनी बना कर नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितो को भूखण्ड आवंटन के निर्देश दिए एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून व अन्य सुविधाएं देने की हिदायत दी।
इस दौरान पाक विस्थापित नागरिकों के प्रतिनिधियों ने पाक विस्थापितों को भूखण्डों का आवंटन, आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की मांग की। साथ ही उन्होने पासपोर्ट नवीनीकरण प्रक्रिया के सरलीकरण की बात कहीं।   बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई चन्दनदान बारहठ, पाक विस्थापित संघ के नरपतसिंह, सीमान्त जन संगठन के रामसिंह सोढ़ा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

निर्वाचन प्रक्रिया में विशेष योग्यजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करे

 जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिले के विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष योग्यजनों के लिए मतदान केन्द्रों पर रैम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होने पंचायत उप चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदान केन्द्रों पर विशेष योग्यजनों के लिए विशेष संकेतक लगाने को कहा। उन्होने कहा कि पात्र विशेष योग्यजन मतदाताओं का चिन्हीकरण कर उनका वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें तथा इस संबंध मे विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज, विकलांग शिक्षण एवं कल्याण संस्थान के संरक्षक नरसींगराम जीनगर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

खरीफ की बुवाई के दौरान पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता हो- लोक बन्धु

 कृषि विकास समिति की बैठक

बाडमेर, 14 जुलाई। जिला स्तरीय कृषि विकास तथा बागवानी समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कृषि क्षेत्र में नवाचारों का प्रोत्साहन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना की विस्तार से बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होनें कृषकों के प्रशिक्षण, उन्नत कृषि का प्रचार-प्रसार करने तथा प्रदर्शन गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में नवाचार गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कृषकों को अधिकाधिक प्रोत्साहित किया जाए। उन्होनें खरीफ के सीजन के दौरान उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान उन्होनें कृषि फसल बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हानेें कहा कि कृषि योग्य भूमि पर उत्पादन में वृद्वि के लिए कृषकों का मार्गदर्शन किया जाए तथा नवीन तकनीक एवं उर्वरक के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होनें कहा कि टिड्डी हमले की आशंका के लिए सतर्कता बरते हुए पूर्व प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उप निदेशक कृषि विस्तार वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, कृषि अधिकारी पदमसिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...