शनिवार, 29 जनवरी 2022

शहीद दिवस रविवार को, सुबह मौन के बाद होगा शांति मार्च, शाम को विश्व के गाँधी पर परिचर्चा

 बाड़मेर, 29 जनवरी। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि ‘‘शहीद दिवस‘‘ के अवसर पर 30 जनवरी को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सचिव जिला युवा बोर्ड एवं जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं जिला अंहिसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शांति मार्च समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में प्रातः 11 बजे स्थानीय अंहिसा चौराहा पर दो मिनट का मौन धारण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन से भगवान महावीर टाउन हॉल तक चयनित 75 युवाओं के साथ शांति मार्च कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
    इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सायं 4 बजे ‘‘विश्व के गांधी‘‘ विषयक परिचर्चा पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम में जिला एवं उपखण्ड/ब्लॉक स्तर के गांधीवादी विचारकों/समन्वयक आदि को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी कोविड/ओमिक्रोन गाईडलाईन/प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वीसी के माध्यम से जोड़ा जाना है। उन्होने उक्त निर्धारित वर्चुअल कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों को भी सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल स्थित वी.सी. कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...