रविवार, 26 सितंबर 2021

जिले में रीट परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 63 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित

बाड़मेर, 26 सितम्बर। जिले में रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का दो पारियों में शांतिपूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ।

जिला नियंत्रण कक्ष बाडमेर से प्राप्त सूचना अनुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय के 43 परीक्षा केन्द्रों पर दोनो पारियों में कुल 28527 परीक्षार्थियों मे से 18047 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 10480 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें से प्रथम पारी में 9054 परीक्षार्थी उपस्थित व 5209 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी में 8993 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5271 अनुपस्थित रहे।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किए निरीक्षण
रविवार को जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जिले में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें अभय कमाण्ड सेंटर में उपस्थित रहकर जिले में परीक्षा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होनें शहर के प्रमुख स्थानों जहां अभी तक कैमरे नहीं लगे है वहां शीघ्र इन्सटालेशन का कार्य पूर्ण करने को कहा। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय पीजी महाविद्यालय मैदान में परीक्षा उपरांत परीक्षार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
शांतिपूर्ण रहा परीक्षा आयोजन
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने रीट परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। उन्होनें कहा कि परीक्षा के विभिन्न प्रबंधों से जुडे सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बेहतरीन समन्यवय एवं क्रियाशीलता से परीक्षा आयोजन को सफल बनाया है। उन्होनें परीक्षार्थियों के परिवहन, रहने-खाने की व्यवस्था में आगे आने वालों का आभार जताया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...