मंगलवार, 28 अगस्त 2018

कल्याणपुर मंे समस्या समाधान शिविर 30 को


                बाड़मेर, 28 अगस्त। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए कल्याणपुर पंचायत समिति मंे 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन के लिए ईआरओ को ईवीएम एवं वीवीपेट आवंटित


                बाड़मेर, 28 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताआंे मंे जागरूकता के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियोें को पांच-पांच ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मशीनों का आवंटन जिला निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस से किया गया। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पांच कन्ट्रोल यूनिट, पांच बैलेट यूनिट एवं पांच वीवीपैट आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट के बारे में जागरूक करने के लिए इनका राजकीय कार्यालय समेत सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा स्वीप मोबाइल वैन के जरिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

राठौड़ बुधवार को ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे


                बाड़मेर, 28 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ बुधवार को प्रातः 10.30 बजे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें : नकाते


                बाड़मेर, 28 अगस्त। निर्वाचन आयोग के निर्देशांे का गहनता से अध्ययन करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पालना मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर आयोजित चुनाव तैयारियांे संबंधित बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का कानून एवं व्यवस्था के नजरिए से निरीक्षण करें। साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समन्वय से कार्य करते हुए आवश्यक इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रथम स्तरीय जांच एफएलसी एवं मॉकपोल कराया जा चुका है। उन्हांेने बताया कि ईवीएम-वीवीपेट मशीनों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पूर्णतः सुरक्षित एवं पारदर्शी है। समस्त अधिकारी ईवीएम-वीवीपेट मशीनों की कार्यप्रणाली को विस्तार से जान लें, ताकि वे आम लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उपखंड एवं पंचायत समिति कार्यालय के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर आम लोगों को शिक्षित करने के लिए ईवीएम-वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही वहां आने वाले लोगों को मॉकपोल का अवसर भी दिया जाएगा। उन्हांेने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों में आपसी समन्वय की अहम भूमिका रहती है। उन्हांेने विधानसभा चुनावों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों एवं इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से की जा रही तैयारियों के बारे में बताया। इसके तहत पोलिंग पार्टिज के मूवमेंट प्लान, क्रिटीकल एवं वल्नरेबल एरिया की पहचान, सुरक्षा बलों की तैनाती, निरोधात्मक कार्यवाही, कानून एवं व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता की पालना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दूओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने चुनाव के दौरान पुलिस की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाआंे की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न तहसीलांे के तहसीलदारांे के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष 1 सितंबर तक बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे

बाड़मेर, 28 अगस्त। राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेल 1 सितंबर तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहनसिंह बघेल बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के आसपास के इलाकांे मंे जनसंपर्क करेंगे। सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत गुरूवार को गूंगा गांव मंे प्रातः 11 बजे आयोजित जन कल्याण शिविर मंे शामिल होंगे। जहां से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर सर्किट हाउस मंे विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे। उन्हांेने बताया कि 31 अगस्त को बघेल निकटवर्ती क्षेत्र मंे जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। उनका 1 सितंबर को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...