शुक्रवार, 4 मार्च 2022

28 से 30 मार्च तक जीवंत होगी बाढ़ाणा की लोक संस्कृति

राजस्थान दिवस से एकाकार होगा थार महोत्सव

बाडमेर, 04 मार्च। जिले की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प एवं पर्यटन को बढावा देने के उदृेश्य से तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों को जोड़ते हुए 28 से 30 मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान तीन दिन तक बाड़मेर की लोककला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने रोचक एवं भव्य महोत्सव के आयोजन के लिए अधिकाधिक आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कार्यक्रमों के निर्धारण के लिये आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जिले के पर्यटन व्यवसायियों, होटल कारोबारियो, पर्यटन विशेषज्ञों तथा कला मर्मज्ञों से सामूहिक चर्चा तथा वैचारिक आदान-प्रदान कर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।
    इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का आगाज 28 मार्च को प्रातः 8 बजे आकर्षक शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। गांधी चौक से आदर्श स्टेडियम तक आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, कलाकारों के जत्थे, गैर दल सहित मिस्टर एवं मिस थार के प्रतिभागी शामिल होंगे। शोभा यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें साफा बांध, ऊॅट सिंगार, ढोल वाहन, गैर नृत्य, मूंछ प्रतियोगिता, रस्सा कसी (महिला/पुरूष) दम्पति दौड़, दादा-पोता दौड, मिस्टर एवं मिस थार सहित विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं शामिल है।
  इसी दिन दोपहर 12 बजे तिलवाड़ा मेें राज्य स्तरीय विख्यात श्री मल्लीनाथ पशुमेले का झंडारोहण किया जाकर सांस्कृतिक आयोजन एवं पशुपालनों से वार्ता होगी। इसी दिन सायं 7 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कड़ी में रात्रि 9 बजे आदर्श स्टेडियम में ही कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें ख्यातनाम कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
  महोत्सव के द्वितीय दिन 29 मार्च को प्रातः 9 बजे स्कूल/कॉलेज विद्यार्थियों के मध्य प्रगति के पथ पर राजस्थान विषयक चित्रकला/रंगोली/मेंहदी प्रतियोगिता, प्रातः 10.30 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता एवं प्रातः 11 बजे आदर्श स्टेडियम में राजस्थान विकास, उद्योग, हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जाएगा। साथ ही दोपहर 12.30 बजे प्रोफेशनल/नॉन प्रोफेशनल गुप्स द्वारा बाडमेर गुढाल रेस्टोरंेट में जायको राजस्थान रो का आयोजन होगा। इसी कडी में सायं 7 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में सेलेर्बिटी नाईट तथा रात्रि 8 बजे धोला आकड़ा, बाडमेर में पारम्परिक कलाकारों द्वारा पाबूजी की पड़ का प्रदर्शन किया जाएगा।
महोत्सव के तीसरे दिन 30 मार्च को प्रातः 7.30 बजे गांधी सर्कल-नेहरू नगर-महावीर नगर-उतरलाई तक बाइकर्स रैली, 7.30 बजे बीएसएफ, राजस्थान पुलिस, एयर फोर्स, एनसीसी एवं आमजन द्वारा मैराथन दौड, 9.00 बजे पारम्परिक खेल कबाड्डी/खोखो, 11 बजे युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में दोपहर 1 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में गणगौर, घुडला, मांडणा प्रतियोगिता तथा सायं 7 बजे आदर्श स्टेडियम में ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा कालबेलिया, घूमर, भवाई, तेरहताली, सूफियाना गायन, लोक गीत एवं भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं आतिशबाजी के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी कार्यक्रमों के लिए अलग अलग आयोजन समितियो का गठन कर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है।
      बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, लेफ्ट. कर्नल मनोज सांगवान, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, कोषाधिकारी जसराज चौहान, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, आयुक्त नगर परिषद दलीप पूनिया, पुलिस उपाधीक्षक आनन्द सिंह राजपुरोहित समेत विभागीय अधिकारी एवं होटल, पर्यटन व्यवसायी तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें।
-0-








जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 10 को

बाड़मेर, 04 मार्च। जिला यातायता प्रबन्धन समिति एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 10 मार्च को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने संबंधित अधिकारियों से गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 04 मार्च। शनिवार 5 मार्च को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में 33 केवी बायतु, 33 केवी आडेल एवं 33 केवी राजवेस्ट का रख रखाव होने से शनिवार प्रातः 9 से दोपहर 12.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

132 केवी जीएसएस बाड़मेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि शनिवार 5 मार्च को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में 33 केवी बायतु, 33 केवी आडेल एवं 33 केवी राजवेस्ट का रख रखाव होने से शनिवार प्रातः 9 से दोपहर 12.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...