गुरुवार, 19 जनवरी 2023

खाद्य अनुज्ञा पत्र जारी करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन आज बायतु में

बाड़मेर, 19 जनवरी। खाद्य कारोबारियों को मौके पर खाद्य अनुज्ञा पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार को बायतु में किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि शुक्रवार 20 जनवरी को बायतु में खाद्य कारोबार कर्ताओं के लिए खाद्य अनुज्ञा पत्र ऑनलाइन करवाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम के नेतृत्व में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खाद्य कारोबार करता को मौके पर ही खाद्य अनुज्ञा पत्र जारी किए जाएंगे।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई आज बालोतरा और सिवाना में जनसुनवाई करेंगे

स्थानीय स्तर पर होगा लोगों की समस्याओं का समाधान

बाड़मेर, 19 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार 20 जनवरी को बालोतरा और सिवाना में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई करेंगे।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई जिले की दो दिवसीय यात्रा के दौरान दूसरे दिन शुक्रवार, 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें। वे सांय 4 बजे उपखण्ड मुख्यालय सिवाना में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें।
  उन्होंने उपखण्ड स्तरीय बैठक एवं जनसुनवाई से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित उपखण्ड अधिकारीयों को सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।
-0-

बीस सूत्री में लक्ष्यों के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें - विश्नोई

 प्रभारी मंत्री ने की फ्लैगशिप योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा

स्वीकृत पेयजल परियोजनाओ के कार्य शीध्र पूर्ण कराये - जैन
बाड़मेर, 19 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है। वह गुरवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं चिकित्सा समेत फ्लैगशिप योजनाओं तथा बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहें।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने पेयजल, विद्युत, सड़क, चिकित्सा समेत विभागवार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों से स्कीम वाईज स्वीकृत, पूर्ण एवं चालू कार्यो की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से पूर्ण तैयारी एवं सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं की समीक्षा की जा सकें। इस दौरान उन्होने स्वीकृत टयुबवेल एवं हैण्डपम्प तथा कृषि कनेक्शन की प्रगति की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्य शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने नियमित बिजली आपूर्ति करने और पेयजल योजनाओं के कनेक्शन प्राथमिकता से करने को कहा।
प्रभारी मंत्री विश्नोई ने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना योजना की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री विश्नोई ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित लक्ष्यों एवं अब तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा की तथा माहवार लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय पर उपलब्धि अर्जित हो सकें।
    इस मौके पर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि जिले में पेयजल योजनाओं के बड़े कार्य निर्धारीत समय पर पूरे किए जाए। साथ ही टयुबवेल, हैण्डपम्प समेत पुराने जल स्त्रोतो को कार्यशील रखा जाए। उन्होने कहा कि स्वीकृत टयुबवेल शीघ्र पूर्ण करवाकर उनका विद्युतिकरण किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सकें। साथ ही उन्होने चिकित्सालयों में खाली पदो पर अस्थाई कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने नियमित बिजली आपूर्ति और बकाया विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराने को कहा।
बैठक में जिले के प्रभारी सचिव के.सी. मीणा ने प्रभारी मंत्री द्वारा विभागवार समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने फ्लैग्शिप योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-

सुशासन को साकार करने का सशक्त जरिया बने जनसुनवाई - विश्नोई

प्रभारी मंत्री और गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

आवश्यक सेवाओ की अदायगी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - जैन
बाड़मेर, 19 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओ को सुना एवं उनके समक्ष पेश 101 परिवादों को त्वरित कार्रवाई कर तीन दिन में निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त जरिया है।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें। विश्नोई ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण तीन दिन में निपटाएं जाए।
इस अवसर पर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जॉच करवाकर पंचायत एवं उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
इस दौरान प्रभारी मंत्री विश्नोई एवं गौसेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी 101 परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई में आए सभी 101 परिवादियो की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और कटान रास्तों को अवरूद्ध करने के प्रकरणों में एक सप्ताह में बेदखली की कार्यवाही करने की हिदायत दी। वही कृषि आदान अनुदान एवं फसल बीमा के बकाया मामलो को भी त्वरित निराकरण करने को कहा। इसी प्रकार नगरिय क्षेत्र में साफ सफाई अतिक्रमण एवं अवैध निर्मानो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए परिषद सक्रिय रूप से कार्यवाही करने का काम करने को नगर परिषद को सक्रियता दिखाने की हिदायत दी। वही पानी, बिजली, सडक और चिकित्सा सुविधाओं की शिकायतो को गंभीरता से लिया। इसी तरह सरकारी स्कूल के प्राचार्य को अभद्र व्यवहार की शिकायत पर एपीओ करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से गुणात्मक रूप से हो।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से प्रभारी मंत्री को जानकारी दी।
    इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार, सुरेंद्रसिंह पुरोहित समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखंड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
    जिला स्तरीय जन सुनवाई के बाद प्रभारी मंत्री विश्नोई ने गुरुवार को दोपहर पश्चात चौहटन एवं धोरीमन्ना में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई की तथा परिवेदना निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से ब्लॉक मुख्यालय पर उपस्थित रहकर प्रतिदिन आने वाली समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़े।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...