सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

मौसमी बिमारियों से बढ़ी ओपीडी के दौरान मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाएं परखी

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। जिले मे मौसमी बीमारियों से ओपीडी बढ़ने के उपरांत राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के लिए व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार सांय औचक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय में डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बिमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकत्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने  निरीक्षण के दौरान चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होनें योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। उन्होनें नव निर्मित एनआईसीयू यूनिट का निरीक्षण कर तैयारियां पूरी करने को कहा। उन्होनें कहा कि एनआईसीयू जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है, इसे जल्द ही लोकार्पण करवाकर शुरू किया जाएगा। उन्होनें इस दौरान शिशु वार्ड में जाकर भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होनें वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए।
आमजन से अपील
जिला कलक्टर लोक बंधु ने आमजन से अपील की है कि मौसमी बिमारियों के दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए एक जगह पानी इकट्ठा न रहने दे। साथ ही अन्य एहतियाती उपाए अपनाए।  
-0-









मतदाता निर्वाचन संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर करें सम्पर्क

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। निर्वाचन संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला सम्पर्क केन्द्र (डीसीसी) टोल फ्री नम्बर 1950 राजीव गांधी सेवा केन्द्र बाड़मेर में सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्वाचन संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी यथा निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाना-हटाना, मतदाता वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया, विभाग द्वारा आयोजित विशेष शिविरों की जानकारी, मतदाताओं संबंधित अन्य महत्वपूर्ण शिकायतों का निवारण करने के उद्देश्य से जिला सम्पर्क केन्द्र (डीसीसी) टोल फ्री नम्बर 1950 राजीव गांधी सेवा केन्द्र बाड़मेर में संचालित किया जा रहा है। उन्होनें मतदाताओं के निर्वाचन संबंधित जानकारी के लिए उक्त टोल फ्री नम्बरों पर सम्पर्क करने का आह्वान किया है।
-0-

बीदासर योजना में आवेदकों द्वारा पट्टे नहीं लेने पर होगी निरस्ती की कार्यवाही

 नगर विकास न्यास

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा अनुमोदित बीदासर आवासीय योजना में पट्टे नहीं लेने पर न्यास द्वारा योजना को निरस्त करने की कार्यवाही आरम्भ की जाएगी।
नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि नगर विकास न्यास, बाड़मेर की एम्पावर्ड समिति की बैठक दिनांक 24 अगस्त, 2018 के द्वारा राजस्व ग्राम बीदासर के खसरा नम्बर 2701/1341 एवं 2815/1341 कुल रकबा 08.17.06 बीघा भूमि के आज दिनांक तक न्यास में पट्टा विलेख जारी किये जाने बाबत् कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उक्त अनुमोदित योजना/ ले-आऊट प्लान में सृजित भूखण्डों पर पट्टा विलेख प्राप्त करने हेतु आगामी 15 दिवस के भीतर न्यास कार्यालय में ऑनलाईन/ऑफलाईन किसी भी माध्यम से आवेदन एवं निर्धारित शुल्क जमा करवा कर पट्टा विलेख प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा न्यास द्वारा उक्त ले-आऊट प्लान को निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
-0-

गोरधन को सालों बाद मिला विद्युत कनेक्शन

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सरनू पनजी में सोमवार को आयोजित शिविर लंबे समय से विद्युत कनेक्शन से वंचित रहे गोरधन राम के लिए मंगल रहा।

सरणू पनजी निवासी गोरधनराम ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में सोमवार को विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया। उसने बताया कि वह लम्बे समय से विद्युत कनक्शन से वंचित है। जिसपर विद्युत विभाग द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मौका मुआयना करवाकर विभागीय नियमानुसार डिमाण्ड राशि शिविर स्थल में ही जमा करवाकर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा मीटर जारी करवाकर विद्युत विभाग द्वारा आवेदक को विद्युत कनेक्शन जारी कर शिविर में लाभान्वित किया गया।
-0-

हनीफों के लिए शिविर बना हर्षदायी, वर्षो बाद जारी हुआ पट्टा

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान बाड़मेर पंचायत समिति के सरनू पनजी निवासी हनीफों पत्नि स्व. रमजान खान तेली के लिए वरदान बना। उसके द्वारा आबादी भूमि के पट्टे के आवेदन पर सोमवार को ग्राम पंचायत द्वारा शिविर के दौरान त्वरित कार्यवाही कर पट्टा जारी किया गया। साथ ही

रमजान खां तेली जन्म से ही ग्राम पंचायत सरनू पनजी की आबादी भूमि में निवासरत था, इसके परिवार में पत्नि, दो लड़के व तीन लड़कियां है। रमजान का देहांत गत वर्ष हो जाने के उपरांत हनीफों पर घर व बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई। वह विधवा होने क साथ गरीब परिवार से भी है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान के बारे में हनीफों को पता चला कि इस शिविर में जन कल्याणकारी येाजनाओं से वंचित रहे परिवारों को हाथो-हाथ लाभ दिया जाता है। हनीफों ने आबादी भूमि में पट्टे के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन किया। ग्राम पंचायत द्वारा सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान त्वरित कार्यवाही कर हनीफों को पट्टा जारी किया गया। आबादी भूमि में पट्टा जारी होने पर हनीफों ने खुशी जाहिर की तथा राज्य सरकार की प्रशासन गांवों के संग अभियान का आभार जताया।
-0-

प्रशासन गाँवो में पहुँचा तो चहकने लगी चिड़िया

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। जिले के सिवाना उपखंड के ग्राम पंचायत महिलावास में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 की छात्रा चिडिया को निःशक्तजन पेंशन, छात्रवृति योजना एवं रोडवेज निःशुल्क यात्रा पास जारी कर मौके पर ही लाभान्वित किया गया।

सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि चिडिया ने शिविर में आवेदन प्रस्तुत किया कि वह निशक्तजन की श्रेणी में होते हुए भी किसी सरकारी योजना से लाभान्वित नहीं है। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं राज्य पथ परिवहन निगम से वस्तुस्थिति की जांच करवाकर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर प्रार्थी को निःशक्तजन पेंशन, छात्रवृति योजना एवं रोडवेज निःशुल्क यात्रा पास जारी कर मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
-0-

प्रशासन शहरों के संग का पर्यवेक्षक राजपुरोहित ने किया निरीक्षण

अधिकतम लोगो को अधिकतम राहत पहुंचाने की हिदायत

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के संग 2021 के कार्यों की समीक्षा एवं बाधाओं को दुर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा संभागवार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक श्याम सिंह राजपुरोहित ने सोमवार को नगर परिषद बाड़मेर एवं नगर विकास न्यास कार्यालय में संचालित शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होनें नगर परिषद बाड़मेर में संचालित शिविर के संबंध में आयुक्त दलीप पूनियां एवं उपस्थित स्टाफ से चर्चा कर अभियान में किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा अभियान के संबंध में आ रही परेशानियों के संबंध में चर्चा कर निराकरण हेतु राज्य सरकार को भेजने हेतु नोट तैयार किया। इसके बाद उन्होनें तिलक बस स्टैण्ड  पर संचालित इन्दिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने यहां भोजन करने आए लाभार्थियों से भोजन की गुणवता एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होनें बिमारी के मौसम के मद्देनजर सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होनें इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं इनके अधिक से अधिक लाभार्थियों को कैसे जोड़ा जा सकता है इसके संबंध में सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देशित किया। उन्होनें नगर विकास न्यास बाड़मेर सचिव शैलेस सुराणा सेे नगर परिषद और नगर विकास न्यास के विभिन्न खसरों की भूमि की सीमाबन्दी और आपसी हस्तान्तरण बाबत् विस्तार से चर्चा की। उन्होने इस संबंध में जिला कलक्टर लोकबंधु से भी मिलकर वार्ता की।
-0-

आमजन की समस्याओं का मौके पर हो रहा निस्तारण, 131 पट्टे वितरित आज 11 पंचायतो में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुडे़ कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार 5 एवं 6 अक्टूबर को 11-11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे।
 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 2 अक्टूबर को विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। अब तक राजस्व विभाग के अन्तर्गत अभिलेख/खातो के शुद्धिकरण का 1 प्रकरण, सीमाज्ञान के 13, जाति/मूल निवास/हैशियत इत्यादि 58 विभिन्न प्रमाण पत्र, सहमति से पैतृक भूमि के लंबित वाद निस्तारण के 16 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार 254 जॉबकार्ड, 193 नरेगा श्रमिकों का खाता संख्या अपडेट, 131 पट्टे, 72 जन्म प्रमाण पत्र, 12 मृत्यु प्रमाण पत्र, 15 हैण्डपम्प मरम्मत प्रकरण, 9 विद्युत सप्लाई व्यवधान प्रकरण, 60 मृदा स्वास्थय कार्ड विरतण, 10 इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रकरण, 20 राशन कार्ड-आधार सीडिंग प्रकरणों सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर - 
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 5 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में हाजाण्यिों की ढ़ाणी, बालोतरा में किटनोद, पाटोदी में बागावास, धोरीमन्ना में लूखू, आडेल में आडेल, रामसर में भाचभर, सेड़वा में बामड़ला डेर, शिव में नागडदा, पायला कलां में आमलियाना, समदड़ी में रानीदेशी पुरा तथा धनाऊ में एकलिया धोरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
कल के शिविर -
 इसी प्रकार बुधवार 6 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में सूरा, पाटोदी में साजियानी पदमसिंह, कल्याणपुर में गंगावास, धोरीमन्ना में आदर्श लूखू, आडेल में खारड़ी बेरी, रामसर में सुवाड़ा, फागलिया में पांचरला, शिव में मौखाब, पायलाकलां में तालाबणियों की ढाणी, सिवाना में मवड़ी तथा चौहटन में मते का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
-0-

प्रशासन शहरों के संग, अभियान के दौरान यूआईटी भूमि सर्वे कर जारी करेंगी पट्टे

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा बीदासर, बाड़मेर आगौर, बाड़मेर शहर एवं बाड़मेर गादान के खसरों की भूमि का सर्वे करवाते हुए अभियान के दौरान पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

नगर विकास न्यास बाड़मेर सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि राजस्व ग्राम बीदासर में खसरा संख्या 1332, बाड़ेर आगोर में बलदेव नगर विस्तार के खसरा संख्या 974, 978 से 980, 984, 989, 1000, 1002 से 1004, 1006 से 1007, 1010, 1018, 1025, 1027, 1129 से 1130, 1135, 1156 एवं 1157, बाड़मेर शहर में बाबा रामदेव नगर एवं विष्णु कॉलोनी में खसरा संख्या 1667 से 1669, 1671, 1679, 1681, 1690 से 1698, बाड़मेर गादान में शिव नगर के खसरा संख्या 2105, 2095 से 2097 तथा गोगाजी की खेजडी मंदिर के पास, सफेद आकडा रोड के खसरा संख्या 2129 की भूमि का सर्वे करवाते हुए अभियान के दौरान पट्टे जारी किए जाएंगे। उन्होनें बताया कि उक्त खसरा नम्बर की भमि के भूखण्डों के पट्टा विलेख प्राप्त करने हेतु नगर विकास न्यास कार्यालय बाड़मेर में ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र जमा करवाए जा सकते है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...