मंगलवार, 26 जुलाई 2022

प्रशासन शहरों के संग में 61 प्रकरणों का निस्तारण, लोगो को मिली राहत

बाड़मेर, 26 जुलाई। नगर परिषद बाड़मेर द्वारा मंगलवार को वार्ड 4 और 5 का प्रशासन शहरों के संग का शिविर नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें 61 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।

 नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि वार्ड 4 और 5 का शिविर का आयोजन कर मंगलवार को 69A के 16 पट्टे ,कृषि भूमि के 21 ,राजकीय भूमि के 14 ,फ्री होल्ड 7 और कच्ची बस्ती के 3 प्रकरणों का निस्तारण कर 14.75 लाख का राजस्व अर्जित किया गया।।उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा अनुरूप आमजन को राहत देने के पूरे प्रयास किये जा रहे है।।
बुधवार को वार्ड 6 और 7 के शिविर
उन्होंने बताया कि बुधवार 27 जुलाई को वार्ड 6 और 7 का शिविर आचार्य बास स्थित सामुदायिक सभा भवन में किया जाएगा।
-0-

चिकित्सा योजनाओं के बेहतर संचालन से बाड़मेर बने राज्य में अव्वल

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सांय सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्वास्थ्य योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में चिकित्सा योजनाओं की सतत निगरानी कर बेहतर परिणाम अर्जित किये जाए ताकि जिले की रैंक उच्च रहें। उन्होने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन सभी निर्धारित मानकों में काम किया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की तथा बेेहतर मॉनिटरिंग करते हुए चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की चिकित्सा योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत कोई भुगतान बकाया नहीं रहें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने विद्यालय खुल गए हैं, ऐसे में बच्चों में कोरोना टीकाकरण पुरा किया जाए। उन्होंने मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी एवं डेंगू के मद्देनजर सभी चिकित्सा कर्मिकों को अलर्ट रहकर काम करने को कहा। साथ ही आउटडोर के मरीजों को कोरोना की बूस्टर डोज देने को भी कहा।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनीमिया, कुपोषण के सर्वे में बेहतर काम हुआ है। इसे आगे भी जारी रखे एवं चिन्हित मरीजों का समयबद्ध उपचार सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने चिकित्सा योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। बैठक चिकित्सा विभाग के जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-

जोधपुर सम्भाग में आगामी 48 घण्टों में कहीं-कहीं भारी बारिश की सम्भावना

बाड़मेर, 26 जुलाई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी 48 घण्टों में जोधपुर सम्भाग में भारी बारिश व एक-दो स्थानो पर अति भारी बारिश होने की प्रबल सम्भावना बताई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसको ध्यान में रखते हुए बचाव के सम्बन्ध में पुख्ता प्रबन्ध रखे।
-0-

जिला कलेक्टर अचानक पहुंचे विष्णु कॉलोनी पीएचसी

निःशुल्क दवा एव जाँच का हर हाल में मिले लाभ

बाड़मेर, 26 जुलाई। जिले मे ड़ेंगू एवं मौसमी बीमारियों से ओपीडी बढ़ने के मद्देनजर मरीजों के उपचार का जायजा लेने को जिला कलेक्टर लोक बंधु मंगलवार को अचानक विष्णु कॉलोनी पीएचसी पहुंचे एवं यहां चिकित्सा प्रबंधो का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल में रोगियों की आवक कम करने को नगरीय चिकित्सा संस्थाओं को सुदृढ़ करने को कहा।
  कलेक्टर बंधु ने मंगलवार सवेरे बिना किसी पूर्व सूचना के राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित विष्णु कॉलोनी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा यहां चिकित्सा प्रबंधो का जायजा लिया। उन्होंने मरीजो से उपचार की जानकारी ली एवं दवाओं की उपलब्धता को देखा। जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हर चिकित्सा केंद्र में शक्ति दिवस मनाया जाता है। इसकी पालना सुनिश्चित की जाए।
  कलेक्टर बंधु ने इस चिकित्सालय में डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर पहुंच उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होनें चिरंजीवी योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा।
जिला कलेक्टर नें मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होनें सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकसो से जेनेरिक दवाओं एवं सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं को ही लिखने एवं सभी जाँच अस्पताल में ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई मौजूद रहे।  
-0-







एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले दल ने की जिला कलक्टर से मुलाकात

बाड़मेर, 26 जुलाई। माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले सामाजिक युवा जाग्रति अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्वेद एडवेन्चर्स स्पोर्ट्स लॉगेस्ट वर्ल्ड ऑन फूट सेवा संस्थान के दल सदस्य मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु से मुलाकात कर पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, सामाजिक सुधार के सन्देशों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होने जिला कलक्टर को यात्रा के अनुभवों के संबंध जानकारी कराई। पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारीलाल ने बताया कि देवभूमि उतराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार के रास्ते वे यहां पहुंचे है। उनके दल में महेन्द्र प्रताप और गोविन्दा नन्द, विजय शंकर सहित 20 सदस्य है। उन्होने बताया कि सभी सदस्यों ने देह दान का संकल्प ले रखा है। दल सदस्यों ने बताया कि वे पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के प्रति जन जागरूकता का सन्देश भी दे रहे है। उन्होने बताया कि बुधवार को उनके द्वारा उप वन संरक्षक कार्यालय में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, गल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल माल गोदाम रोड में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं तथा जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा से जुडे जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाएगा।
-0-



वांछित अपराधी पर पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 26 जुलाई। वांछित अपराधी जैपुरिया उर्फ जयप्रकाश पुत्र ईशाराम उर्फ आम्बाराम निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर हाल जसदेर नाडी बाड़मेर जिला बाड़मेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 70 दिनांक 28-4-2022 धारा 364, 302, 120बी भादस व 3 (2) ;अद्ध एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के प्रकरण में अपराधी जैपुरिया उर्फ जयप्रकाश पुत्र ईशाराम उर्फ आम्बाराम निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर हाल जसदेर नाडी बाड़मेर जिला बाड़मेर वांछित चल रहा है।

उन्होने बताया कि उक्त वांछित अपराधी को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बंदी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बंदी कराने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करेगा या करायेगा, उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा पांच सौ रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

-0-

आईडीआरएन पोर्टल पर विभागीय संसाधनों का डाटा अपडेशन के निर्देश

बाड़मेर, 26 जुलाई। विभागीय अधिकारियों को आई.डी.आर.एन. पोर्टल पर अपने विभाग में उपलब्ध संसाधनों का 1 जून से 30 जून, 2022 तक का डाटा अपडेशन करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आईडीआरएन पोर्टल पर अपने-अपने विभाग में उपलब्ध संसाधनों का डाटा अपडेशन करने बाबत निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों को आई.डी.आर.एन. पोर्टल पर अपने विभाग में उपलब्ध संसाधनों का 1 जून से 30 जून, 2022 तक का डाटा अपडेशन करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...