शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

30 जनवरी शनिवार को से शुरू होगा ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना का नया चरण

बाड़मेर, 29 जनवरी। प्रदेश में 30 जनवरी का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए ऎतिहासिक दिवस होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 30 जनवरी (शनिवार) को ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा‘ योजना के नए चरण का आगाज करेंगे। यह अभिनव कदम प्रदेश की लगभग दो तिहाई आबादी की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

गौरतलब है कि राज्य में पूर्व में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 98 लाख लाभार्थी परिवारों के साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवारों को भी शामिल कर योजना का दायरा बढ़ाते हुए आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण में अब 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। 

इस योजना में वार्षिक प्रीमियम 1750 करोड़ रुपए का लगभग 80 प्रतिशत (1400 करोड़ रुपए) अंशदान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अब प्रति परिवार सालाना निःशुल्क उपचार सीमा को बढ़ाकर 3.30 लाख के स्थान पर 5 लाख रुपए तथा उपचार के लिए उपलब्ध 1401 पैकेज को बढ़ाकर 1576 किया गया है। सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध होगा। सरकारी के साथ-साथ सम्बद्ध निजी तथा राज्य में स्थित भारत सरकार के चिकित्सालयों में भी निःशुल्क इलाज मिलेगा। 

   खास बात है कि भर्ती से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का चिकित्सा खर्च भी निःशुल्क पैकेज में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने आमजन से इस अभिनव योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताने और इस बारे में जागरूकता लाने की अपील की है ताकि जीवन रक्षा के इस मिशन में हम सब भागीदार बन सकें।

           -----000------

शहीद दिवस कार्यक्रम शनिवार 30 जनवरी को

बाड़मेर, 29 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंतीवर्ष के आयोजन की श्रंृखला में शनिवार 30 जनवरी को शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंतीवर्ष के आयोजन की श्रृंखला में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर प्रातः 10.45 से 12 बजे तक एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना नियत है। उन्होने संबंधित अधिकारियों तथा जिला स्तरीय समिति के जिला संयोजक, सह- सयोजक को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने को कहा है। साथ ही उन्होने विभागीय अधिकारियों को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण करने बाबत कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए है। उन्होने कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सेनेटाईजर का उपयोग तथा इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।  
-0-

एंटी रैगिंग कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन रैगिंग एक अपराध है - डॉ. आसेरी

बाडमेर, 29 जनवरी। मेडिकल कालेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ आर के आसेरी की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर एवं कॉलेज के बाहर सार्वजनिक जगहों पर रैगिंग को रोकने हेतु एंटी रैगिंग कमेटी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान डॉ आसेरी ने कहा कि रैगिंग एक अपराध है इसकी रोकथाम के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होने कॉलेज परिसर एवं कॉलेज के बाहर सार्वजनिक जगहों पर रैगिंग को रोकने के प्रयास करने हेतु विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होने एंटी रैगिंग कमेटी के कार्यों के बारे में अवगत कराया। बैठक में अवगत कराया गया कि एंटी रैगिंग कमेटी हेतु समन्वयक डॉ दिनेश परमार को बनाया गया है। एंटी रैगिंग स्क्वायड में छात्र छात्राओं के लिए अलग से दो टीमों का गठन किया गया है, जिसमें छात्राओं के प्रभारी डॉ पुष्पावती जैन, डॉ कमला वर्मा, डॉ अलका लूनिया एवं डॉ ज्योति पांडे वार्डन छात्रा रहेंगी। इसी तरह छात्रों में रैगिंग रोकने हेतु एंटी रैगिंग स्क्वायड में डॉ दिनेश परमार,  डॉ अमित शांडिलय छात्र वार्डन, डॉ दीपक तंवर एवं डॉ विक्रम सिंह को शामिल किया गया है।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थान, पुलिस विभाग, प्रशासन के अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षको एवं मीडिया प्रभारी इत्यादि ने भाग लिया। बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधि, एस एच ओ पर्वत सिंह, कैलाश मेहता, विजय कुमार, डॉ खुशाल भरंग, डॉ प्रकाश  भी उपस्थित रहे।
-0-

सड़क हादसों में पीड़ितों को पन्द्रह लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 29 जनवरी। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 16 व्यक्तियों को कुल पन्द्रह लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि रावतसर निवासी स्व. रामाराम पुत्र निम्बाराम जाट, पचपदरा निवासी स्व. पुष्पा देवी पत्नी स्व. भीमसैन खारवाल, कगाऊ निवासी स्व. शंकरलाल पुत्र लूणाराम ढाढी, नई गरल सुजानसिंह निवासी स्व. किरताराम पुत्र पुनमाराम मेघवाल, बांकाणियों का वास मंगने की ढाणी निवासी स्व. नारणाराम पुत्र हरचन्द राम राईका, मुरटाला गाला महाबार पीथल निवासी स्व. स्वरूपसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत, मौखावा गुडामालानी निवासी स्व. केसाराम पुत्र हरचन्द राम भील, कम्मो का बाडा निवासी स्व. भगाराम पुत्र वलाराम कलबी चौधरी, रातड़ी निवासी स्व. जोगाराम पुत्र कानाराम जाट, राजडाल निवासी स्व. नकताराम पुत्र तगाराम कुम्हार, मेकराना पचपदरा निवासी स्व. लालूराम पुत्र ईशराराम जाट, रूपोणी बांगडवों की ढाणी बायतु चिमनजी निवासी स्व. डाउराम पुत्र पूनाराम जाट, मालदेता गिडा निवासी स्व. स्वरूपाराम पुत्र मूलाराम जाट, धन्ने की ढाणी सिणधरी निवासी स्व. लालाराम पुत्र खुमाराम जाट एवं भालीखली धोरीमना निवासी स्व. जुंजाराम पुत्र धुड़ाराम राव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सईयों को तला आडेल निवासी भगाराम पुत्र आईदानराम जाट के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...