सोमवार, 26 जून 2023

कृषि विभाग की तारबन्दी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 7000 हजार कृषक लाभाविंत होगें

बाड़मेर, 26 जुन। इस वर्ष कृषि विभाग की तारबन्दी योजना में पिछली वर्ष की अपेक्षा 10 गुना कृषको को तारबन्दी में लाभाविंत किया जायेगा अर्थात सात हजार से अधिक कृषको को लाभाविंत किया जायेगा।

जिला परिषद कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक किशोरी लाल वर्मा ने बताया कि सामान्य कृषको को एक हेक्टर अर्थात 400 रनिंग मीटर तक लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 40000 रूपये लघु सीमान्त कृषको को लागत का 60 प्रतिशत अधिकतम 48000 रूपये देय होगें। तारबन्दी हेतु 15 हैक्टर भूमि आवश्यक है अगर किसी कृषक के पास कम भूमि है तो उसके पैरीफैरी के कृषक को मिलाकर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक तारबन्दी हेतु न्यूनतम 10 कृषको का समूह न्यूनतम 5 हैक्टर भूमि एक स्थान पर होना आवश्यक है। इस स्थिति में इकाई लागत का 70 प्रतिशत अधिकतम 56000 रूपये प्रति 400 रनिंग मीटर की दर से कम होने पर प्रो-रेटा वैश पर कृषक अनुदान दिया जायेगा। जिन कृषको द्वारा पूर्व में आवेदन किया है उनको अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है तथा पूर्व के आवेदित कृषको के दस्तावेजो जांच की जा रही है तथा जिन दस्तावेजो में कमी है तो उनको वापिस कृषक के पास रिवर्ट किया जा रहा है। अतः कृषको से निवेदन है कि वे अपने मोबाईल एवं संबंधित ई-मित्र से सम्पर्क कर आक्षेप पूर्ति कर आवेदन पुनः इस कार्यालय को समय अवधि में भिजवा सकते है। इसके लिये केवल 15 दिवस का समय दिया जाता है, अतः कृषक सतर्क रह कर उक्त कार्यवाही कर लाभ प्राप्त कर सकते है। अगर किसी कृषक के पास उस खेत की पैरीफैरी में 400 रनिंग मीटर से अधिक होती है तो कृषक अपने संसाधन से कराएंगे।
-0-

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जैदिया रहेगें 27 जुन को जिले के दौरे पर

बाडमेर, 26 जुन। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया 27 जुन, मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया 27 जुन को सुबह 9 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 11 बजे बालोतरा पहुंचेगे। जहां वे बालोतरा नगर परिषद सभागार में सफाई कर्मचारियों की जनसुनवाई करेगें साथ ही नवीन सफाई कर्मचारी भर्ती के संबंध में जायजा लेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देगें। वे 28 जुन, बुधवार को शाम 7 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर रात 9 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगे।
इसी प्रकार 29 जुन, गुरूवार को दोपहर 2 बजे बाडमेर नगर परिषद सभागार में सफाई कर्मचारियों की जनसुनवाई करेगें साथ ही नवीन सफाई कर्मचारी भर्ती के संबंध में जायजा लेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देगें। वे शाम 6 बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

महंगाई राहत शिविर - लकडासर, सणाऊ और लोहिडी ग्राम पंचायत पर 27 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 26 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि मंगलवार, 27 जून को जिले में कगाउ, रामसीन, नरसाली नाड़ी, भलीसर, पूंजाबेरी, चाड़वा तख्ताबाद, भंवरिया, सांवलोर, भागवा, सरवड़ी चारणान, मोकलसर, कायम की बस्ती के साथ बाडमेर ग्रामीण, बागासर, श्यामपुरा, भेडाणा, रावतसर, लकडासर, सणाऊ और लोहिडी ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 50 के सामुदायिक सभा भवन हितकारी हाउस के पीछे बेरियों के वास में, वार्ड संख्या 51 व 53 के भंवरलाल दर्जी प्याउ के पास सरदापुरा में, बालोतरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 45 के नब्देश्वर महादेव मन्दिर के पास में, सिवाणा नगर पालिका के वार्ड संख्या 28 के वोगिया स्कूल बाबा रामदेव मन्दिर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

शिविरों में होगा ग्रामीण समस्याओं का समाधान, मिलेगा अधिकतम लाभ - पुरोहित

बाडमेर, 26 जुन। राज्य सरकार की आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम के अन्तर्गत जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चाड़वा तख्ताबाद में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आपरेटर से योजनाओं के पंजीयन के बारे में जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लाभान्वितों से संवाद कर शिविर में मिले योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बिना किसी परेशानी के लाभान्वितों को अधिकतम योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए साथ ही पंजीयन संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होने उपलब्ध साधनों का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुँचाने की बात कही। उन्होने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने आमजन को बताया कि इन शिविरों के दौरान 22 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेगे तथा इनकी जुड़ी किसी समस्या के लिए आपको जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नही रहेगी। आपकी समस्याओं का निवारण यही कर दिया जाएगा।
इस दौरान जिला कलेक्टर पुरोहित ने आमजन से संवाद करते हुए उड़ान योजना के साथ राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताते हुए सभी को योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने की अपील की। साथ ही उड़ान योजना के तहत आंगनवाड़ी पर मिल रहे सैनेटरी पेड और राशन व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का भी वितरण किया।
इस दौरान बाड़मेर पंचायत के तहसीलदार हमीराराम बालार्च, एस.डी.ओ. रवि प्रकाश, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता उम्मेदाराम, नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक अभियन्ता मंयक, बी.सी.एम.ओ. प्रदीप गौदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-0-

शिव विधायक ने किया राहत कैंप का अवलोकन

राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध - अमीन खांन

बाड़मेर, 26 जुन। राज्य सरकार द्वारा गरीब और असहाय जरूरत मंद लोगो को महंगाई से राहत दिलाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित कर रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम पंचायत चाड़वा तख्ताबाद में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का अवलोकन शिव विधायक अमीन खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खान ने शिविर में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को धैर्य पूर्वक सुना और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत की मंशा के अनुरूप आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
शिव विधायक अमीन खान ने बताया कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है तथा विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रदेशवासियों को लाभांवित कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। इन राहत कैम्पों में दस प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति उठाए इसके लिए स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लाभार्थियों को गारन्टी कार्ड वितरित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इन कैम्पों में पहुंचकर अपनी पात्रतानुसार लाभ उठाने की अपील की।
-0-

विधायक मेवाराम जैन ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

सरकार की सकारात्मक सोच से मिल रहा हर वर्ग को लाभ - विधायक जैन

बाडमेर, 26 जुन। सोमवार राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा ग्राम पंचायत रावतसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ग्रामीणजनों से रूबरू होकर बताया कि ग्राम पंचायत रावतसर की समग्र विकास के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। सरकार की जनकल्याणकारी सोच और निर्णयों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क इत्यादि क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। सरकार की जनता का पैसा जनता के लिए की सोच के साथ संचालित योजनाओं से हर वर्ग को राहत मिल रही है। महंगाई के दौर में राहत का दायरा बढ़ाकर योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंपों में पंजीयन से आमजन को लम्बे समय तक राहत मिलेगी। महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से आमजन को आर्थिक संबल मिला है, उनकी बचत में बढ़ोतरी हुई है। इस बचत का उपयोग अपने बच्चों का भविष्य निखारने तथा उनके अच्छे पालन-पोषण में कर सकेंगे। बढ़ी पेंशन से बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा।
उन्होने बताया कि प्रदेशवासी माननीय मुख्यमंत्री महोदय की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे जिससे ग्रामीणों में बहुत खुशी है। इस अवसर पर उन्होने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी वितरित किये।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...