बुधवार, 26 दिसंबर 2018

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक गुरुवार को


बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक गुरुवार को प्रात : 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं सामान्य कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर नकाते को विदाई दी


बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते का गंगानगर स्थानांतरण होने पर बुधवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई दी।
जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित सादे समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चंद्रोदय समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को माल्यार्पण कर तथा बुके भेंटकर विदाई दी। नकाते ने बाड़मेर के कार्यकाल को यादगार बताते हुए सहयोग के लिए सबका आभार जताया।



अमृता हाट मेला का आयोजन 28 से

बाडमेर, 26 दिसम्बर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बाडमेर जिला स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढावा देने के उद्ेश्य से 28 दिसम्बर, 2018 से 1 जनवरी,2019 तक अमृता हाट मेला का आयोजन स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड में किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मेले में संभाग एवं जिले के दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी रहेगी। यह मेला प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। 

पशु कल्याण पखवाड़ा 14 जनवरी से 31 जनवरी तक


                बाड़मेर, 26 दिसंबर। पशुपालन विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 14 से 31 जनवरी 2019 तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पशु पक्षियों के कल्याण के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
                पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ. शैलेश शर्मा ने बताया कि पशु कल्याण पखवाड़े के अवसर पर विभाग की ओर से जिलों में प्रत्येक पशु चिकित्सा संस्था पर एक एक बांझ निवारण एवं पशु शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पशुओं को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि शिविरों के माध्यम से पशुपालकों तथा गोशालाओं के पशुओं को  कृमिनाशक औषधि पिलाने, संबंधित क्षेत्र की गौशालाओं एवं पशुपालकों के पशु बाड़े में जाकर ठण्ड से पीड़ित पशुओं को राहत देने संबंधित आवश्यक उपाय करवाने तथा ग्राम में संचालित पशु खेलियों की सफाई तथा रंगरोगन कराकर पुनः पानी भरवाना सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से पशु क्रूरता के संबंध में सामान्य जन को आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि पशु कल्याण पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर अधिकारियों को प्रत्येक तहसील अथवा पंचायत समिति स्तर पर पशु कल्याण गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, एवं गौशालाओं में चेतना शिविर तथा गोष्ठियां एवं पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जन जागरण के माध्यम से पशु गाड़ियों में क्षमता से अधिक भार ढ़ोने से रोकने का प्रयास भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु कल्याण पखवाडे के दौरान सूचना मिलने पर मौके पर जाकर रोगी एवं घायल पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि पशु पखवाड़े के दौरान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तथा 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न पशु कल्याण आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पतंग बाजी के दौरान घायल पक्षियों के संरक्षण के लिए मकर संक्रान्ति के दिन प्रातः 7 बजे से सांय तक विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर उनकी तत्काल चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किये गये हैं। इसके अतिरिक्त पक्षियों को चोटिल होने से बचाने के लिए पतंगों में इस्तेमाल होने वाले घातक चाईनिज मांझे पर प्रतिबंध एवं प्रातः 10 बजे से पहले तथा सांय 4 बजे के बाद पतंगबाजी पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए है।

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन, 22 फरवरी तक जुड़ेंगे पात्र लोगांे के नाम


13 और 20 जनवरी को विशेष अभियान के तहत बीएलओ मतदान केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक जोड़ेंगे पात्र मतदाताओं के नाम

                बाड़मेर, 26 दिसंबर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है और उनका नाम मतदाता सूची नहीं है। वे सभी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकेंगे। पूर्व में पंजीकृत मतदाता भी आवश्यक संशोधन करवा सकते है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के संबंध मंे दावे एवं आपत्तियां 25 जनवरी तक मांगी गई है। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा अथवा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर 12 और 19 जनवरी, 2019 को पठन और सत्यापन किया जाएगा। उनके मुताबिक 13 और 20 जनवरी को विशेष अभियान के तहत बीएलओ मतदान केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं भुले। उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी तक आवेदन करने वाले मतदाता ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलांे के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 और 20 जनवरी तय की गई है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी से पूर्व किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेटाबेस को अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कन्ट्रोल टेबलस् को अपडेट करने एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी से पूर्व किया जाएगा। वहीं मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 22 फरवरी, 2019 को किया जाएगा।
नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए भरने होंगे अलग-अलग फॉर्म : मतदान की योग्यता रखने वाले ऐसे भारतीय नागरिक जो 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनको अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए प्रारुप 6 में आवेदन कर बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं, ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत करना होगा। एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवासरत मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।

टीम वर्क के साथ त्वरित गति से मिलेगी आमजन को राहत : गुप्ता


भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला

                बाड़मेर, 26 दिसंबर। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ टीम वर्क के जरिए आमजन की समस्याआंे का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभालने के बाद यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना निर्धारित समयावधि एवं अनुमानित लागत मंे पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा आमजन को बिजली,पानी, सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा मंे समन्वित प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि विधानसभा चुनाव की तरह शांतिपूर्वक ढ़ग से लोकसभा चुनाव करवाने के साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन टीम भावना से कार्य करते हुए बाड़मेर के बेहतरीन विकास की दिशा मंे कार्य करेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियांे के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि कल्याणकारी योजनाआंे पर मुख्य रूप से फोकस करने केेे साथ जिले मंे सूखे की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशांे के अनुरूप पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विविधत रूप से कार्यभार संभाला। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बाड़मेर जिले की प्रशासनिक संरचना एवं अन्य विविध पहलूआंे के बारे मंे अवगत कराया। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, निजी सहायक सुमेरसिंह शेखावत समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैंच के अधिकारी हिमांशु गुप्ता इससे पहले अजमेर नगर निगम मंे आयुक्त, अलवर यूआईटी सचिव, उपखंड अधिकारी धौलपुर के रूप मंे सेवाएं दे चुके हैं।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...