गुरुवार, 29 सितंबर 2022

राजस्व अधिकारियों की बैठक अब शनिवार को

बकाया राजस्व वादों एवं कामों की होगी विस्तृत समीक्षा

बाड़मेर, 29 सितम्बर। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 30 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 9ः30 बजे निर्धारित वीडियों कांफ्रेसिंग के समय में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन कर शनिवार एक अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में राजस्व संबंघी निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

बाड़मेर में 22 करोड़ की लागत से बनेगा नया टाउन हॉल, जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया निरीक्षण, दिए गुणवत्ता के निर्देश

बाड़मेर, 29 सितंबर। जिला मुख्यालय पर आगामी पच्चीस सालो की आवश्यकता के मद्देनजर नए टाउन हॉल का निर्माण किया जाएगा। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को 22 करोड़ की लागत वाले प्रस्तावित टाउन हॉल का निरीक्षण किया।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 22 करोड़ की लागत से बनने वाले टाउन हॉल का आदर्श स्टेडियम मे कार्य शुरू हुआ, जिसकी साईट का निरीक्षण गुरुवार को जिला कलेक्टर द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने एवं गुणवत्ता का विषय ध्यान रखने के निर्देश दिए।
-0-



जिला स्तरीय स्पर्धाओं की विधिवत शुरुआत

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेल

खेलकूद बिना समग्र विकास संभव नहीं - जैन
बाड़मेर, 29 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का गुरुवार को आगाज हुआ। गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में विधिवत रूप से खेलों का शुभारंभ किया।
    इस मौके पर गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ की औपचारिक घोषणा एवं मार्चपास्ट की सलामी ली तथा खिलाड़ियो को खेल भावना की शपथ दिलाई।
इस दौरान विधायक चौहटन पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सभापति दीपक माली एवं जिला कलक्टर लोक बंधु भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गोसेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक जैन ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना एवं सहयोग का माहौल बनेगा। उन्होने कहा कि इन खेलों से उत्सव जैसा वातावरण बना हैं क्योंकि इन खेलों में गांवों के हर आयु वर्ग के लोग एकजुट होकर उमंग एवं उत्साह से खेले एवं विभिन्न खेल देखकर लुत्फ उठाया। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी प्रतिभागीयों से आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ सभी खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होने खेलों के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ताकि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ उठा सके।
इस मौके पर विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि बड़े पैमाने पर खेलों के इस आयोजन से जिले में खेल कूद का नया माहौल बना एवं खिलाड़ियों में नए जोश एवं ऊर्जा का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल प्रोत्साहन की जरूरत है। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों के आयोजन से आपसी भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर मिला। उन्होने कहा कि ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के माध्यम से राज्य सरकार की जनहेतिषी नीतियों एवं योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमोें का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
  उन्होने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
    कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह, प्रधान महेंद्र जानी समेत जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी एवं अधिकारी मौजूद रहे।
-0-


























लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...