गुरुवार, 27 जून 2019

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा प्रारम्भ स्वास्थ्य-कर्मी बताएंगे परिवार कल्याण की बाते

 बाड़मेर 27-06-2019, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से विश्व जनसँख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाएगा | सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की इस अवसर पर विभाग की और से आज गुरूवार 27 जून से मोबिलाइजेसन पखवाड़ा शुरू किया गया | इस अवसर पर स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में एक मोबिलाइजेसन पखवाड़ा व जनसंख्या स्थिरता पखवाडा हेतु एक बैठक का आयोजन सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया | इस बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सत्ताराम भाखर, सहायक लेखाधिकारी रविन्द्र गुप्ता , डीपीएम सचिन भार्गव , युपीएम अरविन्द सांगवा , हेल्थ मेनेजर नरेन्द्र कुमार खत्री, डीएएम अनिल व्यास , डीएनओ मुकेश सिंघारिया, आरकेएसके समन्वयक उमेदा राम जाखड उपस्थित रहे | डॉ चौधरी ने बताया की मोबिलाइजेसन पखवाडा के तहत जिले के गाँव ढानियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा सहयोगनियों के द्वारा योग्य दम्पतियों से संपर्क व् चिन्हित कर उनको सिमित परिवार के लाभ बताए जाएंगे और परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों की जानकारी देते हुए उपयोग के लिए प्रेरित,विवाह की सही उम्र , विवाह के बाद कम से कम तीन साल का अन्तर रखे , प्रसवोत्तर एवं गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाए  , अन्तरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन , परिवार कल्याण में पुरुषों की सहभागिता पर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए |  विभाग की और से इस बार परिवार नियोजन में निभाये जिम्मेदारी , माँ और बच्चे के स्वास्थ्य की पुरी तैयारी अवधारणा पर आधारित गतिविधियों का आयोजन इस पखवाडे में किया जाएगा | डॉ चौधरी ने बताया की 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर हर चिकित्सा संस्थान पर परिवार कल्याण के शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए | अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सत्ताराम भाखर ने इस बैठक का संचालन किया | 11 जुलाई से शुरू हो रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दुसरे चरण के तहत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला व ब्लाक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन किया जाएगा | डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की बाड़मेर शहर में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का ओचक निरिक्षण किया गया और सख्त निर्देश दिए की किसी भी संस्थान पर लिंग परीक्षण  न किया जाए , नहीं तो पीसीएनडीटी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी |

सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय समारोह शनिवार को

बाड़मेर, 27 जून। सांख्यिकीयविद् प्रो. पीसी महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष की भांति 29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाया जाएगा।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि तेरहवें सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला स्तरीय समारोह शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि सांख्यिकी दिवस को मनाने का उद्धेश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो. पीसी महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता लाना तथा उन्हें प्रेरित करना है। उनके मुताबिक प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस पर एक विशेष विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाती है। तेरहवें सांख्यिकी दिवस के समारोह की कार्यशाला सतत् विकास के लक्ष्य-2030 विषय पर आधारित है। सांख्यिकी दिवस समारोह में जिले के सांख्यिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जिले के प्रशासनिक अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, सतत विकास के लक्ष्य की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति के सदस्य, अनुसंधानकर्ता, सांख्यिकी एवं अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, व्याख्याता एवं विद्यार्थी भाग लेगंे। गौड़ ने बताया कि समारोह में सांख्यिकी सेवा के सेवानिवृत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

जिला कलक्टर की केलनोर मंे रात्रि चौपाल आज

बाड़मेर, 27 जून। बीजराड़ कलस्टर की केलनोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता शुक्रवार को रात्रि चौपाल मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। रात्रि चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक

बाडमेर, 27 जून। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से संपर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, वहां कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी मोबाइल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध

बाडमेर, 27 जून। जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर भारत के अंदर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन इलाकांे मंे सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबंध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
इन गांवांे मंे आवाजाही पर रहेगी रोक: बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।
प्रतिबंधित समय: जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए संबंधित गांवांे मंे 2 किलोमीटर के क्षेत्र में प्रवेश एवं विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।
इनको रहेगी छूट: जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावी होगा।

विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 27 जून। 15वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नांे का पत्युत्तर भिजवाने के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा प्रश्न के संबंध मंे किसी भी तथ्य की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।
        जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर फैक्स 02982-221074 तथा ई-मेल egovbarmer@gmail.com एवं विशेष वाहक से भिजवाने के निर्देश दिए है। विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर प्रश्न प्राप्ति के 48 घंटांे के भीतर भिजवाने होंगे। आदेश के मुताबिक जिले के समस्त उपखंड अधिकारियांे को अपने-अपने कार्यालय मंे प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ उनसे संबंधित प्रश्नांे का प्रत्युतर जिला कार्यालय को समय पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत हो, बैठकें नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने पूर्व के बकाया विधानसभा प्रश्नों का जवाब तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए है। प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा विधानसभा प्रकोष्ठ जिला कार्यालय को प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नांे का उत्तर तत्काल तैयार कर राज्य सरकार को निर्धारित दिवस पर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
विधानसभा सत्रकाल के दौरान ऑवरआल इन्चार्ज अपर कलक्टर प्रशासन बाड़मेर होंगे, जिनके दूरभाष 02982-220007 है। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इधर, जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे चल रहे नियंत्रण कक्ष मंे प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति कार्मिकांे को पूर्व मंे चल रहे कार्याें के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से विधानसभा के द्वितीय सत्र से संबंधित सूचना एकत्रित करने, आदान-प्रदान करने का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है। तहसीलदा किशनलाल सोनी को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार बोहरा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के आल आवर इंचार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर रहेंगे।

बाड़मेर मंे 2.14 लाख किसानांे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मंे कराया पंजीयन

ई-मित्रांे पर आनलाइन पंजीयन करवाने वाले किसानांे को प्रति वर्ष मिलेंगे 6 हजार रूपए


बाड़मेर, 27 जून। बाड़मेर जिले मंे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 2 लाख 14 हजार किसानांे ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। किसानांे के ऑनलाइन पंजीयन करवाने की प्रक्रिया जारी है।  पंजीयन करवाने वाले किसानों के बैंक खातांे मंे प्रति वर्ष तीन किश्तांे मंे छह हजार रूपए जमा होंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध मंे जारी नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार अब दो हैक्टेयर से अधिक भूमि वाले काश्तकार भी योजना में पात्र होंगे। इसके लिए पात्र किसानांे को समीपवर्ती ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-मित्र पर आवेदन ऑनलाइन करवाने के लिए बैंक खाता डायरी, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जमा बंदी, खेत खाता संख्या साथ लेकर जानी होगी। उन्हांेने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिल रहा था, जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी। लेकिन अब केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हेक्टेयर तक राइडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत भूमिहीन को छोड़कर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। उन्हांेने बताया कि इस योजना से अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित करने के लिए उनके मोबाइल पर संदेश भी भिजवाया गया है। जिला कलक्ट गुप्ता ने समस्त उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं अधिकाधिक पात्र कृषकों से आवेदन करवाने के लिए समस्त पटवारियों, भू.अभिलेख निरीक्षकों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद करने के लिए निर्देशित किया है।
इनको नहीं मिलेगा फायदाः नई गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान एवं पूर्व मंत्री, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, महापौर तथा जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंशनर्स, बोर्ड, निगमों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए हैं, लेकिन मल्टी टास्क स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों को योजना का फायदा मिलेगा। वहीं आयकर दाता किसान भी योजना के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। 

बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के प्रभावी रोकथाम के निर्देश

बाड़मेर, 27 जून। बाड़मेर जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के प्रभावी रोकथाम तथा माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में सभी संभावित कदम उठाये जाने के निर्देशों के क्रम में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर गुप्ता ने जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में खनिज बजरी के अवैध खनन, निगर्मन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस थाना स्तर पर खान, वन, राजस्व, परिवहन एवं पुलिस विभाग के गठित विशेष जांच दल को संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जाकर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में खनिज बजरी के अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर गुप्ता ने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के संबंध में प्रभावी निगरानी के साथ इसकी रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करने तथा अवैध बजरी खनन के संवेदनशील क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी तरह खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध बजरी भण्डारण के स्थानों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अवैध जब्त बजरी को जब्ती के पश्चात् जसदेर धाम के पास जिला परिवहन अधिकारी की निगरानी में संग्रहित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पुलिस तथा खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध बजरी परिवहन के विरूद्ध पैनल्टी की कार्यवाही के पश्चात् इसकी सूचना जिला परिवहन अधिकारी को भी दे, ताकि ऑवरलोड परिवहन होने की स्थिति में उनके द्वारा भी कार्यवाही की जा सकें। उन्होने खनि अभियन्ता को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए गठित विशेष जांच दल की ओर से की गई कार्यवाही की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, खनि अभियंता पूर्णमल सिंगाडिया, एएमई माइनिंग जालोर सोहनलाल गुरू समेत विभिन्नद विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...