मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

जिला स्तरीय उद्योग समिति की बैठक स्थगित

 बाडमेर, 23 फरवरी। 25 फरवरी को निर्धारित जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी तथा जिला स्तरीय उद्योग विवाद एवं शिकायत निवारण तन्त्र समिति की बैठके स्थगित कर दी गई है।

संभागीय आयुक्त जोधपुर के 25 फरवरी को निर्धारित बाड़मेर जिले में भ्रमण, कार्यालयों के निरीक्षण कार्यक्रम तथा प्रभारी सचिव के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के मद्देनजर उक्त बैठके स्थगित की गई है। उक्त बैठकों की आगामी तिथि निर्धारित कर पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-

आधार नामांकन बढाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा

 बाड़मेर, 23 फरवरी। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने स्कूल शिक्षा, चिकित्सा, आंगनवाड़ी, महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय के साथ बच्चों के आधार नामांकन को बढाने के लिए संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने 0 से 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के कम आधार नामांकन को चिन्ताजनक बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसे प्राथमिक सूची में रखते हुए प्लान के साथ कार्य करें। उन्होेंने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये कि अस्पतालों में होने वाले संस्थागत प्रसव के दौरान ही शिशुओं का जन्म प्रमाण पत्र के साथ उनको आधार नामांकन के लिए जोड़ने की तैयारी आरम्भ करना सुनिश्चित किया जाए। आर्य ने बताया की आधार नामांकन में राज्य में 5-18 आयु वर्ग में 70 प्रतिशत एवं 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में शत् प्रतिशत की स्थिति रही है। उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त किया। आर्य ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक एवं सुपरवाइजर भी शिशुओं के आधार नामांकन की प्रक्रिया में गति ला सकते हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने कहा कि पिछले 8 माह कोविड महामारी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उनका आधार नामांकन के कार्य बंद रहे थे। इस कारण 0 से 5 वर्ष से कम आयु वर्ग की श्रेणी में आधार नामांकन कम हुए।
-0-

विभिन्न दुर्घटनाओं में पीड़ितों को इक्कीस लाख अस्सी हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 मुख्यमंत्री सहायता कोष


बाड़मेर, 23 फरवरी। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के घायल एवं मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 29 व्यक्तियों को कुल इक्कीस लाख अस्सी हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में बलदेव नगर बाड़मेर निवासी स्व. अशोक कुमार पुत्र मदनलाल भार्गव, वांकलपुरा निवासी स्व. श्रवणराम पुत्र आत्माराम मेघवाल, रामदेव मंदिर रामसर निवासी स्व. देवाराम पुत्र भलाराम जाट, हाफत नगर निवासी स्व. इस्माईल खां पुत्र नगोदर खां मुसलमान, झांफली खुर्द निवासी स्व. गुलाबदान पुत्र हरदान चारण, जियोणियों की ढाणी काश्मीर निवासी स्व. आईदानराम पुत्र सालुराम जाट, महेश नगर समदडी निवासी स्व. उस्मान खां पुत्र आलम खां मुसलमान, सांसी कालोनी बालोतरा निवासी स्व. नेमाराम पुत्र प्रभुराम मेघवाल, छोटा भोजारिया निवासी स्व. इरफान खां पुत्र अमीर खां मुसलमान, लखवारा निवासी स्व. डूंगराराम पुत्र रूपाराम सुथार, जोगियों की दड़ी बाडमेर निवासी स्व. अशोक कुमार पुत्र नाथुलाल माली, तलीया गिड़ा निवासी स्व. रावलराम पुत्र लुणाराम सोनी, भीलों का वास पचपदरा निवासी स्व. पदमाराम पुत्र खीमाराम भील, भीलों की ढाणी पचपदरा निवासी स्व. दिनेश पुत्र पारसमल भील, सांसी कालोनी बालोतरा निवासी स्व. सोनाराम पुत्र साउराम गवारिया, लखाणियों का वास शिव निवासी स्व. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र तुलछाराम माली, चकगुडा आलपुरा निवासी स्व. पीराराम पुत्र भूटाराम मेघवाल, लुखों की ढाणी सिणधरी निवासी स्व. केहराराम उर्फ केशराराम पुत्र मगाराम जाट, पनोणियों का तला होडू निवासी स्व. सताराम पुत्र बालाराम जाट तथा खेजडियाली समदडी निवासी स्व. मूलसिंह पुत्र तेजसिंह राजपुत की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार आंटा निवासी खेताराम पुत्र कुंभाराम रबारी, घंमडाराम पुत्र मानाराम रबारी, बबरी देवी पत्नी राणाराम रबारी, जगदीश पुत्र फुसाराम रबारी, झींमोदेवी पत्नी स्व. नगाराम रबारी, राणाराम पुत्र देवाराम रबारी, मूली देवी पत्नी प्रागाराम रबारी, इन्दिरा कालोनी बाडमेर निवासी मदनलाल पुत्र पुरखाराम कुमावत तथा कपूरडी निवासी भगाराम पुत्र पूराराम जाट के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन हेतु क्लस्टर कमेटी की कार्यशाला आयोजित

 बाड़मेर, 23 फरवरी। कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिये एपीडा भारत सरकार द्वारा घोषित कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन हेतु प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा गठित क्लस्टर कमेटी की बैठक एपीडा भारत सरकार सहायक प्रबन्धक मानप्रकाश विजय की अध्यक्षता में आत्मा सभागार भवन कृषि विभाग में आयोजित हुई। बैठक में एपीडा भारत सरकार से प्राप्त क्लस्टर जिसमें बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर जिले में कृषि निर्यात के तहत चयनित दो फसलों जीरा एवं ईसबगोल तथा बाड़मेर जिले के लिए चयनित फसल अनार के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

कार्यशाला में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रशासक ताराचन्द मीणा ने अवगत कराया कि राज्य सरकार की योजना राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत कृषक अथवा उनके समुहों को कृषि आधारित उद्योग लगाने पर 50 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम 1 करोड़ रूपये की सीमा तक तथा व्यापारी को 25 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम 50 लाख रूपये की सीमा तक देय है। उन्होने बताया कि उक्त योजना के तहत 5 प्रतिशत ब्याज का एवं 1 रूपये प्रति इकाई विद्युत व्यय का अनुदान देय है। इसके अतिरिक्त नाबार्ड द्वारा कृषि अवसंरचना कोष के तहत आधारभुत सुविधा विकसित करने पर तीन प्रतिशत ब्याज की छूट का प्रावधान है। उन्होंने उपस्थित प्रगतिशील कृषकों, कृषक उत्पादन संगठनो, निर्यातकों एवं प्रतिनिधी व्यापार मण्डल को उक्त योजना के तहत कृषि प्रसंस्करण सम्बन्धी उद्योग लगाने के लिए उक्त योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान मीणा ने प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पीएमएफएमई की जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान में कार्यरत एवं उद्योग विभाग में उद्यम के रूप में पंजीकृत समस्त सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के विस्तार एवं उन्नयन पर परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपयें तक का अनुदान देय है। साथ ही सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों का एक जिला एक उत्पाद नीति के अन्तर्गत बाड़मेर जिले के लिए चयनित फसल अनार के नवीन उद्योग लगाने पर उक्तानुसार सब्सिडी देय है।
बैठक में उक्त फसलों के भण्डारण प्रसंस्करण को बढ़ावा देने, विपणन एवं निर्यात हेतु सुविधाएं विकसित करने, निर्यात योग्य गुणवत्ता युक्त उत्पाद हेतु उच्च श्रेणी के बीजो की उपलब्धता, कृषक उत्पाद संगठनों को इस प्रक्रिया से जोड़ने, जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने एवं प्रमाणीकरण तथा उक्त फसलों के अनुसंधान पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही फसलों के उत्पादन में कीटनाशी दवाईयों एवं रसायनिक खाद का उपयोग न्यूनतम एवं आवश्यकतानुसार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार उपयोग करने एवं उच्च गुणवतायुक्त उत्पादन में आ रही समस्याओं ो निराकरण करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में निदेशक फसलोत्तर प्रबंधन विपणन बोर्ड, जयपुर एम.एल. गुप्ता द्वारा उक्त फसलो के निर्यात की प्रक्रिया एवं जैविक उत्पादन करने तथा उच्च गुणवता की लैब के विकास हेतु अनुदान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में उप निदेशक उद्यान विभाग किशोरीलाल वर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सांगाराम देवासी, वीरचन्द वडेरा, हंसराज कोटडिया, किसान भाई, आई.टी.सी., नेड- स्पाईसेज, ओलाम, एवीटी, वेल्यु इनग्रेडियंट आदि के प्रतिनिधी, एफपीओं प्रतिनिधि ने भाग लिया। कृषि उपज मण्डी सचिव सुरेश कुमार मंगल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पगारिया ने किया ।
-0-

निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रत्याहरित

 बाड़मेर, 23 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव हेतु निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम प्रत्याहरित कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव हेतु पूर्व में निर्धारित निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से आयोग द्वारा तुरन्त प्रभाव से प्रत्याहरित/निरस्त किया गया है। उप चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली के नवीन पुनरीक्षण कार्यक्रम से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...