मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

बालोतरा में मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज

बाडमेर, 26 फरवरी। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बुधवार 27 फरवरी को राजस्थान वित्त निगम परिसर खेड रोड रीको कार्यालय के पास बालोतरा में प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक मेगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान वित्त निगम जोधपुर द्वितीय शाखा के शाखा प्रबन्धक एच.आर. नवल ने बताया कि शिविर में बाडमेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना, गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी ऋण योजनाओ ंकी जानकारी के अलावा युवा उद्यमियों को राजस्थान सरकार की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही शिविर में ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने के अलावा पूर्व में स्वीकृत ऋणों का वितरण तथा मूल्यांकन भी करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वितीय सुविधा प्रदान करने हेतु विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। मेगा शिविर में जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

जिला स्तरीय किसान मेला 28 को

          बाडमेर, 26 फरवरी। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय किसान मेला गुरूवार 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र दांता (बाडमेर) में आयोजित किया जाएगा। 
          कृषि उप निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कृषकों के ज्ञानवर्धन एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु उक्त मेले में प्रदर्शनी आयोजन करवाने का अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी आयोजन हेतु टेन्ट एवं फर्नीचर की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा की जाएगी।

दीपदान के जरिए दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

-मतोत्सव-मत का अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन दीपदान का आयोजन

बाड़मेर, 26 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह के दूसरे दिन दीपदान के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। तीसरे दिन बुधवार को वोट बारात का आयोजन होगा।
जिला मुख्यालय पर विवेकानंद सर्किल के समीप के समीप स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा, उपखंड अधिकारी नीरज के निर्देशन मंे दीपदान के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान दीपकांे के जरिए मतोत्सव-2019 प्रदर्शित कर आमजन को मतदाता सूचियांे मंे नाम जुड़वाने एवं किसी तरह के संशोधन की जरूरत होने पर आगामी 2 एवं 3 मार्च को मतदान केन्द्रांे पर आयोजित होने वाले विशेष अभियान के दौरान निर्धारित आवेदन जमा करवाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान मनरेगा लोकपाल राधेगोविन्द कल्ला , परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम, प्रधानाचार्य महेश दादाणी,चन्द्रशेखर पुरोहित समेत कई विभागीय कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि 27 फरवरी को वोटर बारात, 28 फरवरी को महिला मंच, 1 मार्च को साईकिल रैली, 2 मार्च दिव्यांगों की ट्राई साईकिल रैली तथा 3 मार्च को मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 से पूर्व मतदान केन्द्रों पर 2 एवं 3 मार्च को विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता हैं। उन्हांेने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन के उपरांत भी लोकसभा आम चुनाव के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निरन्तर अद्यतन करने की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन की सुविधाएं पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध रहेगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...