शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

विद्यार्थियांे ने जाना सेना का इतिहास, शहीद योद्वाआंे को अर्पित किए श्रद्वासुमन


विद्यार्थियांे को सेना को प्रोफेशन के रूप मंे अपनाने का आहवान

                बाडमेर, 17 फरवरी। बोगरा बिग्रेड के तत्वावधान मंे शनिवार को जालीपा सैन्य स्टेशन मंे आयोजित सर्दन स्टार इंफो कैम्पेन सूचना अभियान के दौरान विभिन्न विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने सेना के इतिहास को जाना। इस दौरान शहीद योद्वाआंे को श्रद्वासुमन अर्पित करने के साथ भारतीय सेना मंे शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।
                कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह जालीपा सैनिक प्रेक्षाग्रह में आयोजित हुआ। जहॉ बोगरा ब्रिगेड के कमाण्डर ब्रिगेडियर डी एस बजाज ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।  इस दौरान ब्रिगेडिर बजाज ने कर्तव्य के पथ पर स्थानिय युवाओं द्वारा किये गये विलक्षण योगदान की सराहना की और विद्यार्थियों को इस आदर्ष प्रोफेषन ऑफ आर्म्स मे करियर नही बल्कि प्रोफेषन के रूप में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।  इस दौरान माडर्न स्कूल, सेंटपाल स्कूल, महाराजा मेट्रिक्स स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, डिजनी डे इंटरनेशनल स्कूल, मल्लीनाथ सैकंडरी स्कूल एवं एमवीसी स्कूल के विद्यार्थियांे ने भारतीय सेना की संस्कृति, विरासत, परंपराआंे और सदाचार के जीवत प्रदर्शन को देखा। यह सूचना अभियान सेना में भाग लेने की विभिन्न प्रविषिष्टियों पर व्याख्यान से लेकर, भारतीय सेना के उपकरणों के प्रर्दषन तक अनेक कार्यक्रमों का मिश्रण था।  विद्यार्थियों ने ब्रिगेड गैलेरी के अपने दौरे में सेना के प्रचुर सदाचार और मिलिट्री परम्पराओं को जाना, जो ब्रिगेेड के प्रारम्भ काल और ऑपरेषनस से भी पुरावषेषों का विलक्षण संग्रह है जिनमें ब्रिगेड ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि, विभिन्न संगठनांे के पदाधिकारियों, षिक्षकों और विद्यार्थियों ने वार मैमोरियल में आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में बोगरा ब्रिगेड के षहीद योद्धाओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन बोगरा एम्फिथियेटर मे विषेष रूप से आयोजित ऑर्केस्ट्रेटेड प्रकाष एवं ध्वनि शो में ब्रिगेड के भव्य एवं यषस्वी इतिहास के शानदान प्रर्दषन के साथ हुआ। अतिथि समूह सर्दन स्टान सूचना अभियान में आयोजित सभी कार्यक्रमों में भारतीय सेना के शानदार प्रदर्षन से सम्मोहित रह गए। कार्यक्रम में तीन गैर सैनिक पदाधिकारियों और बाडमेर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के षिक्षकों ओर 328 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही स्थानीय युवाओं को सेना ज्वाईन करने के लिए अपने उद्देष्य में काफी सफल रहां

प्रदेश का चमकता हुआ सूरज बनकर उभरेगा बाड़मेर - मुख्यमंत्री


तारातरा मठ में संत समागम में शामिल हुईं मुख्यमंत्री

                बाड़मेर, 17 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि बाड़मेर जिला शीघ्र ही प्रदेश का चमकता हुआ सूरज बनकर उभरेगा और अपनी चमक पूरे राजस्थान पर बिखेरेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में होने वाले सौर ऊर्जा, गैस और तेल के उत्पादन और यहां लगने वाली रिफाइनरी से पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी।
                श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर जिले के तारातरा मठ धाम में श्री मोहनपुरी जी महाराज की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मोहनपुरी जी महाराज एक वचनसिद्ध योगीराज थे। उन्होंने अध्यात्म के साथ-साथ गौ सेवा और परोपकार के कार्यों को आगे बढ़ाया।
                मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी गौ सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इस बार बजट में निराश्रित गौवंश की देखभाल के लिए हर जिले में एक नंदी गौशाला को 50 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की गई है। वहीं रजिस्टर्ड गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को पशु आहार के लिए तीन महीने की सहायता को दोगुना कर छह महीना किया जा रहा है। साथ ही 25 बीघा और इससे अधिक भूमि पर संचालित गौशालाओं में 100 घनमीटर या इससे अधिक क्षमता के बायोगैस प्लांट पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
                श्रीमती राजे ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश का हर धार्मिक स्थल एक पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से 200 मंदिरों को भव्य बनाने और वहां सुविधाएं विकसित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार साल में धार्मिक पर्यटन को लगातार सुविधामय बनाया है और करीब 32 हजार तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज, रेल तथा बसों के माध्यम से निशुल्क तीर्थ यात्राएं करवायी हैं।
                इससे पहले मुख्यमंत्री ने जैतपुरी जी और मोहनपुरी जी महाराज की समाधि पर शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। उन्होंने मठ धाम स्थित नारायणपुरी, विजयपुरी, श्यामपुरी, इन्द्रपुरी, अम्बेपुरी, तेजपुरी, धर्मपुरी और वागपुरी जी की समाधि के भी दर्शन किए। उन्होंने यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के साथ प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना के लिए आहुतियां दी। तारातरा मठ में महंत प्रतापपुरी जी ने उन्हें जैतपुरी जी द्वारा स्थापित धाम के बारे में जानकारी दी।
                श्रीमती राजे ने इस दौरान शहीद धर्माराम के परिवार का सम्मान किया। उन्हांेने शहीद की बेटी से उसकी शिक्षा के बारे मंे जानकारी ली और शहीद धर्माराम की वीरांगना एवं उनकी माता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
                इस अवसर पर बड़ी संख्या में संतजन, राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री शम्भूसिंह खेतासर, जेडीए जोधपुर चेयरमैन प्रो. महेन्द्रसिंह राठौड, राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, संसदीय सचिव श्री लादूराम विश्नोई, विधायक श्री तरूणराय कागा, श्री हमीरसिंह, श्री कैलाश चौधरी, श्री छोटूसिंह भाटी, श्री जोगाराम पटेल, यूआईटी चेयरमैन डॉ. प्रियंका चौधरी,पूर्व विधायक श्री कानसिंह कोटडी, श्री हरीसिंह सोढा, जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।














लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...