शनिवार, 26 मई 2018

राजस्व लोक अदालत अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाएं: नकाते


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बावड़ी मंे रात्रि चौपाल के दौरान सुनी समस्याएं

                बाड़मेर, 26 मई। ग्रामीण राजस्व लोक अदालत अभियान का अधिकाधिक फायदा उठाएं। सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने के साथ आपसी सहमति से राजस्व मामलांे का निस्तारण करवाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बावड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ई मित्र प्लस मशीन और इससे ग्रामीणों को प्राप्त होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। उन्हांेने ग्रामीणांे से न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरांे में सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणांे ने चिकित्सक का पद रिक्त होने संबंधित समस्या से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि आगामी कुछ दिनांे मंे चिकित्सक की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्हांेने मेघवालांे की बस्ती मंे पानी की समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए।  इस दौरान ग्रामीणांे को सरपंच ने टांके निर्माण की स्वीकृति शीघ्र ही जारी करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अंत मंे चौहटन उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।



मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 40 लाख के कार्याें के लिए एमओयू


                बाड़मेर, 26 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत केयर्न आयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड बाड़मेर जिले मंे 40 लाख के जल संरक्षण कार्य करवाएगी। इसको लेकर शनिवार को जिला परिषद कार्यालय मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं केयर्न के प्रतिनिधि के रूप मंे निशांत कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
                मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत इन कार्याें की कार्यकारी एजेंसी जलग्रहण विभाग होगा। इसमंे तालाब जीर्णाेद्वार, खड़ीन निर्माण एवं बाड़ी लगाने के कार्य किए जाएंगे। इससे पहले केयर्न आयल एंड गैस मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे बायफ संस्था के साथ 57 लाख रूपए का एमओयू पहले से हस्ताक्षर कर चुका है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण मंे केयर्न आयल एंड गैस की ओर से कुल 97 लाख रूपए का सहयोग किया जाएगा। इस दौरान कम्यूनिटी डवलपमंेट आफिसर निशांत कुमार, प्रबंधक भानूप्रतापसिंह एवं निशांत कुमार उपस्थित रहे।



अन्नपूर्णा रसोई आमजन के लिए वरदान साबित होगी : चौधरी


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत

                बाड़मेर, 26 मई। अन्नपूर्णा रसोई योजना आमजन के लिए वरदान साबित होगी। इसकी शुरूआत के साथ बाड़मेर के इतिहास मंे नया पृष्ठ जुड़ गया है। इसके जरिए राज्य सरकार ने आमजन को तोहफा दिया है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत के अवसर पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
                राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई वैन के माध्यम से 5 रूपए मंे नाश्ता एवं 8 रूपए मंे पौष्टिक भोजन मिलेगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों, रिक्शे वालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों, जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्यान में रखकर उनकी सेहत के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत की है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर के विकास की कड़ी मंे अत्याधुनिक शौचालय एवं सार्वजनिक श्मशान घाट मंे विकास कार्याें की शुरूआत की गई है। राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा मंे वृहद स्तर पर प्रयास कर रही है। इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाआंे को रिवाल्विंग फंड की राशि वितरण की गई है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृहद स्तर पर शौचालयांे का निर्माण हुआ है। राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
                सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना के जरिए राज्य सरकार ने अनूठी पहल की है। इसका आमजन को फायदा मिलेगा। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार ने चार वर्ष की अवधि मंे बेहतरीन कार्य किए है। बाड़मेर जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 3 लाख 80 हजार विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है। उन्हांेने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के साथ अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने की बात कही। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। पानी, सड़क एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना मंे वृहद स्तर पर आवास निर्माण कराया जा रहा है। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे शौचालय निर्माण से विशेषकर महिलाआंे को खासी राहत मिलने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर शहर के विकास के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी बजट घोषणा के तहत अन्नपूर्णा रसोई वैन की शुरूआत से शहर के विभिन्न स्थानांे पर आमजन को अच्छी क्वालिटी का नाश्ता एवं भोजन मिल सकेगा। उन्हांेने कहा कि यह अन्नपूर्णा रसोई वैन राजकीय चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, गांधी चौक, सिणधरी चौराहे एवं चौहटन चौराहे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर मंे खड़ी रहेगी। उन्हांेने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना की क्रियान्विति के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि समय-समय पर इसकी गुणवत्ता की जांच करें। ताकि आमजन को नियमित रूप से अच्छा नाश्ता एवं भोजन मिल सके। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत मंे नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल ने अतिथियांे का स्वागत करते हुए अन्नपूर्णा रसोई योजना के बारे मंे जानकारी दी। समारोह मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहांे को सम्मानित करने के साथ अतिथियांे ने रिवाल्विंग फंड के चैक वितरित किए।
                इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने छह अन्नपूर्णा रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्हांेने रसोई वैन मंे नाश्ता भी किया। इससे पहले राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी एवं अन्य अतिथियांे ने शौचालय निर्माण एवं श्मशान विकास कार्याें का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़, मदन चांडक, रतनलाल बोहरा, दिलीप पालीवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा रसोई योजना की विशेषताएं : इस रसोई वैन में लाभार्थियों के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन उपलब्ध होगा। नाश्ता मात्र 5 रुपए में मिलेगा। नाश्ता में पोहा, सेवइयाँ, इडली साँभर, लापसी, ज्वार खिचड़ा, बाजरा खिचड़ा, गेहूं खिचड़ा आदि मिलेंगे। इसी तरह भोजन की थाली मंे भोजन सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है। भोजन के रूप में दोपहर में दाल-चावल, गेहूं का चूरमा, मक्का का नमकीन खीचड़ा, रोटी का उपमा, दाल- ढ़ोकली, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-ढ़ोकली, ज्वार का नमकीन खीचड़ा, गेहूं का मीठा खीचड़ा इत्यादि शामिल हैं। इस योजना मंे रात्रि भोजन में भी प्रति थाली मात्र 8 रुपए में उपलब्ध होगी, जिसमें सामग्री की मात्रा 450 ग्राम है। इसमंे दाल-ढ़ोकली, बिरयानी, ज्वार की मीठी खिचड़ी, चावल का नमकीन खीचड़ा, कढ़ी-चावल, मक्के का नमकीन खीचड़ा, बेसन गट्टा पुलाव, बाजरे का मीठा खीचड़ा, दाल-चावल, गेहूं का चूरमा इत्यादि उपलब्ध रहेगा।











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...