शनिवार, 5 जनवरी 2019

शिक्षक निष्ठा से करावे शिक्षण- देदवाल

बाड़मेर, 05 जनवरी। समाज ने अपनी धरोहर शिक्षकों को सौंपी है जिसको निष्ठा से शिक्षण करवाते हुए उनमें शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कारिक एवं नैतिक गुणों का ज्ञान करवाने हेतू  शिक्षक पूर्ण निष्ठा ने पर्यासरत रहे। तरूण विद्या मंदिर में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित दस दिवसीय इंडेक्शन प्रशिक्षण शिविर में नवनियुक्तों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कन्हैयालाल देदवाल ने यह बात कही।
शिविर में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमालसिंह ने अपने उद्बोधन में विभाग की विभिन्न गतिविधियों के बारें में जानकारी दी ओर दस दिवसीय शिविर में रहकर नवाचारों से रूबरू होने की बात कही।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए समाज में शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हूए कहा कि एक बालक का प्रथम गुरू माता-पिता तथा लौकिक गुरू शिक्षक होता है। इस तरह आदर्श समाज निर्माण में माता-पिता की तरह ही शिक्षक का दायित्व भी महत्वपूर्ण होता है तथा शिक्षक ही देश के भावी कर्णधार है। 
सन्दर्भ व्यक्ति खेताराम सेजु ने शिक्षकों के प्रशिक्षण की मंशा के बारे में जानकारी देते बताया कि प्रशिक्षण से शिक्षकों के लीडरशिप, विद्यालय मेनेजमेन्ट के गुणों का विकास होगा।
शिविर व्यवस्थापक दीपक ठक्कर ने शिविर की व्यवस्थाओं और प्रशिक्षण के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान शिविर सह व्यवस्थापक देवेन्द्र अवस्थी, सवाईसिंह, नरेन्द्र कुमार चौधरी एवं केआरपी गोपसिंह, मोहनसिंह, चुन्नीलाल, प्रेम व्यास, जगदीश कुमार, गणपतलाल, सुरेश कुमार आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन घमण्डाराम कडवासरा द्वारा किया गया।  

जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 को

बाड़मेर, 05 जनवरी। आमजन की समस्याओं के समाधान एवं परिवेदनाएं सुनने के लिए 10 जनवरी को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कालुराम ने बताया कि आम जन की समस्या के समाधान व परिवेदनाओं की सुनवाई 10 जनवरी कोे प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में की जाएगी। उन्होने बताया कि इसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखों के अंतिमीकरण के संबंध मंे बैठक सोमवार को


                बाड़मेर, 05 जनवरी। विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत चुनाव लड़ने वाले अभ्यथिर्यो की ओर से निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखो का अंतिमीकरण कर प्रस्तुत करने से पूर्व उनसे संबंधित लेखा समाधान बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल मंे होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उक्त बैठक में व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल सहित चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी, अभिकर्ता उपस्थित रहेगें। इस दौरान निर्वाचन व्यय से संबंधित अन्तिम लेखे प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पर विचार विमर्श करते हुए समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिवस के भीतर अपने लेखे जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने अनिवार्य है। इन लेखांे के साथ निर्वाचन से संबंधित व्यय के लिए खोले गये बैंक खाते का विवरण एवं शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना आवश्यक है।

विकास योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग को जिला प्रभारी मंत्री नियुक्त

बाड़मेर, 05 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिलों में विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन, समन्वय एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिलावार प्रभारी मंत्री नियुक्त किए हैं। प्रभारी मंत्रियों की इन नियुक्तियों से विकास कार्यों को ओर गति मिलेगी तथा प्रदेश में गुड गवर्नेंस का उद्देश्य साकार हो सकेगा।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार बी.डी. कल्ला को जैसलमेर एवं बाड़मेर,शांति कुमार धारीवाल को जयपुर, परसादीलाल मीणा को झुंझुनूं, मास्टर भंवरलाल मेघवाल को उदयपुर, लालचंद कटारिया को पाली तथा जोधपुर, रघु शर्मा को सीकर, प्रमोद जैन भाया को अजमेर तथा  विश्वेन्द्र सिंह को करौली और धौलपुर का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। इसी तरह हरीश चौधरी को दौसा, रमेशचंद मीणा को झालावाड़ और बारां, उदयलाल आंजना को राजसमंद, प्रतापसिंह खाचरियावास को कोटा एवं बूंदी, शाले मोहम्मद को चित्तौड़गढ़ तथा प्रतापगढ़, गोविंद सिंह डोटासरा को श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़, श्रीमती ममता भूपेश को अलवर, अर्जुन सिंह बामनिया को भीलवाड़ा, भंवर सिंह भाटी को जालोर और सिरोही, सुखराम विश्नोई को नागौर, अशोक चांदना को भरतपुर, टीकाराम जूली को टोंक एवं सवाई माधोपुर,  भजनलाल जाटव को बीकानेर, राजेन्द्र सिंह यादव को बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर तथा डॉ. सुभाष गर्ग को चूरू जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है।

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 20 जनवरी तक चलेगा काम मांगों विशेष अभियान

बाड़मेर, 05 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नवीन जॉब कार्ड जारी करने, जारी जॉब कार्ड का सत्यापन के लिए 20 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम मुख्यालय पर काम मांगों का विशेष अभियान के रूप में दो दिवसीय रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। 
       जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रोजगार दिवस के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत फार्म नंबर 6 उपलब्ध कराने के साथ उसकी दिनांकित रसीद भी आवश्यक रूप से आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि वंचित ग्रामीण परिवार जो अकुशल कार्य करने के इच्छुक है को नवीन जॉब कार्ड जारी किए जाएंगे। दो दिवसीय शिविर के पश्चात प्रत्येक गुरूवार को नियमित रूप से रोजगार दिवस मनाया जाना सुनिश्चित करने एवं रोजगार दिवस की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होेंने बताया कि किसी भी स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में कौताही पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि विशेष शिविरों के दौरान श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित अधिकारों की जानकारी देने, रोजगार के इच्छुक परिवारों को फार्म नं. 6 भरवाकर रसीद प्रदान करने श्रमिकों के जॉबकार्ड पंजीकरण, संशोधन एवं अपडेशन करने, प्राप्त शिकायतों को निस्तारण, प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों पर नागरिक सूचना बोर्ड लगाने, योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सहित श्रमिक कल्याण मण्डल की ओर संचालित शुभ शक्ति योजना, कौशल विकास योजना, भविष्य सुरक्षा योजना, हिताधिकारी सामान्य एवं दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने के दशा में सहायता योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अनेक श्रमिकों के हितार्थ जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। 

मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष के हो चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं

बाड़मेर, 05 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को सूचना केन्द्र मंे मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। गुप्ता ने फोटो प्रदर्शनी मंे लगाए गए विभिन्न पैनलों का अवलोकन करते हुए इसको आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने की दिशा में सराहनीय पहल बताया। 
     जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। उन्हांेने 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष के हो चुके युवाआंे से अपना नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाने की अपील की। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 17 पैनलस् के जरिए प्रदर्शित किए गए चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। यह दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी रविवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, राजेश्वरी चौधरी, बाबूलाल संखलेचा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
लोकतंत्र के विविध रंगों से सजी मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनीः लोकतंत्र के शुरूआती दौर से मौजूदा सफर के विविध आयामांे को दर्शाती मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी आमजन के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र है। भारत निर्वाचन आयोग की 25 जनवरी 1950 को हुई स्थापना के साथ शुरू हुआ सफर विभिन्न परिस्थितियांे से गुजरा। मतदान के लिए मत पत्र पर ठप्पे से इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन के जरिए वोटिग की प्रक्रिया किसी अजूबे से कम नहीं रही। जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे लगी फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध रंगांे को दिखाया गया है। फोटो प्रदर्शनी मंे मतदाता बनने की योग्यता, तरीके, बूथ लेवल अधिकारी के दायित्व, पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कर्तव्य,मतदान प्रक्रिया, मत पत्रांे के मुद्रण, चुनावी प्रचार समेत विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। इसमंे बताया गया है कि 1950 के दौरान चुनाव प्रचार, मतदान एवं मतगणना किस तरह से होती थी। मौजूदा दौर मंे इसमंे क्या बदलाव आया। मतदाता फोटो प्रदर्शनी मंे मतदान दलांे की रवानगी, मत पत्रांे के मुद्रण, पंडित जवाहर लाल नेहरू की चुनावी सभा, तत्कालीन राज्यपाल ओ.पी.मल्होत्रा के मतदान करते हुए, श्रीमती गायत्री देवी के नामांकन दाखिले, तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, तत्कालीन राज्यपाल एस.के.सिंह का मतदान करते हुए, मतदान से पूर्व अमिट स्याही के इस्तेमाल, मजबूत लोकतंत्र के लिए निःशक्तजनांे द्वारा मतदान करने, उंट गाड़ी एवं टेªक्टरांे के जरिए मतदान स्थलांे पर पहुंचने, गुलाबी नगरी मंे चुनावी अभियान, विदेशी दलांे के लोकतंत्र के उत्सव के निरीक्षण, मतदान की प्रक्रिया, 1967 एवं 1977 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की मतगणना, रूझान तथा परिणाम को दर्शाने वाली तस्वीरांे के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है।
क्या है मतदाता बनने की योग्यता: मतदाता बनने के लिए भारत के नागरिक के साथ आयु पुनरीक्षण वर्ष की 1 जनवरी को 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक का संबंधित भाग, क्षेत्र मंे मामूली तौर पर निवासरत होना चाहिए। मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए बूथ लेवल अधिकारी के पास आवेदन किया जा सकता है। बीएलओ से मतदाता पहचान पत्र बनवाने, मतदाता सूची से जानकारी के लिए भी संपर्क किया जा सकता है।
मतदाता सूची बेवसाइट पर उपलब्ध: सभी निर्वाचन क्षेत्रांे की भागवार मतदाता सूची निर्वाचन विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध है। इस बारे मंे फोटो प्रदर्शनी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।
कैसे बनाए पहचान पत्र: पहचान पत्र बनाने के लिए प्रपत्र-6 मंे रंगीन फोटो लगाकर संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवेदन की जांच करने के बाद उसके सही पाए जाने पर मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने के साथ पहचान पत्र जारी करेगा। यह पहचान पत्र बीएलओ के जरिए वितरित कराए जाएगा। मतदाता फोटो पत्र गुम अथवा नष्ट होने की स्थिति मंे डुप्लीकेट पहचान पत्र 25 रूपए जमा करवाकर फोटोग्राफी शिविर स्थल पर संबंधित व्यक्ति फोटो खिंचवाकर प्राप्त कर सकता है।


प्रभावी मोनेटरिंग के साथ अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करेंः गुप्ता

- प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे कम से कम एक सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश।

         बाड़मेर, 05 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को नियमित रूप से प्रभावी मोनेटरिंग के साथ अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे एक से कम एक सामुदायिक कार्य आवश्यक रूप से प्रारंभ किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सबको रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। उन्हांेने स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास अधिकारी ग्राम पंचायत वार विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा करें। मनरेगा मंे अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित किया जाए। कोई भी ऐसी ग्राम पंचायत ऐसी नहीं रहनी चाहिए, जहां पर कार्य प्रारंभ नहीं हो। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियांे से ग्राम पंचायतवार स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्याें की विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्याें को पूर्ण करवाने के लिए प्राथमिकता से मस्टररोल जारी किए जाए। उन्हांेने बकाया कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र पहुंचने पर तत्काल समायोजन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने विकास अधिकारियांे के पास आने वाले शिकायतांे का त्वरित निस्तारण करने के लिए कहा। इससे पहले जिला कलक्टर गुप्ता ने बैठक मंे उपस्थित कार्मिकांे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बेहतरीन कार्य करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने काम मांगो अभियान के विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिकांे को नियोजित करने के लिए तुरंत मस्टररोल जारी किए जाए। उन्हांेने कहा कि अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए। उन्हांेने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, गुरू गोलवलकर समेत विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई ने जीयो टेगिंग के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, लेखाधिकारी ताराचंद चौहान,सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम समेत विभिन्न पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...